PM Kusum Nalkup Yojana 2020
Kusum Solar Pump Yojana, PM Kusum Nalkup Yojana 2020 Online Registration / Solar Pumps Setup Application Form | Kusum Yojana Solar Pump Scheme | Up Solar Pump Nalkup Yojana: भारत सरकार द्वारा किसानो को आत्म निर्भर व पानी की समस्या से मुक्ति दिलाने के उद्देश्य से Pm Kusum Solar Nalkup Yojana के जरिये डिजेल पेट्रोल की जगह Solar Energy को अपनाने के लिए प्रोत्साहित कर रही है! Central Government के महत्वकांक्षी योजना Pradhan Mantri Kisan Energy Surksha survey maha abhiyan ( PM KUSUM) के लिए Registration Process कई राज्यों में प्रारंभ हो चुकी है! जिसका मुख्य उद्देश्य 90% अनुदान के साथ किसानो को सोलर पंप प्रदान करना है! यदि आप भी प्रधान मंत्री कुसुम सोलर पंप योजना 2020 का लाभ उठाना चाहते है! तो आप निचे बताये गए तरीके से इस योजना का लाभ उठा सकते है!

प्रधान मंत्री कुसुम योजना का उद्देश्य / Objective of Pm Kusum Yojana
- Pm Kusum Yojana का मुख्य उद्देश्य किसानो की पानी से जुडी समस्याओ का समाधान
- किसानो को छुट पर सोलर पंप मुहैया करवाना
- सोलर पंप / सौर उर्जा को अपना कर ईधन की बचत
- किसानो को डीजल पेट्रोल की जगह सौर उर्जा को अपनाने हेतु प्रोत्साहन
- आत्म निर्भर भारत के सपने को साकार कर
- किसानो की आय में वृद्धि
- पेट्रोल डीजल पंप का सोलर पंप में परिवर्तन
- Solar Pump के उपयोग के बाद बची Electricity का क्रय, विक्रय
How to Apply For Kusum Solar Pump Yojana 2020
प्रधान मंत्री कुसुम सोलर पंप योजना की Official Website Open हो चुकी है! और सरकार द्वारा किसानो को PM Kusum Solar Pump Yojana 2020 के लिए Online Application Form Submit करने का अनुरोध किया है! हालाँकि आप चाहे तो अपने राज्य के नजदीकी कृषि विभाग के कार्यालय से भी इस योजना की जानकारी प्राप्त कर इसका लाभ उठा सकते है!
UP Kusum Solar Pump Nalkup Yojana 2020
वैसे तो पी एम कुसुम सोलर पंप योजना का क्रियान्वन देश के लगभग प्रत्येक राज्य में किया जा रहा है! किन्तु Uttar Pradesh, Rajasthan, Madhya Pradesh आदि में इसका कार्य बहुत जोरो से चल रहा है! इसके आलावा इस साल के अंत तक देश के लगभग 20 लाख किसानो को इस योजन का लाभ दिए जाने का लक्ष्य लेकर! सरकार द्वारा किसान को सोलर पंप लगवाने पर 90% तक अनुदान सिये जाने का वडा करती है! जिससे किसानो की पानी से जुडी समस्याओ का समाधान निकला जायेगा! और शेष बिजली को खरीद कर उनकी आय में वृद्धि की जाएगी!
PM Kusum Yojana 2020 की विशेषताए
- सरकार ने किसानो के लिए 27.5 लाख सौर उर्जा जल पंप वितरित करने का लक्ष्य रखा है!
- 17.5 लाख सोलर पंप को दूरस्थ किसानो की सिचाई की जरुरतो के लिए सहायता Off-grid बनाया जायेगा
- किसान बिजली बेच कर रूपये कमाने के लिए अपनी जरूरत के बाद बची सौर उर्जा से उत्पन्न बिजली Off-grid बेच सकते है! जिसके लिए उन्हें 60,000 रूपये प्रति एकड़ / वर्ष दिए जायेंगे
- 10 लाख पंप उन स्थानों पर लगाये जायेंगे जहाँ मौजूदा समय में सोराईजेशन के साथ ग्रिड उपलब्ध है
- ग्रामीण क्षेत्रो में 2 MW क्षमता तक के ग्रिड से जुड़े सौर उर्जा संयंत्र लगाये जायेंगे!
यह भी पढ़े: PM Kisan Samman Nidhi Yojana 2020
Kusum Solar Pump Yojana 2020 Online Registration Application form Submission
- सबसे पहले Pm Kusum Yojana 2020 की Official Website पर जाए
- अथवा www.mnre.gov.in पर क्लिक करे
- अपना नाम अपता मोबाइल नंबर व ईमेल आईडी दर्ज करे
- Solar Megawatt व State and District का चयन करे
- फॉर्म के सबमिट करने पर आपके मोबाइल पर एक SMS प्राप्त होगा
- आपका आवेदन फॉर्म सबमिट हुआ
- इसके आगे की प्रक्रिया के लिए बैंक ड्राफ्ट के साथ अपने जिले के कृषि कार्यालय में संपर्क करे!
