आधार कार्ड के इस नियम के बारे में नहीं जानते होंगे आप, दो बार गलती के बाद कभी नहीं कर पाएंगे सुधार
UIDAI ने ट्वीट कर दी जानकारी, आज ही जांच लें अपना आधार

देश के लोगों को एक यूनिक आईडेंटिफिकेशन के लिए आधार नंबर जारी किया जाता है ।

जिसमे लोगों की बायोमेट्रिक्स और व्यक्तिगत जानकारी होती है। आधार सेवा प्रदाता यानी की

भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) आधार नंबर धारकों को अपने आधार डाटा में बदलाव की अनुमति देता है।

लेकिन कई जानकारियां ऐसी हैं जिनमें एक या दो बार गलती के बाद बदलाव नहीं हो सकता है।

आज हम आपको ऐसी ही कई गलतियों की जानकारियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनमें बार-बार बदलाव संभव नहीं है।

जन्मतिथि में बार-बार बदलाव नहीं

आधार कार्ड बनवाते समय आवेदक को अपनी जन्मतिथि के बारे में भी जानकारी देनी होती है।

कई बार भूलवश या किसी अन्य कारणों से आधार डाटा में
जन्मतिथि गलत हो जाती है। आप इसे एक बार ठीक करवा सकते हैं। लेकिन इसके बाद भी जन्मतिथि में कोई गड़बड़ हो जाती है

तो इसे दोबारा ठीक नहीं
कराया जा सकता है। यानी आधार कार्ड बनवाते समय और दोबारा बदलाव कराते समय जन्मतिथि में कोई गड़बड़ हो जाती है

तो आप इसे ठीक नहीं करा सकते हैं।
इस संबंध में UIDAI ने ट्वीट करके भी जानकारी दी है। UIDAI ने कहा है कि कोई भी आधार धारक वैध दस्तावेजों के

साथ आधार सेंटर पर जाकर जन्मतिथि में
केवल एक बार बदलाव करवा सकता है। UIDAI का कहना है कि आधार में दर्ज जन्मतिथि और सही जन्मतिथि में तीन

साल से ज्यादा का अंतर नहीं होना चाहिए।
यदि ऐसा पाया जाता है तो जन्मतिथि में बदलाव का आवेदन रद्द कर दिया जाएगा। इसके बाद आधार के

रीजनल ऑफिस में ही फैसला लिया जाएगा।

नहीं बदलवा सकते है Adhaar में Gender

कई बार देखने में आता है की पुरुष के आधार कार्ड में महिला Female और महिला के आधार कार्ड

पर Male लिखा होता है किन्तु ऐसी स्थिति में भी आधार कार्ड
धारक जन्मतिथि यानी Date Of Birth की तरह gender में भी केवल एक बार adhaar Correction करवा सकते है

यदि इसके बाद इन जानकारियों में कोई बदलाव
है तो आपको आधार के Rigional ऑफिस में जा के आवेदन करना होगा हालाँकि, Gender Correction के लिए

आपको किसी भी प्रकार के दस्तावेज की जरुरत नहीं है

आपके नजदीकी रीजनल ऑफिस की जानकारी कैसे परपत करे

इनमे कर सकते है कई बार Correction

1- UIDAI ADHAAR धारको को पते में बादलाव के लिए कई मौके देता है यानी की जैसे हि आपका आवशीय पता बदलता है

तो आप आधार में इसे अपडेट करा सकते है
2- Mobile Number Update In adhaar card कई बार मोबाइल खोने या अनय कारणों से आपका नंबर बदल जाता है

ऐसे में आप अपने आधार में मोबाइल नंबर को कितनी बार भी Update करा सकते है
3 -Email Id Update in Adhaar यदि किसी कारणवश आपका ईमेल आईडी ब्लाक हो जाता है तो आप अपने आधार में

अपना Email id correction करवा के अपना Email Id भो बदलवा सकते है

Online Adhaar Correction के लिए आवेदन कैसे करे

अगर आपका आधार कार्ड खो गया है और मोबाइल No नहीं रजिस्टर है तो कैसे प्रिंट करे