CSC Partners Helpage India

CSC Partners Helpage India alamban to Train Senior Citizens on Digital Literacy: सी एस सी कामन सर्विस सेण्टर (CSC) ने Help age India के साथ मिलकर Senior Citizens को Digital Literacy प्रदान करने के लिए हांथ मिलाया है! Help age India पूरे देश में Senior Citizens के लिए कार्य करने वाली संस्था है! इस Agreement के तहत Common Service Center के माध्यम से Pilot Project के तौर पर Selected states में 55 की उम्र से ऊपर के लोगो को Digital Literacy उपलब्ध करना है!

CSC Partners Helpage India to Train Senior Citizens on Digital Literacy

वंचित और आर्थिक / सामाजिक रूप से कमजोर लोगो को मिलेगी वरीयता

इस योजना के तहत विशेषकर वंचित या फिर अधिकारों के प्रति सजग लेकिन उनसे दूर लोगो को डिजिटल शिक्षा उपलब्ध कराई जाएगी! जिससे की कोरोना महामारी के समय में ये बुजुर्ग लोग भी अपने दैनिक कार्यो को डिजिटल माध्यम से पूरा कर पाए!उन्हें किसी पर आश्रित न रहना पड़े!

Dinesh Tyagi Sir on CSC Helpage india Partnership

सी एस सी के CEO Dinesh Tyagi ने कहा की कोरोना काल में बुजुर्ग सबसे ज्यादा संवेदनशील वर्ग के तौर पर चिन्हित किये गए है! ऐसे में उन्हें Social Distancing को बनाये रखना जरुरी है! Digital Literacy के माध्यम से वह Social Distancing को कायम रखते हुए! अपने दैनिक उपयोग की वस्तुओ की खरीद डिजिटल कर पाएंगे, साथ ही विभिन्न तरह के बिल आय अन्य खर्च का भुगतान भी डिजिटल रूप से कर पाएंगे

CSC Provide a Digital Window

डिजिटल सिखने की पहुच उन्हें आशा की खिड़की प्रदान करेगी, जिससे वे अपने दैनिक जीवन और आजीविका गतिविधियों को बिना जोखिम के पूरा कर सकते है! क्यूंकि गानवी में रहने वाले लोग डिजिटल के बार एमे ज्यादा साक्षर नहीं है! यह ऐसे समय में उनके जीवन पर गहरा असर दाल रही है! उन्हें अपनी बुनियादी वस्तुओ की पहुच व अपने अस्तित्व को बचाने के लिए डिजिटल तक पहुँच बनाने में मदद करेगा

कैसे मिलेगा CSC Vle को काम

Helpage India ने CSC Academy के साथ इस प्रोजेक्ट के क्रियान्वन के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किये है! जिसके कारण यह योजना पूरे देश में CSC SPV द्वारा स्थापित 7000 CSC Academy केन्द्रों (one in Every Block) के माध्यम से किया जायेगा ! जिसमे से 5000 से अधिक CSC Academy Center पहले से ही कार्यरत है! और यदि आप एक CSC Vle है और इस प्रोजेक्ट में काम करना चाहते है! तो आपको अपने जिले CSC District Cordinator से संपर्क करना होगा!

यह भी पढ़े: Apply For a New CSC Academy Center

Important Link: CSC District Manager Mobile Number

Helpage India On this Scheme

Helpage इंडिया के मिशन हेड राजेश्वर देवरकोंडा ने बताया की जब देश डिजिटल दुनिया की ओर जा रहा है! तब बुजुर्ग केवल समझने वाले थे! या योजना वास्तव में ग्रामीण बुजुर्गो के लिए एक Water Shed क्षण है! यह न केवल उन्हें Digital रूप से Literate बनाने में मदद करेगा, बल्कि उन्हें अपनी आजीविका कमाने और अपने अधिकारों को हासिल करने में भी मदद करेगा!

National Digital Literacy Mission से वंचित लोगो को भी मिलेगा लाभ

सी एस सी के सी ओ ओ ऋषिकेश पाटनकर ने बताया की सी एस सी Academy व CSC मुख्य रूप से सी एस सी प्रधान मंत्री ग्रामीण डिजिटल अभियान में लाभ पाने से वंचित समूह के नागरिको को भी डिजिटल रूप से शामिल कर उन्हें शिक्षित करने का काम कर रहा है!

इन States में होगा योजना का Pilot

CSC Academy HelPage India की शिक्षा सखा के समझौते के अनुसार प्रथम चरण में Pilot के रूप में Rajasthan के करौली, West bengol के बीरभूमि और रामनाथपुरम, तमिल नाडू में 1500 बुजुर्गो को Helpage India के सहयोग से संचाकित Digital Literacy Scheme में ट्रेन करेगा

कब तक लागू होगी यह योजना

CSC academy and Helpage India के सहयोग से संचालित alamban योजना को एक वर्ष के अंतराल में लागू किया जायेगा! और बुजुर्गो को सशक्त बनाने का प्रयास किया जायेगा! ताकि वे अपने अधिकारों के साथ साथ वित्तीय और स्वास्थ्य सेवाओ तक पहुच बना सके!

For more Detail: Download Vle Society Mobile App