Rashtriya Parivarik Labh Yojana UP, parivarik labh yojana, rastriya parivarik labh yojna, parivarik labh yojana up, rastriya parivarik labh yojana status, rashtriya parivarik labh yojna 2019, rashtriya pariwar sahayta yojna! rashtriya parivarik laabh yojna, how to apply rashtriya parivarik labh yojna, uttar pradesh rashtyriya paarivarik laabh yojna! samajkalyan parivarik labh, rastriy parivarik laabh yoajana kya hai, CSC parivarik labh Apply 2020, parivarik labh yojana csc उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना ऑनलाइन आवेदन, राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना की पात्रता, राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना

Rashtriya Parivarik Labh Yojana 2020

दोस्तों आपको जानकर ख़ुशी होगी की हाल ही में सरकार ने Rashtriya Parivarik Labh Yojana 2020 की शुरुवात की है! उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना का मुख्य उद्देश्य ऐसे परिवारों की आर्थिक मदद/ सहायता करना है! जिनके परिवार में केवल परिवार का मुखिया यानी एक ही व्यक्ति कमाने वाला हो! और किन्ही कारण-वश जैसे की- बीमारी, दुर्घटना, या अन्य किसी वजह से उनकी मृत्यु (Death) हो गयी हो! तो उनके परिवार को मुवावाजे के तौर पर सरकारी सहायता राशि की एक मुश्त क़िस्त दी जाती है!

Rashtriya Parivarik Labh Yojana UP / राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना 

दोस्तों राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना 2020 का उद्देश्य यही है की यदि किसी परिवार में केवल एक ही व्यक्ति यानी की उस घर का मुखिया ही अकेला कमाने वाला व्यक्ति है! और यदि उसी व्यक्ति की किसी दुर्घटना / बीमारी या किसी कारण से मृत्यु हो जाती है! तो उसके परिवार का बुरा हाल हो जाता है! क्यूंकि जब घर में कोई कमाने वाला न हो तो घर के सदस्यों की अवश्य्क्ताओ की पूरी! यहाँ तक की घर के सदस्यों का गुजर बसर करना भी बहुत मुस्किल हो जाता है!

National Family Benefit Scheme

परिवार को होने वाली इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए सरकार ने  Rashtriya Parivarik Labh Yojana UP / राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना / National Family Benefit Scheme का शुभारम्भ किया है! ताकि परिवार के मुखिया यानी की कमाने वाले व्यक्ति के मृत्यु के बाद भी उसके परिवार को दिक्कतों का सामना न करना पड़े! यदि आप इस योजना का लाभ उठाना चाहते है तो पूरे पोस्ट को ध्यान से पढ़े! व निचे दिए गए विडियो को वाच करे –

Benefits of Parivarik Labh Yojana ( पारिवारिक लाभ योजना के लाभ )

राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना के भीतर Apply करने वाले आवेदक अथवा परिवार को सरकार की तरफ से जो Benefits दिए जाते है वो निम्न लिखित है!

  1. राष्ट्रीय परिवारक लाभ योजना 2020 के भीतर सरकार आवेदक परिवार को 30,000 (तीस हजार) रूपये का भुगतान करेगी l
  2. परिवार को दिए जाने वाले मुवावाजे की राशी पहले 20,000 थी, जिसे वर्ष 2013 में संसोधित की गयी थी
  3.  इस योजना के भीतर लाभ लेने के लिए सिर्फ वे परिवार पात्र है जिनके परिवार के कमाऊ सदस्य की मृत्यु के बाद ऑनलाइन फॉर्म भरा हो
  4. Application Form Apply Online निचे बताये गए तरीके से कर सकते है

For More Updated Info on Benefits of Parivarik Labh Yojana Visit Samaj Kalyan Vibhag Website.

eligibility for national Benefit Scheme (पारिवारिक लाभ योजना हेतु पात्रता)

राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदक परिवार को निम्नलिखित पात्रता (elegibility) को पूरा करना अनिवार्य है!

  • गरीबी रेखा से निचे रहने वाले सभी परिवार इस योजना हेतु आवेदन कर सकते है
  • आवेदक की Age उम्र – 10 वर्ष से 60 वर्ष के बिच में होनी चाहिए
  • शहरी क्षेत्रो में रहने आवेदकों की वार्षिक आय आधिकतम 56,540 से रूपये से अधिक नहीं होनी चाहिए
  • ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले आवेदको की वार्षिक आय अधिकतम 46,080  रूपये से अधिक नहीं होनी चाहिए

Required documents ( राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना आवश्यक दस्तावेज )

