इस पोस्ट में क्या है?
Investor Awareness Program CSC
दोस्तों अगर आप एक CSC Vle है! और अपने गाँव के लोगो को अपना पैसा सही तरीके से Manage करने, बचत करने , व फ्राड Scheme से सतर्क रहने की ट्रेनिंग देना चाहते है! तो आप सभी के लिए एक बहुत अच्छा मौका है! आप CSC Investor Awareness Program के माध्यम से अपने गाँव के लोगो को अपने पैसे को व्यवस्थित करने व Saving की Skills सिखा सकते है! और ये सब सिखाने के लिए आपको बहुत ज्यादा साजो सामान की जरुरत नहीं है! आप 20-30 लोगो को एक साथ अपने कंप्यूटर या Laptop के माध्यम से Video दिखा के भी यह Training करवा सकते है! और प्रत्येक ट्रेनिंग की फोटो व ज्वाइन करने वाले लोगो की जानकारी पोर्टल पर दर्ज कर! 1500 रूपये प्रति Session Payment भी उठा सकते है!
Selection Of Participants (किसको ट्रेनिंग करवानी है)
इस प्रोजेक्ट के भीतर निम्नलिखित ग्रुप के लोगो को टारगेट किया गया है!
- Rural Citizens (ग्रामीण नागरिक)
- महिलाये
- किसान
- Marginalized Section
State Covered
- Assam
- Bihar
- Haryana
- Jharkhand
- Madhya Pradesh
- Odisha
- Rajasthan
- Uttar Pradesh
- West Bengal
- Check Other States from Official Website – https://www.iepfportal.in/states
Vle Registration Process For Investor Awareness Program (IAP) CSC
इस प्रोजेक्ट के भीतर प्रत्येकजिले में विधान सभा क्षेत्रो के हिसाब से Gram panchayat Wise Target Allot होता है! जिसके बाद उस क्षेत्र के सम्बंधित Vle को यह काम दिया जाता है! आप इस प्रोजेक्ट में काम करने के लिए अपने जिले के CSC District Manager से संपर्क कर आपके जिले में Investor Awareness Program CSC के टारगेट के विषय में पूछ सकते है!
IAP Portal Link: Click here
Vle Eligibility Criteria
- बैंक मित्र / CSC Rap Agent के रूप में कार्यरत CSC Vle को वरीयता मिलेगी
- पिछले कुछ महीनो में Digital Seva Portal पर किये गए अधिकतम Transaction के हिसाब से वरीयता
- या इस तरह के किसी और प्रोजेक्ट में काम कर चुके CSC Vle को इस प्रोजेक्ट को Allot करने में वरीयता मिलेगी!
Important Links
महत्वपूर्ण: CSC Vle Free Coco-Cola Refrigerator Apply process
300+ Cv and Bank Application Format Download Link: Click Here
CSC Banner Poster Download link: Click Here
VLE Apply kasa kar sakta ha yes service ka lya , Apply karna ka kya process h