How to Apply for pm Solar Pump Scheme through CSC
मौजूदा समय में उपरोक्त वेबसाइट पर CSC Login की व्यवस्था नहीं है! अतः आप सभी CSC Vle अपने राज्य की सम्बंधित कृषि विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट अथवा Pm Kusum Solar Pump Yojana पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है!
Offline Application For Pm Kusum Yojana from Krishi Vibhag Office
प्रधान मंत्री कुसुम योजना के ऑनलाइन आवेदन में परेशानी आने पर आप अपने जिले के नजदीकी कृषि विभाग कार्यालय में संपर्क कर सकते है! और इस योजना का लाभ लेने के लिए बैंक ड्राफ्ट की कॉपी के साथ आवेदन कर सकते है!
Subsidy Structure in Pm Solar Pump Scheme
Central Government | 60% of the total cost as Subsidy |
---|---|
Bank | 30% of the total Cost as Loans to Farmers |
Farmers | 10% of the Total Cost |
Eligibility Criteria For Pm Kusum Yojana 2020
- आवेदक एक किसान होना चाहिए
- आवेदक किसान का एक वैध आधार कार्ड होना चाहिए
- किसान का बैंक में खाता होना चाहिए
Documents Required For Kusum Solar Pump Yojana 2020
- Aadhaar Card
- Bank Account
- Land Record Copy
Solar Pump Yojana Helpline Number
प्रधान मंत्री कुसुम सोलर पंप योजना की वेबसाइट काम न करने अथवा योजना का लाभ लेने में परेशानी आने पर भारत सरकार के मंत्रालय की अधिकारिक वेबसाइट https://mnre.gov.in/ पर विजित कर सकते है! अथवा 011-2436-0707, 011-2436-0404 (Toll Free: 1800-180-3333) पर काल करे!
PM Kusum Yojana Registration करवा रही फर्जी वेबसाइट से सावधान, सरकार ने कहा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन ही नहीं होता
दोस्तों आजकल इन्टरनेट के समय में सरकार की तमाम लाभकारी योजनाओ का लाभ जनता तक पहुचाने के लिए ऑनलाइन आवेदन की सेवा उपलब्ध करायी जाती है! किन्तु योजना के नाम पर लोगो के डाटा के साथ खिलवाड़ करने वाले लोगो की भी कमी नहीं है! ऐसे में इन सब से निपटने और ज्यादा से ज्यादा लोगो को लाभान्वित करने के उद्देश्य से सरकार ने इस योजना का लाभ जनता तक पहुचने के लिए ! जिम्मेदारी राज्य सरकारों व कृषि विभाग के कार्यालय आदि को सौपी है! अतः आप इस योजना में ऑनलाइन आवेदन के लिए आप अपने नजदीकी कृषि विभाग के कार्यालय अथवा अपने राज्य सरकार की कृषि विभाग की वेबसाइट पर विजिट करे!
Kusum Solar Pump Yojana में कैसे मिलेगा लाभ
- Pm Kusum Yojana केन्द्र सरकार की Ministry of New and Renewable Energy की ही योजना है! किन्तु इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर इस योजना के बारे में पूरी जानकारी तो दी है किन्तु ऑनलाइन आवेदन का कोई लिंक नहीं है!
- इस योजना का नाम Pradhan Mantri Kisan Urja Suraksha evam uthhan Mahabhiyan (PM KUSUM) है! इस योजना के भीतर सोलर पंप लगाये जाते है!
- व पुराने पम्पो को सोलर उर्जा से जोड़ा जाता है
- इस योजा के भीतर लोगो को लाभ पहुचाने के लिए हर राज्य में एक एजेंसी को अधिकृत किया गया है!
- आवेदक को इस योजना का लाभ लेने के लिए अपने राज्य की एजेंसी से ही संपर्क करना होता है!
- सरकार की आधिकारिक वेबसाइट से पता चलता है ! की इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन नहीं होता है!
प्रधान मंत्री कुसुम योजना की फर्जी वेबसाइट से हो सकता है आपकी जानकारी से खिलवाड़
10 July 2020 को सरकार की तरफ से एक बयां जारी इया गया था! जिसमे स्पस्ट बताया गया था की PM Kusum Yojana के तहत सरकार Online Application नहीं करवाती है! और इस बयान के भीतर चल रही दो फर्जी वेबसाइट का भी जिक्र है! जो Kusum-yojana.co.in व Onlinekusumyojana.co.in है! व साथ ही यह भी बताया गया की इन वेबसाइट के जरिये लोगो का डाटा के साथ खिलवाड़ हो सकता है! अतः इन से सावधान रखने की जरुरत है!
Very good scheme for farmers producers organisation in India for local irrigation system I am also a farmer retired engineer in Ayodhya district Uttar Pradesh will apply for the above-mentioned works and tell my company Kamdhenu aawadh for the scheme to whatever way to spreading knowledge for organic food products processing and packaging plant in Ayodhya district Uttar Pradesh being established by MoU with Uttar Pradesh India govt any Kisan sabha wants to JV partnership with local business development in organic food products welcome spmishra tel 9313895887
This project can apply for Assam
how to apply please give link or share
good article