इस पोस्ट में क्या है?
CSC Physical Verification is Mandatory for all vles
According to CSC Official Communication Dated 20/04/2021- Now Physical Verification and police Verification of every CSC Vle is mandatory. Kindly get this done urgently: दोस्तों अगर आप एक CSC Common Service Center संचालक है! तो आप सभी के लिए CSC की तरफ से एक बहुत Imporatant Update है! क्योंकि मौजूदा समय तक आपको CSC के साथ Bank BC, Aadhaar, Govt Projects के भीतर काम करने के लिए! ही अपने CSC Center का Physical and Police Verification Complete होना अनिवार्य था! किन्तु अब नए नियमो के अनुसार ऐसे सभी CSC Center जिनका Physical Verification and Police Verification Complete नहीं है! उनकी मान्यता निरस्त कट बंद करने की कार्यवाही के निर्देश दिए गए है! अतः यदि आप एक CSC Vle है! तो असुविधा से बचने के लिए निचे बताये प्रोसेस को अपनाकर बहुत ही आसानी से अपने CSC Center का Physical verification व Online Police Verification Apply कर सकते है!
CSC Big Update All Unverified CSC Will Be Deleted
Attention Vles! Every CSC Need to be Physically Verified, unverified Csc Will be Deleted. Kindly Contact Your Csc District Team to Get your Center Verified.
CSC Center physical verification process
दोस्तों csc physical verification Process Live, CSC centre physical verification – सी एस सी SPV द्वारा देश भर में मौजूद अपने Village Level Csc Center की वास्तविक लोकेशन, उनके पास उपलब्ध उपकरण- Laptop, Computer, Printer, Fingerprint Device, नवीनतम फोटो व अन्य विवरण आदि का अपडेटेड Dada Maintain करने के उद्देश्य से अपनी District Level Manpower जिन्हें आप CSC District Manager के नाम से जानते है! को सम्बंधित जिले के सभी CSC Center के पते पर जाकर! Capture करने की प्रक्रिया को CSC Physical Verification Process कहते है!
CSC centre physical verification Kaise Kare
Physical verification of csc Center के लिए वैसे तो CSC District Manager अपने Route के हिसाब से फिल्ड विजिट आदि के दौरान स्वतः CSC Vle के सेण्टर पर जाकर कम्पलीट कर लेते है! और इसके लिए CSC Vle को अलग से कोई भाग दौड़ करने की जरुरत नहीं होती! किन्तु यदि आप एक New CSC Vle है! और आप Physical Verification अभी तक CSC District Manager द्वारा नहीं किया गया है! तो आप अपने जिले के CSC District Manager से संपर्क कर उन्हें अपने CSC Center के Physical Verification के लिए Invite कर सकते है! यह पूर्णतयः फ्री सेवा है!
यह भी पढ़े: CSC District Manager Mobile Number
CSC Police Verification Online Kaise Kare
दोस्तों CSC Physical Verification की ही भाति CSC Vle को महतवपूर्ण सरकारी प्रोजेक्ट जैसे – आधार, बैंकिंग आदि में काम करने के लिए अपना Police Character Certificate जिसे हम सामान्य भाषा में Police Verification के नाम से जानते है! वो भी Submit करना जरुरी होता है! तो अगर आप एक CSC Vle है और आपने अपना Physical Verification तो करवा लिया है! किन्तु Police Verification के लिए Apply नहीं किया है! तो निचे दिए गए लिंक पर जाकर अपने State Police Department के साथ अपने online Police Verification Request Submit कर सकते है!
यह भी पढ़े: Police Verification Apply Online
District Manager Physical verification के लिए नहीं आते तो क्या करे?
जैसा की आप सभी दोस्तों को ज्ञात है की मौजूदा समय में एक साथ बहुत सारे CSC Vle का Physical Verification Request आने के कारन CSC Dm को Physical Verification Process को Complete करने के लिए आपके CSC Center पर आने में समय लग सकता है! अतः आप इसके लिए परेशान न हो किन्तु यदि कोई ऐसी स्थिति है! जहाँ 1-2 महीने से भी ज्यादा समय से संपर्क करते रहने पर DM Verification के लिए मना करते है! तो आप अपने CSC State Office में लिखित शिकायत दे सकते है!
New CSC id पेंडिंग एप्लीकेशन के लिए Physical verification कैसे होगा?
दोस्तों CSC Physical Verification CSC Id मिल जाने के बाद की प्रक्रिया है! यदि किसी वजह से आपका CSC id के लिए आवेदन स्वीकृति के लिए पेंडिंग है! तो आपको Physical Verification की प्रक्रिया की चिंता करने की आवश्यकता नहीं है! CSC State office से New CSC id Approval मिल जाने के बाद आप CSC DM से संपर्क कर अपना Physical verification के लिए अम्नात्रित करे!
Last date of CSC Physical Verification
मौजूदा समय में अभी किसी लास्ट डेट के बारे में घोषणा नहीं की गयी है! Physical Verification Last Date जारी होने पर आपको सूचित किया जायेगा!
CSC Vle Police Verification Certificate कहा Submit करे
सभी CSC vle CSC Bank Bc / CSC Registration Portal पर दिए Upload Police Verification Certificate वाले Option में जाकर अपने Police Verification Certificate की Copy Upload कर सकते है!
Scheme Name | CSC Physical Verification |
How to Update CSC Profile | Click Here |
Join Whatsapp Group | Click Here |
How could we come to know that our center have verified or not
csc dm can check
membership certificate not awailavle.
vle society membership certificate not awailavle , please issue certificate
mare pass tata ace magic van hai mai villagae me seva karna chahta hu kase kare covid 19 me
contact csc state team