Voter Id Correction Online
Elction Voter ID Card Correction Online 2022 (वोटर आईडी करेक्शन ऑनलाइन): दोस्तों अगर आप नहीं आपके परिवार में किसी ने अपना वोटर आईडी कार्ड बनवा रखा है! लेकिन उसमें उनका नाम अथवा पिता का नाम / जेंडर / जन्मतिथि /उम्र पता या कोई अन्य चीज गलत हो गई है! और आप उसको सही करवाना चाहते हैं! तो आज मैं आपको उसका आसान और ऑनलाइन तरीका बताऊंगा! जिसके माध्यम से आप घर बैठे अपने मोबाइल कंप्यूटर के माध्यम से मतदाता पहचान पत्र यानी कि इलेक्शन वोटर आईडी कार्ड में ऑनलाइन करेक्शन कर सकते हैं!
स्टेप बाई स्टेप फ़ुल प्रॉसेस के लिए नीचे दिए गए Video को वॉच करे अथवा पढ़ना जारी रखे!
CSC Voter Id Correction Through CSC
दोस्तों अगर आप एक CSC VLE है या एक आम नागरिक है! और आप अपना या अपने परिवार में किसी! व्यक्ति का वोटर आईडी बनाना चाहते है! या फिर सी एस सी के साथ मिल के वोटर आईडी सर्विसेज में काम कर लोगो को उनके मतदाता पहचान पत्र में संसोधन, नया आवेदन आदि सुविधाए मुहैया करवाना चाहते है! तो आपके लिए काफी अच्छी खबर है! की अब आप अपने CSC Digital Seva Portal से Election Services Voter Id Card Application & Correction 2022 में काम कर लोगो को ये सब सेवाए उपलब्ध करवा सकते है! और अपने लिए एक रोजगार का अवशर प्राप्त कर सकते है!
यह भी पढ़े: Voter ID Print Without CSC
Important Links
Voter id Card Correction Portal : Click Here
CSC Voter Id Card VLE Login : Click Here
Useful Devices for CSC Center
voter id card,voter id card correction online,voter id,voter id card online correction,voter id card me name correction online,voter id correction
Voter Id Card me Name, date of Birth, Photo & Address Correction Kaise Kare
दोस्तों नेशनल वोटर आईडी कार्ड पोर्टल के माध्यम से आप अपने या अपने घर के किसी सदस्य के वोटर आईडी के नाम में उनके फादर हस्बैंड के नाम में जन्मतिथि उमर फोटो और पते जैसे विवरण को बदलने का काम कर सकते हैं इसके लिए आपको कहीं भी भाग दौड़ करने की जरूरत नहीं है आप अपने घर बैठे नीचे बताए गए तरीके के अनुसार नेशनल वोटर पोर्टल सर्विस पर जाकर अपना मतदाता वोटर आईडी कार्ड में संशोधन करने के लिए आवेदन कर सकते हैं!
- लेकिन उसका ध्यान रहे कि एक बार में आप केवल तीन चीजों का ही संशोधन कर सकते हैं!
- जिसका भी करेक्शन करना है उसके लिए अलग से आपको एक यूजर प्रोफाइल बनाना पड़ेगा यानी कि पूरा प्रोसेस उसके लिए शुरूआत से करना पड़ेगा!

Step by Step Election Voter Id Card Correction Process
किसी भी वोटर आईडी का संशोधन करने के लिए सबसे पहले आपको वोटर कार्ड पोर्टल eci.gov.in की वेबसाइट पर जाना होता है और वहां जाने के बाद नीचे दिए गए प्रोसेस के अनुसार अपना वोटर आईडी कार्ड संशोधन करना होता है !
voter id me sudhar kaise kare,voter id correction online,voter card,voter id card download online,new voter id card apply online
First of All Visit – https://voterportal.eci.gov.in/ & Create a new Account
Now Login Voter Portal Using Mobile Number & Login Password
Now Complete Profile Details
Select Voter id Correction From Dashboard Menu
- New Voter Registration
- Correction In Voter Id
- Shifted to Other Place
- Replacement of Voter ID
- Deletion of Voter ID
Now Click On Lets Start to Start Voter Id Correction Process
Click I have Voter Id Number to fetch Election Voter Card Current Data
Enter Voter Id Number and Click On Fetch Details & Proceed
Now Confirm Data Fetched from ECI and Click On Save & Continue
Enter a Mobile Number to Link with you Voter Id
Select What you Want to Update?
- Name Correction in Voter Id
- Date of Birth / Age Correction in Voter Id
- Gender Correction in Voter Id
- Photo Change / Photograph update in Voter id
- Father and Husband Name Correction in Voter Id
- Address Correction in Voter Id
- Voter id in new Format
- Type of Relation
Fill required Details According your Documents
Select a Supporting Docuement from the Supporting Documents list
Upload Supporting Documents and Click on Save & Continue
Fill Declaration Form
Check Corrections in form 8 Preview Confirm and Click On Final Submit
Note Down Your Voter id Correction Application Number For Further Status check & Future refrence
correction in voter id online,voter id card correction online 2021,how to correction voter id card online,voter id correction 2021,voter correction online
Leave A Comment