MKSY Mukhyamantri Kanya Sumangla Yojana Last Date

Kanya Sumangla Yojana Last Date, को उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री ने अपने अंतरिम बजट में MKSY – Mukhya Mantri Kanya Sumangla Yojana Last date को स्टार्ट करने का फैसला लिया था, इस योजना की कुल लगत 4 लाख 79 हजार 701 करोड़ व 10 लाख रूपये है, हमारे समाज की बेटियों के उज्जवल भविष्य के सपने को साकार करने के लिए मुख्य मंत्री कन्या सुमंगला योजना (Kanya Sumangla Yojana Last Date) बहुत अच्छी योजना है l

इस योजना के अनुसार अब एक परिवार की दो बेटियों को कन्या सुमंगला योजना 2019 का लाभ दिया जायेगा, कन्या सुमंगला योजना के ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है, इस योजना के भीतर सरकार लाभार्थियों के बैंक खाते में सीधे Direct Benifit Transfer के जरिये पैसे ट्रान्सफर किये जायेंगे

Important: मुख्य मंत्री कन्या सुमगला योजना की ऑफिसियल वेबसाइट: https://mksy.up.gov.in है अधिक जानकारी हेतु निचे दिए विडियो को वाच करे अथवा पढना जारी रखे

मुख्य मंत्री कन्या सुमंगला योजना, उत्तर प्रदेश

Mukhya mantri Kanya Sumangla yojana सिर्फ उत्तर प्रदेश की लडकियों के लिए शुरू की गयी हैl इस योजना का कुल बजट लगभग 1200 करोड़ रूपये है l कन्या सुमंगला योजना (Kanya Sumangla Yojana Up) के तहत बेटी के जन्म होने से लेकर उसकी पढाई तक का खर्चा सरकार द्वारा चुकाया जायेगा और इसके आलावा बेटियों को आत्म निर्भर बनाने के लिए अन्य आर्थिक सहायता भी दी जायेगी l

कन्या सुमंगला योजना का मुखु उद्देश्य बेटियों को आत्म निर्भर बनाना है ताकि वे बड़े होकर अपने बल बूते पर अपना भविष्य बेहतर बना सके l

इस योजना के तहत सरकार द्वारा बेटियों के जन्म से लेकर उसकी ग्रेजुएशन की पढ़ाई तक 15 हजार रूपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी l

योजना में सरकार द्वारा इसकी पात्रता में कुछ बदलाव किये गए है जिसका विवरण हमने इस पोस्ट में अपडेट कर दिया हैl

Mukhya Mantri Kanya Sumangla Yojana में नए बदलाव

  1. कन्या सुमंगला योजना में पात्र परिवार की सालाना आय 1.80 लाख से बढ़ा कर 3 लाख कर दी गयी है
  2. नए नियमो के अनुसार हर माह 25000 रूपये तक की कमाई वाले परिवार इसमें लाभ ले सकेंगे
  3. लाभार्थी को पैसे Direct Benifit Transfer (PFMS) के मध्यम से सीधे बैंक खाते में डाले जायेंगे
  4. बेटी के आवश्यक होने पर पैसे माता या आश्रित के बैंक खाते में भेजे जायेंगे
  5. बेटी के बालिग होने पर पैसे उसके खाते में भेजे जायेंगे
  6. माता के न होने पर पैसे पिता के खाते में आएंगे

How to Apply Kanya Sumangla Yojana Online

कन्या सुमंगला योजना में ऑनलाइन आवेदन की जानकारी के लिए दिए गए विडियो को वाच करे या पढ़ना जारी रखे

कन्या सुमगला योजना 2019

मुख्य मंत्री कन्या सुमंगला योजना (Mukhya Mantri kanya Sumangla Yojan) को 6 चरणों में विभाजित किया गया है –

1st Stage:- जिस बच्ची का जन्म 01/04/2019 या उसके बाद जन्म लिया होगा उसे पहले चरण में 2000 रूपये मिलेंगे l

2nd Stage:- इस श्रेणी में वे बालिकाए आती है जिनका जन्म 01/04/2018 के पहले नहीं हुआ होगा और उनका टीकाकरण 01/04/2018 से 01/04/2019 के मध्य में हुआ हो

3rd Stage:- वे लडकिय जिन्होंने वर्तमान शैक्षिक सत्र में पहली कक्षा में प्रवेश लिया हो, उनको 2000 रूपये से सम्मानित किया जायेगा l

4th Stage:- वर्तमान शैक्षिक सत्र में Class 6th में प्रवेश लेने पर बालिका को 2000 दिए जायेंगे

5th Stage:- वर्तमान शैक्षिक सत्र में Class-9 में प्रवेश लेने पर बालिका को 3000 रूपये दिए जायेंगे

Last and Final Stage:- जिन लडकियों ने 10th, 12th पास करके वर्तमान में शैक्षिक सत्र में स्नातक डिग्री में दाखिला लिया हो या कम से कम 2 साल के डिप्लोमा कोर्स में प्रवेश लिया हो

MukhyaMantri Kanya Sumangla Yojana के तहत सरकार द्वारा 5000 रूपये दिये जायेंगे

नोट:- 1 April 2019 या इसके बाद जन्मी बेटियों को कन्या सुमगला योजना की लाभार्थी होंगी / जन्म से लेकर स्नातक में प्रवेश लेने तक सरकार द्वारा 15000 रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी l

kanya sumangla yojana last date

Scheme Name:- Kanya Sumangla Yojan, U.P.

