PM Vishwakarma Yojana

PM Vishwakarma Candidate GP Approval through CSC: माननीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में PM Vishwakarma Yojana की शुरुवात दिनांक 17 Sep 2023 को अपने हाँथो से और उपकरणों से काम करने वाले कारीगरों और शिल्पकारों को ट्रेनिंग और फाइनेंसियल सपोर्ट देने के उद्देश्य से की गई थी!

इस योजना में लगभग 18 व्यवसाय में शामिल कारीगरों व शिल्पकारों जैसे लोहार, बढ़ाई, कुम्हार, राजमिस्त्री, नाई , माला निर्माता , धोबी , दर्जी आदि को शामिल किया गया है! जिनको उनके व्यवसाय से संबंधित सरकारी ट्रेनिंग व 15000 रुपये की औज़ार , व 2 लाख रुपये तक का बिज़नेस लोन आदि की व्यवस्था की गई है!

यह भी पढ़े: PM Vishwakarma Yojana Training Through CSC

PM Vishwakarma Yojana GP Candidate Approval

पी एम विश्वकर्मा योजना का लाभ सही लोगो को मिले इसके लिए इस योजना में कई स्तरीय वेरिफिकेशन रखा गया है! जिस्म CSC VLE द्वारा PM Vishwakarma Yojana registration के बाद संबंधित Gram Panchayat Pradhan या वार्ड मेम्बर द्वारा उसके ग्राम पंचायत से आवेदन करने वाले आवेदकों के आवेदन का वेरिफिकेशन कर! उनकी ट्रेनिंग व आगे का लाभ दिलाने के लिए आवेदन को ऊपर की कमेटी को रिकमेंड करेगा! ग्राम प्रधान का लॉगिन बनाने की ज़िम्मेदारी भी CSC VLE भाइयो को दी गई है!

CSC VLE Gram Panchayat Login कैसे बनाये!

Roles of CSC VLE in Pm Vishwakarma Scheme.

PM विश्वकर्मा स्कीम के भीतर बिजली को तीन मुख्य जिम्मेदारियां दी गई है जोकि निम्नलिखित है!

  1. रजिस्ट्रेशन
  2. इस पंचायत आन बोर्डिंग ऐंड अवेयरनेस
  3. ट्रेनिंग मोबालाइज़ेशन

PM Vishwakarma Vle Commission

CSC VLE भाइयो को दी गई ज़िम्मेदारियों के आधार पर उनको तीन स्टेज पर कमीशन प्राप्त होगा! लेकिन यह कमिशन कैंडिडेट के अप्रूवल यानी की सही कैंडिडेट के पंजीकरण पर ही मिलेगा उसको पंचायत से अप्रूवल व ट्रेनिंग मिल जाएगा!

  1. रजिस्ट्रेशन – Aproxx 64 Rupees
  2. इस पंचायत आन बोर्डिंग ऐंड अवेयरनेस – Aproxx 64 Rupees
  3. ट्रेनिंग मोबालाइज़ेशन- Aproxx 64 Rupees

Important Links

PM Vishwakarma Official Portal: https://pmvishwakarma.gov.in/

अधिक जानकारी के लिए नीचे दिये गये वीडियो को वॉच करे अथवा पढ़ना जारी रखे!