UP BC Sakhi Yojana / Bank Sakhi

BC Sakhi Registration Salary, UP Bc Sakhi Exam Banking Correspondent Sakhi Yojana, Up Bc Sakhi Yojana, Bc Sakhi Salary 4000 per month: ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओ के शशक्तिकरण व उनको आर्थिक रूप से सक्षम बनाने व अन्य ग्रामीण लोगो Banking Services पहुचाने के लिए BC Sakhi Yojana 2020 की शुरुवात की है, जिसके अंतर्गत गाँव में रहने वाली कम से कम 10/12 वी पढ़ी लिखी महिलाओं / लडकियों को b c sakhi बना के उनके माध्यम से गाँव के स्वयं सहायता समूह SHG व अन्य गरीब जनता की गरीबी से चल रही उनकी निर्णायक लड़ाई में आर्थिक मदद व बिना भाग दौड़ उनके घर के पास ही उन्हें सभी बैंकिंग सुविधाए , लोन, जमा निकासी, व अन्य जरुरी सुबिधाओ को पहुचाने के उद्देश्य से BC Sakhi की भर्ती किये जाने का निर्णय लिया है

यह भी पढ़े: CSC Aadhaar Update center 2020

csc bank bc sakhi laptop and printer distribution

Up Bc Sakhi registration/ bc sakhi form

मौजूदा समय में हमारे देश में लगभग 3000 से भी ज्यादा Bc Sakhi गाँवो के गरीब जनता को बिना भाग दौड़ किये उनके खाते से जमा निकासी व खासकर स्वयं सहायता समूह SHG के सदस्यों को बड़ी सुविधा पहुचाने का काम कर रही है ! तो ऐसे में अगर आप के गाँव में कोई स्वयं सहायता समूह कम कर रहा है तो आपके पास अपने गाँव में रहते हुए BC Sakhi Yojana में Digital banking Sakhi बनकर लोगो की मदद करने का बहुत अच्चा मौका है!

Up BC Bank Sakhi Yojana 2020 सरकार देगी 4000/Per Month

कोरोना वायरस के लॉक डाउन के चलते पूरे देश में जीवन अस्त व्यस्त है! ऐसे में सरकार Direct Benefit Transfer Scheme के जरिये लोगो के खाते में नकद सहायता राशी भेज रही है! ऐसे में गरीब भूखी बयासी जनता को अपने बैंक खाते से पैसा निकलने के लिए खासी परेशानी होने के साथ बैंको के धक्के खाने पड़ रहे है! इसलिए उत्तर प्रदेश सरकार ने लोगो को बैंकिंग SYSTEM से जोड़े रखने के लिए व बिना भाग दौड़ उनके गाँव में उनके घर तक पैसा पहुचाने के लिए BC Sakhi Yojana की शुरुवात की है! और उन्हें हर माह 4000 रूपये का मान देय देने की भी बात कही है!

Up Bank Bc Sakhi Yojana CSC Bank Bc Sakhi 4000 per month salary

पहले चरण में होगी 58 हजार Bank Sakhi (banking Correspondant की नियुक्ति)

Bank Bc Bank Sakhi Registration के पहले चरण (First Phase) में लगभग 58000 Banking Correspondant Sakhi) की नियुक्ति की जाएगी! इस प्रक्रिया में चयनित सभी बैंक बी सी सखी को अगले 6 महीने तक 4 हजार रूपये प्रति माह के हिसाब से भुगतान किया जाएगा!

Laptop and Printer Distribution to Bank Sakhi

csc bank sakhi laptop marpho device distribution by csc vle society

Govt BC Sakhi State Wise Vacancy Details

BC Sakhi Vacancy Details: Click Here

Bc Sakhi salary

सरकार के साथ में काम करने वाली BC Bank Sakhi को वैसे तो उनके द्वारा किये गए लेन देन के हिसाब से भुगतान किया जाता है! किन्तु उन्हें उनके काम शुरू करने के शुरुवाती कुछ महीनो 3-6 महीने तक 3000 रूपये प्रति माह की सैलरी दी जाती है! अन्यथा वे अपने द्वारा किये गए Transaction के कमीशन से हर महीने लगभग 10-12 हजार रूपये कमाती है! csc bc sakhi kya hai

जबकि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा यह Bc Sakhi Salary को अगले 6 माह तक 4 हजार रूपये प्रति माह किये जाने की घोषणा की है!

CSC BC SAKHI YOJANA REGISTRATION

कोरना काल में बैंक बी सी सखी करेंगी ये बड़ा काम

कोरोना काल में BC Sakhi अथवा bank Sakhi गाँवो में जाकर लोगो के banking सम्बंधित सभी काम पूरे कराएंगी! और लोगो को अपने कामो के लिए बैंक जाने की जरुरत नहीं रहेगी! चुकी अब BC Sakhi योजना के जरिये Bank लोगो के घर पहुचेगा इसलिए लोगो को बैंक में लगने वाली भीड़ व एक गज की दूरी (Social Distancing) का पालन करने में परेशानि नहीं होगी! बल्कि BC Sakhi के जरिये गाँव की महिलाये विशेषकर लडकिय डिजिटल लेनदेन में प्रशिक्षित हो सकेंगी!

Up BC Sakhi Yojana Registration Process 2021

Up BC Sakhi Yojana के भीतर Apply करने वाली CSC की महिला Vles जिनका भी चयन हो जाता है! उन्हें अपने गाँव या अपने ब्लाक में काम करने के लिए अधिकृत किया जायेगा! जिसके लिए अभी कोई आधिकारिक रूप से वेबसाइट जारी नहीं हुयी है! इसलिए किसी भी फर्जी Website पर अपनी जानकारी साझा करने से बचे!

