PM Kisan की 16th किस्त
दोस्तों अगर आप एक किसान है या आपके परिवार में किसी को PM Kisan की 16th किस्त आती है! तो ऐसे में आप सभी के लिए PM Kisan 16th Installment किस्त को लेकर एक बड़ा अपडेट है! क्योंकि 28 फ़रवरी को PM Kisan की 16th किस्त किसानों के खाते में आने वाली है! और इस बार महाराष्ट्र के यवतमाल से किसानों के खाते में 2000 या 3000 कितने रुपये आने वाले है! आज हम आपको बताने वाले है!
2000 या 3000 कितनी आयेगी PM Kisan की 16th किस्त
PM Kisan योजना के भीतर देश के सभी किसानों को 2000 रुपये की तीन किस्तों में 6000 रुपये वार्षिक प्राप्त होते है! किंतु मध्य प्रदेश जैसे राज्यो में राज्य सरकार द्वारा भी केंद्र सरकार द्वारा दिये जा रहे 6000 रुपये के साथ राज्य सरकार की तरफ़ से भी 6000 रुपये यानी की किसानों को कुल 12000 दिये जाते है! जिसमें अभी अंतरिम बजट के बाद किसानों को 3000 रुपये की बढ़ोतरी की गई है! किंतु यह बढ़ोतरी अभी मध्य प्रदेश के किसानों के लिए ही मान्य है! बाक़ी राज्य के किसानों को पूर्व की भाँति ही 2000 रुपये की PM Kisan की 16th उनके खाते में प्राप्त होगी!
Leave A Comment