IIBF Certificate Exam Apply Online 2024

IIBF Certificate Exam Apply Online 2024: अब CSC Center या Bank Mini Branch यानी CSP खोलने के लिए IIBF Certificate Exam के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है! तो आपको इसके लिए अब IIBF Training पूरी करनी होगी! अगर आप भी CSP या CSC Center खोलना चाहते है! तो आप IIBF Certificate के प्राप्त करने के लिए किस प्रकार से ट्रेनिंग पूरी करके आवेदन कर सर्टिफिकेट प्राप्त कर सकते है! आप सभी को यहाँ पर बताने वाले है! IIBF Exam देने से पहले आपको जो IIBF Training देनी होगी! वह ट्रेनिंग ऑनलाइन ही होगी! आप घर बैठे ही IIBF Training कर Exam पास करके IIBF Certificate प्राप्त कर सकते है!

IIBF Certificate Exam Apply Online 2024, IIBF Exam Apply Online New Process 2024

IIBF Exam Apply Online New Process 2024

अगर आप भी IIBF Certificate प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन अप्लाई करना चाहते है! तो आप सभी किस प्रकार से IIBF Certificate के लिए किस प्रकार से आवेदन करना है! उसका प्रोसेस आप सभी को यहाँ पर बताने वाले है! IIBF Certificate के लिए कितनी फीस व आवेदन प्रक्रिया क्या है! Iibf certificate exam apply online 2024 last date,Iibf certificate exam apply online 2024 date आप सभी को बताने वाले है! जिससे आप सभी बड़ी ही आसानी से IIBF Certificate Exam के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर IIBF Certificate प्राप्त कर सकते है!

Documents For IIBF Certificate Exam Apply Online

अगर आप IIBF Certificate के लिए ऑनलाइन अप्लाई करना चाहते है! तो आप सभी के लिए यह आवश्यक डाक्यूमेंट्स होने चाहिए!

  • आधार कार्ड
  • ईमेल आईडी
  • Valid Mobile Number
  • Passport Size Photo
  • Id Proof
  • शैक्षणिक प्रमाण पत्र

IIBF Certificate Exam Apply Online Fee

आप अगर Basic IIBF Certificate प्राप्त करना चाहते है! तब आपको 2124 रूपये का भुगतान करना होगा! और Advance IIBF Certificate के लिए आपको 3186 रूपये का भुगतान करना होगा!

Capture

How To Register For IIBF Training Program

  • सबसे पहले इस Official Website https://niesbud.nic.in/IIBF/index.html पर जाना होगा!
  • अपनी जरूरत के हिसाब से अब आपको NIESBUD-IIBF Training Programme Calendar से IIBF BC Basic Certificate Programme Calendar या IIBF BC Advance Certificate Program Calendar के Link पर Click करें!
  • इसके बाद आपके सामने कुछ IIBF BC Training Institute की List खुलकर आ जाएगी!
  • जहाँ Training Institute के लिए Sheet खाली हो! उस Institute पर Click कर आपको Registration करना होगा!
  • Registration कर आपको IIBF Training Fees भुगतान करना होगा!
  • अब आपको एक रेफरेंस आईडी मिलेगी! अब 2 दिन के अंदर आपको Email पर Zoom Meeting का Time and Date की जानकारी दी जाएगी!
  • आपको इस Time and Date पर IIBF Training पूरी करनी है!
  • अधिक जानकारी के लिए 7011164241, 8700622362 इन Numbers पर संपर्क कर सकते है!
  • Training कम्पलीट होने के बाद आपको IIBF Training Id/IIBF Registration Number प्राप्त हो जाएगा!
  • इस Registration Number से आप CSC Portal या Digital Seva Portal से IIBF Exam Certificate के लिए आवेदन कर सकते है!

IIBF Certificate Exam Apply Online 2024

जब आप IIBF Training पूरी कर लेते है! Training पूरी करने के बाद आपको नजदीकी CSC Center में जाकर IIBF Exam के लिए आवेदन करना होता है!

  • सबसे पहले Digital Seva Portal पर Login करें!
  • अब Dashboard में Search Box में जाकर IIBF Examination Fees सर्च करना होगा!
  • इसके बाद अब CSC Vle को Center Code और Password डालना होगा!
  • अब इसके बाद आपके सामने Dashboard खुलकर आ जाएगा!
  • आवेदन कर्ता से Basic या Advance जो भी Training प्राप्त की है! इस आधार पर उस Course पर क्लिक करना होगा!
  • इसके बाद अब Training Id या Registration Number डालकर Get Data पर Click करना होगा!
  • अब IIBF Examination Registered Fees का भुगतान करने के लिए Vle को Digital Seva Portal का Id Password डालना है!
  • भुगतान करने के लिए CSC Vle को अपने Wallet का Password डालकर Submit करना है!
  • भुगतान होते ही Payment रिसीवड जनरेट हो जाएगी!
  • अब आवेदक का Admit Card With Membership Number उसके मेल पर भेज दिया जाएगा!
  • जिसके बाद आवेदक को Exam Center पर जाकर उसी दिन और समय के अनुसार IIBF Exam देना है!
  • इस प्रकार से आप सभी बड़ी ही आसानी से IIBF Certificate प्राप्त कर सकते है!

यह भी देखें: https://vlesociety.com/ayushman-bharat-yojana-list-me-naam-kaise-dekhe/