इस पोस्ट में क्या है?
What is Account is blocked for Froud, VLE is Blocked on every Platform
दोस्तों अगर आप एक CSC Vle है या आपके किसी जानने वाले VLE भाई के CSC ID को लॉगिन करने में परेशानी आ रही है! और register.csc.gov.in की Official Website पर VLE My Account Login करते समय Account is blocked for Froud, VLE is Blocked on every Platform ऐसा Error आ रहा है! तो दोस्तों आपको बता दे की इसका मतलब यह होता है की उपरोक्त CSC ID फ़्रौड करने के कारण बंद (ब्लॉक) किया गया है! और यह CSC ID / VLE ID CSC के सभी Portals पे काम करने के लिए उपयोग नहीं किया जा सकेगा!
अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए विदेओ को वॉच करे अथवा पढ़ना जारी रखे!
Reasons (कारण)
सामान्यतः Account is blocked for Froud, VLE is Blocked on every Platform यह रीजन दिखा के CSC ID को तभी बंद किया जाता है! जब सम्बंधित VLE द्वारा कोई Froud की घटना को इन अंजाम दिया हो , सहयोग किया हो , या CSC के नियम व शर्तों का उनलाँघन किया हो!
- CSC VLE द्वारा धोखाधड़ी फ़्रौड के मामले में
- सी एस सी नियम शर्तों के उनलाँघन की स्थिति में
- भ्रामक जानकारी फैलाने
- CSC की छवि ख़राब करने
- आधार UCL नियमो का उनलाँघन या Software में छेड़ छाड
- VLE के विरुद्ध कोई गम्भीर क़ानूनी कार्यवाही या शिकायत की स्थिति में
How to Reactivate Blocked CSC ID
दोस्तों वैसे तो अगर आपका CSC ID एक बार Block हो जाता है! तो उसके पुनः चालू होने के चैन्सेज़ बहुत कम होते है! किंतु यदि आपको लगता है की आपने ऊपर लिखे कोई भी अपराध नहीं किए है! और आपकी CSC ID गलती / भूल से बंद कर दी गयी है! तो ऐसे में आप अपने CSC District Manager / State Team से अपील कर सकते है!
CSC Aadhaar UCL Working Day Calender Download 2022
Leave A Comment