  1. आवेदक की पासपोर्ट फोटो (Photo)
  2. मृतक का आयु प्रमाण पत्र (Age Certificate) – Voter Id, परिवार रजिस्टर नक़ल, आदि
  3. आवेदक (मृतक के परिवार के सदस्य) की आय प्रमाण पत्र, वेतन अथवा भुगतान Slip.
  4. परिवार के मुखिया अथवा कमाऊ व्यक्ति का मृतक प्रमाण पत्र (Death Certificate)
  5. आवेदक (मृतक के परिवार के सदस्य) के बैंक खाते की कॉपी (Bank Account)
  6. आवेदक के Signature की Scan Copy
  7. Online Application का Print Out Copy
  8. इन सभी दस्तावेजो की Hard Copy Print Out, को आवेदक के जिला कार्यालय में जमा करने के समय प्रस्तुत किया जाना चाहिए
  9. ऊपर बताये गए सभी दस्तावेजो की Self Attested Copy

Rashtriya Parivarik Labh Yojana Apply Online 2020

Rashtriya Parivarik Labh Yojana UP Apply Online 2020 करने के लिए निचे विडियो में बताये गए तरीके को Fallow करे! अथवा पढना जारी रखे

  1. योजना की Official Website- https://nfbs.upsdc.gov.in/ पर जाए
  2. Online Apply करने के लिए “नया पंजीकरण (नया आवेदन करने के लिए यहाँ क्लिक करे) पर क्लिक करे
  3. Video में बताये गए तरीके से Online आवेदन Form को भरे
  4. ऊपर बताये गए Documents की Scan Copy को Upload करे
  5. Application Form में मांगी गयी जानकारी को ध्यान से भरे
  6. Apply Online में भरी गए जानकारी को Verify करे
  7. फिर निचे दिए Captcha Code को भरे व Form को Final Submit करे
  8. Successfully Application Submit होने के बाद आपको एक Registration Number मिलेगा
  9. इस Number को संभाल कर रखे
  10. और Application Form and Application Receipt को Print करे
  11. और आवेदन को सम्बंधित उप जिला अधिकारी कार्यालय में जमा कराये

Rashtriya Parivarik Labh Yojana Application Status

दोस्तों यदि आपने राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना के लिए Online Apply किया था और आप अपने आवेदन की स्थिति देखना चाहते है! अर्थात आप यह पता करना चाहते है आपका आवेदन कहाँ  है!और आपको योजना का लाभ कब तक मिलेगा तो आप निचे बताये गए! तरीके से अपने Application Status की जानकारी पता कर सकते हो!

Step By Step Application status Tracking

  1. सर्व प्रथम https://nfbs.upsdc.gov.in/Search_Pensioner_nfbs_new.aspx पर जाए
  2. Click करने के बाद आपके Screen पर एक आवेदन पत्र दिखेगा
  3. जिसमे अपने आवेदन की स्थिति जानने के लिए
  4. अपने जिले का चुनाव करे
  5. और अपने Online आवेदन में मिले Application Registration Number / Bank A/C No को दर्ज करे
  6. और Search के विकल्प पर क्लिक करे
  7. इतना करते ही आपके स्क्रीन पर आपके आवेदन की पूरी Detail खुल कर आ जाएगी
  8. इस तरह आप अपने Rashtreey Parivarik labh Yojana Application status की जानकारी कर सकते है

National family Benefit Application Form Submission

Note:- Rashtriya Parivarik Labh Yojana UP का Application Form Online करने के बाद आपको आपने फॉर्म की Hard Copy के साथ ऊपर बताये गए! सभी दस्तावेजो जैसे – आवेदक का आधार कार्ड, आयु प्रमाण पात्र, फोटो, बैंक खाते का विवरण, आय प्रमाण पात्र आदि! की कॉपी लगा कर , SDM – उप जिला अधिकारी कार्यालय में जमा करना होगा! जिसके पश्चात सम्बंधित आधिकारी द्वारा आपके! आवेदन में दिए गए विवरण की Verification जाँच की जाएगी! और आपके पात्र होने पर आपको राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना का लाभ दिया जायेगा !

इस योजना के भीतर लगभग 10,000 से भी ज्यादा लोगो को लाभ दिया जा चूका है ! आवेद्क को मिलने वाली राशि DBT के जरिये Direct Bank Account में Transfer की गयी है!

Helpline Number

दोस्तों यदि आपको राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना 2020 के विषय में अथवा योजना के विषय में कोई जानकारी चाहिए या कोई शिकायत है! तो आप इस योजना की Helpline Number – Help Line Toll-Free Number – 18004190001

Rashtriya parivarik labh Yojana Application form download

दोस्तों यदि आप पारिवारिक लाभ योजना 2020 से सम्बंधित कोई सवाल पूछना चाहते है! जिसकों लेकर आपको संसय हो या अभी पता न चला हो!

तो निचे Comment Box में Comment करे , अथवा ऊपर दिए विडियो को Watch करे

Connect Us On Whatsapp:- https://vlesociety.com/whatsapp

Become A Member of Vle Society: https://vlesociety.com/admissions/

Subscribe Us On Youtube:  https://youtube.com/vlesociety