इस पोस्ट में क्या है?

Up Anganwari Bharti 2021 Anganbadi Apply Online form Download

Up Anganwadi Bharti 2021, Up Anganwari Bharti 2021 Anganbadi Apply Online form Download: दोस्तों यू पी आँगनवाड़ी भारती 2021 का शाशानादेश 29 Jan 2021 को प्रदेश सरकार की तरफ से जारी कर दिया गया है! जिसमे Anganwari Karykatri (आँगन वाड़ी कार्यकत्री), मिनी आँगनवाडी कार्यकत्रियो एवं आँगनवाडी सहायिकाओ की भर्ती की जानी है! बाल विकास परियोजना कार्यक्रम के अंतर्गत इन तीनो पदों पर! मानदेय हेतु चयन प्रक्रिया का पुननिर्माण के सम्बन्ध में सरकारी सशनादेश निचे संलग्न है!

up aganwari form apply online process csc vle society

गरीबी रेखा से निचे यापन करने वालो को मिलेगी वरीयता

उत्तर प्रदेश आँगनवाड़ी भर्ती 2021 के भीतर नियुक्ति हेतु पहली वरीयता गरीबी रेखा से निचे जीवन यापन करने वाले परिवार के सदस्य को दी जाएगी! जिसमे शहरी क्षेत्र के लिए गरीबी आय सीमा 56460 रूपये वार्षिक व ग्रामीण क्षेत्र के लिए 46080 रूपये तय की गयी है! जिसके अनुसार उपरोक्त राशि से कम आमदनी वाले सभी प्रार्थी गरीबी रेखा के निचे जीवन यापन करने वाले माने जायेंगे!

up aganwari online apply process start in 3 days

Educational Qualification for Up Aganwari Bharti 2021

Uttar pradesh में आँगनवाडी कार्यकर्ताओ पर मिनी केन्द्र की कार्यकत्रियो हेतु न्यूनतम शैक्षिक योग्यता 10th pass यानी High School पास राखी गयी है! वही सहायिका पद के लिए Apply करने वाले समस्त आवेदकों को न्यूनतम कक्षा 5 पास होना आवश्यक है!

Anganwadi Worker and Mini Angan Worker -The candidate should be high school passed (12th passed)

Helper – Class 5th passed

Anganwadi Supervisor / CDPO / DPO: Grduation in any discipline from a recognized university.

HighSchool, Inter व Graduation के अंक जोड़कर बनेगी मेरिट

यू पी आँगनवाडी भर्ती में पदों पर चयन मेरिट लिस्ट के अनुसार किया जायेगा! मेरिट लिस्ट तैयार करते वक्त 10th, 12th, Graducation (स्नातक) को शामिल किया जायेगा! इससे ऊपर की योग्यता को संज्ञान नहीं लिया जायेगा! अर्थात यदि किसी आवेदक ने पोस्ट ग्रेजुवेशन किया है! तो वह मेरिट लिस्ट में शामिल नहीं किया जायेगा!

Age Criteria For Up Anganbadi Bhari 2021

  • आँगनवाडी कार्यकत्रियो मिनी आँगनवाडी कार्यकत्रियो एवं आँगनवाडी  सहायिका के पद के लिए न्यूनतम 21 वर्ष व अधिकतम 45 वर्ष रखी गई है!
  • आँगनवाडी सहायिका के आँगनवाडी कार्यकत्री के पद के चयन हेतु अधिकतम आयु सीमा 50 वर्ष होगी!
  • आयु के सम्बन्ध में 62 वर्ष पूरे होने के उपरांत इन सभी आवेदकों की सेवाए समाप्त हो जाएगी!
  • आगनवाडी कार्यकत्री पद के लिए वही महिलाए आवेदन कर सटी है! जिन्होंने पांच वर्ष सहायिका के पद पर काम कर लिया हो!

Eligibility Criteria for Up Anganwaadi Bharti (पात्रता)

  • सबसे पहले अपेक्षित गाँव में आवश्यक आहर्ता रखने वाली उसी ग्राम पंचायत अथवा शहरी क्षेत्र में उसी वार्ड में स्थित केन्द्र की सहायिका के रूप में 5 वर्ष कार्यकाल पूर्ण हो चुकी हो!
  • High Shool Pass के साथ आवेदक की आयु 50 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए
  • सहायिका के पद पर चयन हेतु ध्यान दिया जाये की किसी भी दशा में आरक्षण प्रभावित न हो, अथवा प्रचलित विद्यमान आरक्षण प्रक्रिया का उन्लंघन किसी भी दशा में न किया जाए!
  • आँगनवादी कार्यकत्री मिनी आँगनवादी कार्यकत्री एवं उनकी नियुक्ति गरीबी रेखा के निचे जीवन यापन करने वाले परिवार के सदस्यों को प्रथम वरीयता देने का प्रावधान है!

