Update Aadhaar Card Online, UIDAI Big Update 2024

Aadhar Card Free Update New Update

कई बार आधार फ्री अपडेट करने की जो लास्ट डेट है वह बढ़ा दी गई है! जिसको लेकर जो कई सारे आधार कार्ड धारक है! वह सोचते है! कि डॉक्यूमेंट अपडेट करना कोई जरूरी नहीं है! सरकार हर बार इसकी लास्ट डेट बढ़ाती जाएगी! तो आप सभी को बता दें! कि इससे पहले एक केस आपको याद होगा! जोकि पैन कार्ड को लेकर हुआ था! पैन आधार लिंकिंग को लेकर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के तरफ से 10वों बार उसकी जो लास्ट डेट है वह बढ़ाई थी! और उसके बाद में फिर क्या हुआ!

आप सभी को पता है! कि जितने भी पैन कार्ड धारक थे! उनको अब 1000/- देने पड़ रहे है पैन आधार लिंक करने के लिए! इसलिए अगर आपके पास आधार कार्ड है! तो डाक्यूमेंट्स जरूर अपडेट कर लेना चाहिए! लेकिन मन में यह जरूर आता है! कि क्या हमे अक्चुअल में आधार अपडेट करने की जरूरत है! या नहीं है! तो इसको लेकर हम यहाँ पर क्लियर कर देते है! कि क्या-क्या कंडीशन है! कैसे आप पता कर पाएंगे! कि आपको आधार कार्ड अपडेट करने की जरूरत है! या नहीं

क्या सभी को आधार कार्ड अपडेट कराना जरूरी है क्यों

तो पहली कंडीशन तो यह है कि अगर आपका जो आधार कार्ड है वह पिछले 10 साल पहले बनाया गया था! 10 साल आधार कार्ड बने हुए हो चुके है! तो आप सभी को अपने आधार कार्ड में जो डाक्यूमेंट्स है वह अपडेट करना होगा! लेकिन इसमें एक एक्जम्शन है! कि अगर आपने अपने आधार कार्ड में कोई बीच में करेक्शन कराया है! जैसे कि एड्रेस अपडेट कराया या फिर अपने नाम, जन्मतिथि में कोई बदलाव कराया है! उस दौरान आपने डॉक्यूमेंट सबमिट किये है! करेक्शन सक्सेसफुली हो चुका है! तो फिर आप सभी को यह डॉक्यूमेंट अपडेट करने की जरूरत नहीं होगी! इसी के साथ में उन लोगों को भी आधार कार्ड में डाक्यूमेंट्स अपडेट करना बेहद जरूरी होगा!

जिन लोगों को UIDAI के तरफ से SMS रिसीव हुए है! इसी के साथ में जितने भी अन्य लोग है! उनको अगर यह वेरीफाई करना है! कि उनको आधार कार्ड में डाक्यूमेंट्स अपडेट करने की जरूरत है या नहीं! तो आधार कार्ड का जो माय आधार पोर्टल है! उस पर अगर आप आधार के जरिये लॉग इन करोगे! और वहां से आधार कार्ड में डाक्यूमेंट्स अपडेट कर पाओगे! अगर आपको UIDAI के तरफ से SMS आता है! तो आपको आधार कार्ड में डाक्यूमेंट्स अपडेट करना जरूरी है!

आधार कार्ड फ्री में अपडेट कैसे करें: Click Here

Aadhar Card Free Update Last Date: Click Here