Download Vle Society Mobile App: Click Here

CSC BC SAKHI REACHES THE UNREACHED IN AJMER

India has witnessed a high rate of economic growth, which has resulted in greater personal wealth for many Indians. However, a vast section of society is still financially excluded, meaning it does not have access to formal financial institutions. CSC SPV has made outstanding efforts to achieve financial inclusion by using information and communication technology.

SHG member Seema Sharma from Ajmer has been appointed as BC Sakhi by CSC-SPV. The nearest bank branch from her village is 27Km. In this area, BC Sakhi is helping to increase the outreach of financial services to the poorest of the poor by using technology-based solutions. She is helping in transactions for women from marginalized communities through the use of DigiPay tools. She earned Rs. 7000 in first month itself which gradually increased to Rs. 9000 in the third month.

csc bc sakhi yojana

Source: CSC NewsLetter

bc sakhi payment / Bank Sakhi Comission

दोस्तों Bc Sakhi योजना के भीतर काम करने वाली महिलाओ को एक Bank Bc की तरह से उनके द्वारा किये गए Withdrwal / Deposit / Money Transfer/ Loan Payment Collection, NPA Collection, Account Opening आदि के हिसाब से कमीशन दिया जाता है! जो उनके काम के हिसाब से कम ज्यादा होता रहता है किन्तु एक एवेरेज माने तो उन्हें लगभग 10-12 हजार रूपये की मासिक Payment मिलता है!

CSC BC Sakhi Digipay Digital Banking Sakhi

Bc sakhi online form

अगर आप अपने गाँव में Banking Sakhi बन्ने के लिए Online Application करना चाहती है! तो आपको बता दे की इसके लिए आपको अपने नजदीकी बैंक बैंक मेनेजर के पास जाकर इस योजना

के बारे में पता करना होता है! और अगर आप एक CSC VLE है या स्वयं सहायता समूह से सम्बन्ध रखते है!

यह भी पढ़े: Learn More About CSC Digipay

csc digipay sakhi registration online

Up BC Sakhi Yojana Self help Group Registration Form Download

up bc sakhi yojana form download

Bc sakhi training

इस योजना के भीतर चयित होने वाली सभी Banking Sakhi को गाँवो में कैसे काम करना है! और Banking System के विषय में जानकारी देने के लिए BC Sakhi Training करवाई जाती है!

Bc Sakhi exam

आपको बता दे की BC Sakhi Training को ज्वाइन करने वाली महिलाओ को गाँवो में काम करने जाने से पहले एक Bc Sakhi Exam देना होता है! जिससे उनकी ट्रेनिंग के दरमियाँ सीखे गए बैंकिंग सेवाओ की जानकारी का परिक्षण किया जाता है!

BC Sakhi Certificate

सम्बंधित Bank द्वारा BC Sakhi में नियुक्त की गयी महिलाओ को Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana Uniform व Bc Sakhi Certificate, व Id Card जारी किया जाता है!

bc sakhi full form

बी सी सखी का Full Form Banking Sakhi है, चुकी ये विशेषकर Self help Group के लिए काम करती है इसलिए इन्हे SHG BC Sakhi भी कहते है!

DIGIPAY SAKHI SALLERY

Bc sakhi app download

इस BC Sakhi Yojana में काम करने वाली सभी बैंकिंग सखी को एक मोबाइल अप्प दिया जाता है जिससे वे फील्ड पे किये जा रहे कामो की रिपोर्टिंग करती है

bc sakhi ke karya

  1. बैंक खाते से जमा निकासी
  2. लोन
  3. स्वयं सहायता समूह के सदस्यों की सेवाए
  4. लोन रिकवरी
  5. जन धन योजनां

bc sakhi nrlm / bc sakhi mahiti

मौजूदा समय में BC सखी बनने के दो उपाय है पहला तो आप NRLM समूह के जरिये सीधे बैंक के साथ BC Sakhi बन सकते है

दुसरे आप CSC Digipay सखी के लिए Apply कर Bc Sakhi बन कर काम कर सकते है

अधिक जानकारी के लिए NRLM की वेबसाइट पे विजित करे https://nrlm.gov.in/

DIGIPAY SAKHI SALARY

CSC DIGIPAY SAKHI

An initiative to strengthen the women of our society. Now, every Women VLE can earn commission up to Rs. 100 on Identification and CSC ID creation of a women SHG member.

Learn More About CSC Digipay Sakhi

  1. Identify a woman from a registered SHG
  2. Apply her CSC ID (https://register.csc.gov.in/)
  3. Note the CSC VLE registration application reference number
  4. Go to (https://cschealth.in/)
  5. Click on VLE login, use your CSC ID & password to login
  6. Click on “Self Care Group” icon
  7. Enter your Mobile no. and verify OTP
  8. Enter your details and click on submit
  9. Click on “Register SHG member”
  10. Enter the mobile no. of the SHG member and verify OTP
  11. Enter the SHG details (SHG name and registration number of SHG)
  12. Now Enter the SHG member details & upload her photograph (upto 50Kb)
  13. Enter the Aadhaar and PAN no.
  14. Click on “I have applied for CSC ID”
  15. Enter the CSC ID application reference number and submit.

Please note SHG should be a registered group and should have a valid registration number.