अधिक विस्तृत जानकारी के लिए Up Aganwadi Bharti 2021 का शाशानादेश पढ़े!

up anganwadi bhari notification

Up Anganwadi Bharti 2021 चयन प्रक्रिया

समस्त आवेदन पत्रों की प्राप्ति एवं चयन प्रकिया सम्बंधित जिला के जिला आधिकारी द्वारा पूर्णता की जाएगी! निदेशक बाल विकास सेवा एवं पुष्टहार उत्तर प्रदेश द्वारा NIC में केन्द्र प्रारूप विक्सित करा कर जिले की Nic को उपलब्ध करवाया जाएगा!

Last date for Up Anganwadi Bharti

Last Date 16/04/2021  उत्तर प्रदेश आँगनवाडी भर्ती हेतु आवेदन करने के लिए! विज्ञापन प्रकाशित होने के 45 दिन के भीतर पूर्ण कर ली जाए!

New Rules for Up Aganwari Bharti 2021

Up Aganwari Bharti नियमो में कुछ बदलाव किये गए है! जिसके बाद से अब Aganwadi Workers के चयन के लिए जिले लेवल पर जो समिति बनायीं जाएगी! उसमे एक महिला अधिकारी का होना अनिवार्य कर दिया गया है! इनके चयन के लिए जो मेरिट लिस्ट बनेगी उसमे गरीबी रेखा से निचे जीवन यापन करने वाले परिवारों को वरीयता दी जाएगी!

Application Process for Up Aanganwadi Bharti

उत्तर प्रदेश आँगनवाडी भर्ती 2021 में आवेदन करने के लिए! सबसे पहले आपको Offline Form भरने होंगे! क्यूंकि Anganbadi Apply Online की सुविधा नहीं दी गयी है! अतः आप निचे दिए गए लिंक से Anganbadi Apply Avedan Form Pdf को डाउनलोड कर! अपनी समस्त जानकारी भरने के बाद अपने ब्लाक स्तर पर स्थिति कार्यालय में जमा करना होगा! फॉर्म को भरते समय आप सभी सम्बंधित दस्तावेज अवश्य संलग्न करे! आवेदन फॉर्म का प्रारूप निचे दिया गया है!

aganwari bharti 2021

Up Aganwadi Bharti Form Download

Anganwadi Bharti form Pdf Download करने के लिए यहाँ Click Here

45 दिन के भीतर पूरी होगी आगनवाडी भर्ती प्रक्रिया

आवेदन का प्रारूप NIC द्वारा तैयार कर जिलो को भेजा जायेगा! विज्ञापन पब्लिश किये जाने के बाद चयन प्रक्रिया 45 दिनों में पूरी किये जाने के निर्देश दिए गए है!

Up Anganwadi Bharti Apply Online 2021

बताये गए प्रारूप में Bal Vias Vibhag की Official Website पर जाकर इसके लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण की जा सकती है! आंगनवाडी भर्ती 2021 हेतु ऑनलाइन आवेदन होना स्टार्ट हो जाते है! तो हम अवश्य अपने नेस्ट विडियो में सूचित करेंगे!

Official Website: https://balvikasup.gov.in/economic census exam question

Important Dates

Starting Date of Online Application – to be released soon

Last Date of Online Application – 16/04/2021

How to Apply for Up Aganwadi Bharti 2021 Online

सर्व प्रथम https://balvikasup.gov.in/ पर जाए

to apply for up aganwadi bhari visit balvikas.gov.in

सभी नियम शर्तो को पढ़े और Yes पर क्लिक करे

read all instruction given on up aganwadi apply onlinepage

अपने गाँव में आँगनवाडी के रिक्त पदों की जानकारी के लिए जिले व ब्लाक के नाम के साथ गाँव के नाम का चुनाव कर खोजे पर क्लिक करे

search aganwadi vacancy by selecting your district block and village wise aganwari vacancy

गाँव व जिले वाइज Vacancy देखने के बाद निचे दिए गए लिंक पर क्लिक का Apply का चुनाव् करे

aganwadi vacancy search karne ke bad apply par click kare