Tele Law PLV Monthly Salary Problem Solution

नमस्कार दोस्तों आप सभी का एक बार फिर से बहुत-बहुत स्वागत है! दोस्तों आज हम बात करेंगे कि अगर आप एक CSC Vle हैं! और आपने CSC Tele Law project के भीतर PLV Registration कर लिया है! लेकिन अभी तक आप को PLV Salery नहीं मिल रही है! तो आज हम यहां कुछ वजहों के बारे में डिस्कस करेंगे! जिनकी वजह से कुछ  vle को plv सैलरी आती हो! और कुछ को नहीं आती है! अधिक जानकारी आप नीचे दिए वीडियो को भी वाच करें अथवा पढ़ना जारी रखें

क्यों नहीं आ रही CSC टेली लॉ PLV सैलरी?

CSC PLV की ग्राम पंचायत में PLV की VACANCY न होना

CSC डिस्ट्रिक्ट मेनेजर द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार यह सेवा केवल जिले की चिन्हित ग्राम पंचायतो के लिए उपलब्ध है! केवल चयनित ग्राम पंचायत के  VLE द्वारा ही PLV रजिस्ट्रेशन करने पर प्लव की सैलरी दी जाएगी!

PLV रजिस्ट्रेशन के बाद केस न रजिस्टर होना

यदि आप एक CSC VLE है! और आपने TELE LAW PORTAL पर PLV REGISTRATION कर लिया है! किन्तु अभी तक आपने कोई केस रजिस्टर नहीं किया है! तो आपको बता दे की PLV सैलरी पाने के लिए हर माहीने न्यूनतम 10 Case रजिस्टर होना अनिवार्य है!

जेन्यून केस रजिस्टर न होना

इस योजना के भीतर सभी कार्यरत CSC Vle को जेन्युइन अर्थात सही केस दर्ज करना अनिवार्य है! यानि अलग अलग व्यक्ति और वास्तव में सहायता की जरुरत वाले लोगो का रजिस्टर होना अनिवार्य है!

Scheme Name Tele Law PLV Monthly Salary Problem Solution
Csc tele Law PLV registration process Click Here
CSC All Services Banner Poster Download Link Click Here
Join CSC Vle Whatsapp group Link Click Here