बजट:- 1200 करोड़

लाभार्थी कौन:- 01/04/2019 या इसके बाद जन्मी बेटिया

उद्देश्य:- बेटियों को आर्थिक सहायता देकर उनका भविष्य बेहतर बनाना

 कन्या सुमंगला योजना के लाभ / Benifits of Kanya Sumangla Yojana

  1. बेटियों का उज्जवल भविष्य
  2. बेटियों को आत्म निर्भर बनाने हेतु आर्थिक मदद
  3. भ्रूण हत्या की घटनाओं में कमी
  4. लड़के लडकियों में भेदभाव का खत्मा
  5. महिलाओ के प्रति समाज में सोच को बदलना
  6. लडकियों की पढाई हेतु खर्च सरकार द्वारा वाहन किया जाना
  7. बेटी के जन्म से पढाई तक के खर्च में सरकारी सहयता

Documents for kanya sumangla Yojana / कन्या सुमंगला योजना दस्तावेज

  1. माता व पिता दोनों का आधार कार्ड अथवा पहचान पत्र, राशन कार्ड, टेलीफोन बिल आदि
  2. जन्म प्रमाण पत्र
  3. बैंक खाते की फोटो कॉपी
  4. परिवार की वार्षिक आय के सम्बन्ध में सपथ स्व प्रमाणित घोषणा पत्र
  5. 10 रूपये के Stamp paper पर शपथ पत्र
  6. एफिडेविट प्रमाण पत्र
  7. आवेदन के साथ माता पिटा व बेटी के साथ एक Family Photo
  8. माता / पिता व बेटी की आधार की फोटो कॉपी भी लगवाना अनिवार्य है
  9. बेटी का नवीनतम फोटो आवेदन के साथ लगाना होगा

Form kanya Sumangla Yojana Pdf 2019

kanya sumangla yojana pdf form

आवेदन फार्म डाउनलोड:- Link 1

Download pdf vle society

Kanya Sumagla Yojana Eligibility / कन्या सुमंगला योजना हेतु योग्यता

  1. लड़की के 18 वर्ष पूरे हो जायेंगे तभी उसकी शादी की राशि मिलेगी l
  2. उत्तर प्रदेश के निवासी ही कन्या सुमंगला योजना Kanya Sumangla Yojana के लाभार्थी होंगी
  3. किसी परिवार में दो लडकिय होने पर वह दोनों लडकिय कन्या सुमगला योजना की लाभार्थी होंगी
  4. यदि परिवार जुड़वाँ बेटिया जन्म लेती है तो वे बेटिया इस योजना की पात्र होंगी
  5. किसी परिवार में यदि 3 लडकिया होंगी तो वह परिवार इस योजना हेतु पात्र नहीं होंगी
  6. माना यदि किसी महिला को पहले प्रसव में लड़की का जन्म होता है और दुसरे प्रसव में दो जुड़वाँ लडकियों का जन्म होती है तो उस परिवार को इस योजना में पात्र मानते हुए तीनो लडकियों को कन्या सुमंगला योजना का लाभ दिया जायेगा
  7. यदि किसी परिवार ने कोई बेटी गोद ली है तो बेटी और अपनी संतानों को मिलकर 2 बेटियों तक का लाभ ही परिवार को दिया जायेगा
  8. किसी परिवार में 1 से अधिक लाभार्थी होने पर जब दूसरी बेटी का आवेदन फॉर्म भरा जायेगा तो पहले से पंजीकृत बेटी की कन्या सुमंगला पहचान या पंजीकरण संख्या नंबर का विवरण करना होगा जिस से Family Id ज्जारी की जा सके
  9. आवेदन के वक्त आवेदक को एक PERMANENT WORKING MOBILE नंबर भी देना होगा जिस पर विभाग द्वारा सम्बंधित पंजीकरण संख्या या Registration Id भेजी जाएगी l
  10. फॉर्म के साथ संलग्न प्रारूप पर सपथ पात्र 10 रूपये के स्टाम्प पेपर पर स्वप्रमाणित इंक सिग्नेचर के साथ देना अनिवार्य है

Kanya Sumangla Yojana Last date

उत्तर प्रदेश कन्या सुमंगला योजना 2019 के पंजीकरण के लिए विभाग की तरफ से अभी तक किसी भी लास्ट डेट की घोषणा नहीं की है, हमें सरकार की तरफ से ऑफिसियल जानकारी मिलते ही हम आपको इसके विषय में सूचित करेंगे आप योजना सम्बन्धी नवीनतम जानकारी हेतु आप इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते है