इस पोस्ट में क्या है?
What is Digital beti Abhiyan in hindi
CSC Digital Beti Yojana By Facebook फेसबुक द्वारा भारत सरकार के IT विभाग के अंतर्गत आने वाले
Common Service Center के माध्यम से चलायी जाने वाली एक योजना है जिसके भीतर ग्रामीण क्षेत्र में रहने
वाली बेटियों महिलाओ को डिजिटल युग में कदम से कदम मिला कर चलने में सक्षम बनाने के लिए लागू की गयी है
जिसके भीतर ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाली बेटियों को Digital Training प्रदान की जाएगी ताकि वे तकनिकी में निपुड
हो और ग्रामीण भारत में Digital Literacy अर्थात डिजिटल साक्षरता की कमी को पूरा किया जा सके
इस प्रोजेक्ट को भारत सरकार व फेसबुक के समर्थन द्वारा चालू किया गया है
CSC Digital Beti Yojana by Facebook
फेसबुक द्वारा संचालित एस सी डिजिटल बेटी योजना एक Digital Literacy Scheme है जिसके भीतर
CSC SPV के साथ काम करने वाले Common Service Center के वी एल ई अपने ग्राम पंचायत या अपने क्षेत्र
की बेटियों अथवा बहुओ महिलाओ को Email और फेसबुक इन्टरनेट आदि चलाने की ट्रेनिंग दी जाएगी जिससे वे
अपना इन्टरनेट से सम्बंधित काम स्वयं कर आत्म निर्भर बन सके
यह भी पढ़े: How to become a CSC Vle
Digital Beti Kit Distribution To Vles
Digital Beti Scheme में कम करने के लिए CSC Vle को क्या करना है?
सी एस सी डिजिटल बेटी योजना के भीतर काम करने के लिए CSC VLE का एक महिला वी एल ई होना अनिवार्य है
यह प्रोजेक्ट केवल Femal vles के माध्यम से ही पूरा किया जाना है जिसमे सी एस सी के साथ में काम करने वाली सभी
csc women vles को चुना गया है और उससे सम्बंधित जानकारी उनकी सी एस सी के साथ Registered Email पर
भेजी जा चुकी है, किन्तु यदि किसी vle को इसके सम्बंधित जानकारी प्राप्त नहीं हुयी है तो वे अपने CSC District Manager
के नंबर पर कॉल कर इसकी जानकारी ले सकते है
Digital beti csc academy org / Digital beti yojana csc
CSC District Manager Numbers for Digital Beti Yojana: Click Here
डिजिटल बेटी योजना का उद्देश्य
डिजिटल बेटी योजना का उद्देश्य ग्रामीण बेकग्राउंड से आने वाली महिलाओ को डिजिटल रूप से तकनिकी की ट्रेनिंग देकर उन्हें
रोजगार परक प्रशिक्षण प्रदान कर समय की मांग के अनुसार उन्हें नौकरी के लिए तैयार किया जायेगा ताकि वे आत्म निर्भर होने के साथ
इन्टरनेट पर अपनी प्राइवेसी और सेफ्टी के बारे में जागरूक होकर अपना विकास कर सके
मुख्यतः डिजिटल बेटी योजना का उद्देश्य ग्रामीण बेटियों को तकनिकी Training की सहायता से आर्थिक रूप से आत्म निर्भर बनाना है
CSC VLE को डिजिटल बेटी योजना में क्या काम करना है?
सी एस सी Digital Beti Abhiyan के भीतर चयनित प्रत्येक वी एल ई को अपने गाँव के बेटियों/ महिलाओ
को Gmail Id, Facebook Id बनाना और चलाना सिखाना है और इसके लिए उन्हें प्रत्येक Trained Candidates
के हिसाब से CSC द्वारा उनके बैंक खाते में भुगतान किया जायेगा
CSC Vle Gram Panchayat Target In Digital Beti Yojana
डिजिटल बेटी योजना के भीतर प्रत्येक ग्राम पंचायत vle को 50 Female Candidates को Register करने का Target दिया जायेगा! और उनको रजिस्टर व ट्रेनिंग करवाने के बाद vle का भुगतान किया जायेगा!
Vle Payment Under Digital Beti Scheme
डिजिटल बेटी अभियान के भीतर प्रत्येक सी एस सी वी एल ई को प्रत्येक Female Candidate! को डिजिटल ट्रेनिंग प्रदान करने के लिए 80 रूपये से 100- 150 रूपये तक भुगतान किया जायेगा! और इस प्रोजेक्ट में काम करने वाली प्रत्येक महिला वी एल ई को Facebook द्वारा Digital Beti Kit प्रदान की जाएगी! जिसमे इस प्रोजेक्ट के सम्बंधित चीजे उप्लान्ब्ध होंगी जो इस ट्रेनिंग को देने में वी एल ई की मदद करेंगी!
डिजिटल बेटी योजना में ट्रेनिंग करवाने पर vle को कितना कमीशन मिलेगा
प्रत्येक ग्राम पंचायत vle द्वारा लगभग 50 महिलाओ / लडकियों की ट्रेनिंग करवाने पर! उन्हें लगभग 3000 रूपये से लगा के 5000 रूपये तक का भुगतान किया जायेगा!
Special Massage Of Ravi Shankar Prasad under Digital Beti Yojana
Eligibility Criteria for Vle
- Must Be a Women CSC Vle
- Transacting Vle from last 6 month
- Valid Mobile Number in CSC System
- No Multiple CSC id on 1 Number
Benifits of Degital beti scheme
- महिलाओ को निशुल्क कंप्यूटर ट्रेनिंग/ डिजिटल साक्षरता
- समय के हिसाब से नौकरी के लिए आवश्यक डिजिटल जानकारी
- ऑनलाइन इन्टरनेट/ इन्टरनेट पर अपनी सेफ्टी और प्राइवेसी की ब्नेह्तर जानकारी
2.5 Lack CSC Vles में सिर्फ इन वी एल ई को मिलेगा काम
फेसबुक डिजिटल बेटी प्रोजेक्ट आईटी विभाग के अंतर्गत काम करने वाले CSC Common Service Center
की Women vles के माध्यम से किया जायेगा जिनकी मौजूदा समय में csc system में संख्या 75000 के आस पास है
Csc digital beti login / CSC Digital Beti Portal Link Click Here
दोस्तों CSC Digital Beti Portal को Login करने के लिए ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करे
CSC Digital Beti Certificate Download / डिजिटल बेटी सर्टिफिकेट कैसे मिलेगा
दोस्तों यदि आप ने सी एस सी डिजिटल बेटी योजना के भीतर किसी कैंडिडेट को रजिस्टर करवाया है या आप ने खुद इसमें अपना दाखिला लिया है
तो आपको बता दे की CSC Digital Beti Certificate आपको आपकी ट्रेनिंग पूरी होने के बाद एक अससेस्मेंट जैसे की PMGDISHA आदि में
होता है उसके बाद जरी किया जाता है
CSC Digital Beti Yojana Training Portal Link for Vles / डिजिटल बेटी योजना ट्रेनिंग
दोस्तों जैसा की आप सभी को पता है की डिजिटल बेटी योजना के भीतर लगभग सभी CSC Vles को ट्रेनिंग के लिए ईमेल आ चूका है
और यह ट्रेनिंग आज 11 AM से प्रारंभ हो रही है अतः यदि आपको इसका लिंक किसी कारण से नहीं मिल पाया है तो आप परेशान न हो
आप निचे दिए गए लिंक इस ट्रेनिंग में भाग ले सकते है
CSC Digital Beti Training Portal Link : https://viewnow.in:81/DIGITALBETI
Full Informative Video Of CSC Digital beti Scheme From Manager Facebook India
उपरोक्त आर्टिकल की विस्तृत जानकारी के लिए आप VLE SOCIETY डॉट कॉम के YOU TUBE चैनल
पर जाने के लिए निचे दिए गए Youtube Button पर क्लिक करे
Hi Sir Aadhaar center kab suru hoga
Andhra Pradesh