Swachh Bharat Abhiyan

swachh bharat mission urban csc vle society

Csc Swachh bharat Abhiyan urban and Grameen की शुरुवात भारत के वर्तमान प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा

2 – Oct 2014 की गयी थी जिसके भीतर भारत के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के लोगो को अपने आस पास साफ़ सफाई रखने के

उद्देश्य से हर परिवार में निशुल्क Toilet बनवाने हेतु शहयता राशी प्रदान की जाती है और इस योजना के बेहतर क्रियान्वन एवं

जन जन तक इस योजना का लाभ पहुचने के लिए भारत सरकार के IT मंत्रालय के Common Service Center को

भी इस योजना के लाभार्थियों के ऑनलाइन पंजीकरण की जिम्मेदारी सौपी गयी है

जहाँ पात्र व्यक्ति अपने निजी विवरण को ऑनलाइन अपलोड करवा कर इस योजना का लाभ उठा सकते है

Swachh bharat Yojana का उद्देश्य

स्वच्छ भारत योजना का मुख्य उद्देश्य खुले में सौच मुक्त भारत का निर्माण करने के साथ एक स्वस्थ भारत का निर्माण करना था

क्यूंकि गन्दगी ही तमाम बीमारियों की जननी है (Swachh bharat Abhiyan urban)

यह भी पढ़े: बिना OTP आधार कैसे डाउनलोड करे

Benefits Of Swachh Bharat Mission

  1. स्वच्छ भारत का निर्माण
  2. बीमारी व गरीबी से मुक्ति
  3. पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा
  4. जन सामान्य के बेहतर जीवन यापन
  5. लोगो को बेसिक सुविधाए उपलब्ध करवाना

Swachh Bharat Urban

स्वच्छ भारत अर्बन देश के शहरी क्षेत्रो में चलाया जाने वाला स्वच्छता अभियान है जिसके भीतर लाभ उठाने के लिए

कोई भी आवेदक इसकी वेबसाइट पर जाकर Online Registration कर सकता है या अपने नजदीकी csc Center

के माध्यम से इसके लिए पंजीकरण करवा सकता है

Step By Step Registration Process For Swachh Bharat Mission Urban

  1. सर्व प्रथम https://swachhbharaturban.gov.in/ihhl/ पर जाए
  2. फिर New Application Form पर क्लिक करे
  3. अब अपने Mobile Number और ईमेल के साथ Registration करे
  4. फिर प्राप्त रजिस्ट्रेशन आईडी भर कर OTP सेंड करे
  5. अब OTP दर्ज कर पासवर्ड सेट करे
  6. और फिर आईडी पासवर्ड से लॉग इन कर फॉर्म भरे
  7. और पूरा विवरण जाँच कर Final Submit करे

स्वच्छ भारत मिशन Toilet Registration Form

आप निचे दिए गए लिंक से Swachh Bharat Mission Form Pdf को डाउनलोड कर सकते है

Swachh bharat Abhiyan urban

Download pdf vle society

स्वच्छ भारत मिशन लिस्ट

यदि आपने स्वच्छ भारत मिशन के भीतर लाभ लेने हेतु आवेदन किया था किन्तु अभी तक आपको इस योजना

का लाभ नहीं मिल पाया है तो आप निचे दिए गए लिंक से इस योजना की लिस्ट में अपना नाम देख सकते है

Swachh Bharat Mission List: https://swachhbharaturban.gov.in/ihhl/AdvanceSearch.aspx

Swachh bharat urban Online

स्वच्छ भारत योजना ऑनलाइन आवेदन करे*- https://swachhbharaturban.gov.in/ihhl/Swachhalaya.aspx

Swachh Bharat Mission Grameen

दोस्तों यदि आप भारत के ग्रामीण क्षेत्रो में रहते है और आप स्वच्छ भारत मिशन का लाभ उठाना चाहते है तो आपको

अपने ग्राम प्रधान, पंचायत प्रमुख , या ब्लाक कार्यालय में संपर्क करना होगा तभी आप  इस योजना का लाभ ग्रामीण

क्षेत्र में उठा सकते है क्यूंकि ग्रामीण क्षेत्रो के लिए Online Application की व्यवस्था उपलब्ध नहीं है

Swachh Bharat Mission Through CSC

स्वच्छ भारत मिशन का लाभ सही जनता तक पहुचने के लिए csc जन सेवा केन्द्रों का रोल बहुत अहम् है

इसलिए इस योजना के ऑनलाइन आवेदन और Geo tag डाटा अपलोड करने का कार्य सी एस सी वी एल ई

को ही दिया गया है किन्तु ग्रामीण क्षेत्र में पंचायत विभाग के बोलबाले के कारन यह कार्य सिर्फ नगरीय क्षेत्र के

वी एल ई ही करने में सक्षम है Grameen क्षेत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन की व्यवस्था विभाग द्वारा उपलब्ध नहीं करायी

गयी है

Implementation Of Swachh Bharat Mission Through CSC Vle

Swachh Bharat CSC