इस पोस्ट में क्या है?
CSC Telemedicine / CSC Digital Doctor Kendra
Telemedicine CSC, csc telemedicine, csc telemedicine login, csc telemedicine banner, telemedicine csc Telugu, CSC telemedicine kya hai, CSC telemedicine online, CSC telemedicine youtube, CSC telemedicine in Hindi, CSC telemedicine, apollo telemedicine CSC, telemedicine demo, how to open CSC telemedicine, telemedicine through CSC, #telemedicine, what is telemedicine, csc telemedicine registration, csc telemedicine in healthcare, csc ne laya telemedicine 2020 दोस्तों सी एस सी टेलीमेडिसिन सेवा की शुरुवात गाँव देहात व ग्रामीण भारत के दूर दराज इलाको में लोगो को अक्सर बेहतर डॉक्टर न होने के कारन! अच्छी मेडिकल सेवा लेने के लिए अपना काम काज छोड़ के दूर शहर जाना पड़ता था! जिसमे उनका बहुत सा समय व पैसा खर्च होता था! और कभी कभी साधान न मिल पाने से परेशानी उठानी पड़ती थी! जिसको देखते हुए भारत सरकार के आईटी विभाग के अधीन काम करने वाली संस्था CSC SPV ने अपने CSC Vle centers के माध्यम लोगो को बिना भाग दौड़, घर बैठे शहरो में बैठे अच्छे डॉक्टर से इलाज की सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए! CSC telemedicine सेवा की शुरुवात की थी!
CSC telemedicine kya hai / What is CSC Telemedicine
दोस्तों CSC telemedicine अपनी तरह का एक अनोखा platform है! जो घर बैठे एक साथ Allopathic, homoeopathic and Aryuvedic doctors besides Unani doctors से परामर्श, इलाज करवाने की सुविधा उपलब्ध करवाता है! CSC telemedicine एक तरह का Video Conference Based Medical Seva है! जिसके माध्यम से कोई भी व्यक्ति बिना किसी भाग दौड़ अपने नजदीकी CSC Center / CSC telemedicine center के माध्यम से! शहर के अच्छे डॉक्टर्स से अपना मेडिकल परामर्श ले सकता है! और डॉक्टर द्वारा बताये गए ! दवाइयों को खरीदकर बिना भाग दौड़ कम पैसे में आसानी से अपनी मेडिकल समस्या का समाधान कर सकते है!
“CSC telemedicine is the only platform which allows consultation with Allopathic, homoeopathic and Aryuvedic doctors besides Unani doctors in some states. CSC can buy medicine and supply to the patient as per doctors prescription” Dinesh Tyagi.
CSC telemedicine is only platform which allow consultation with Allopathic , homeopathic and Aryuvedic doctors besides Unani doctors in some states . CSC can buy medicine and supply to patient as per doctors prescription https://t.co/bYaDeL1Bop
— dinesh tyagi (@dintya15) May 6, 2020
CSC Telemedicine की आवश्यकता
जैसा की आप सब को पता है की भारत में एनी विकसित देशो की तुलना में भारत में प्रति व्यक्ति डॉक्टर और पैरा मेडिकल स्टाफ की संख्या बहुत ख़राब है! प्रति व्यक्ति अस्पताल में बिस्तर अपर्याप्त है! ये समस्याए जारी रहेंगी और खास कर ग्रामीण भारत में इसका कोई नजदीक समय में संधान नहीं है! ऐसे में हमारे देश के लोगो को टेक्नोलॉजी के माध्यम से ऑनलाइन Tele Medicine सेवा के जरिये! स्वाथ्य सेवाए देकर सरकार के Helath care System को सहायक बनकर हेल्थकेयर से जुडी समस्याओ का समाधान कर सकता है!
गरीबो के मुफ्त इलाज के लिए सरकार दे सकती है पैसा
यह तो सच है की इस नयी नवेली टेक्नोलॉजी युक्त हेल्थ सिस्टम को फलने फूलने में थोडा समय जरूर लगेगा! किन्तु दोस्तों यदि सरकार एक वर्ष के लिए Below Pooerty Line (BPL) परिवार के लोगो के लिए Telemedicine फीस का भुगतान करने का समर्थन करता है! तो यह गरीबो के लिए तो वरदान होगा ही ! साथ ही यह CSC Vle के माध्यम से नए रोजगार उत्पन्न करने में भी सहायक होगा!
यह भी पढ़े: CSC Ayush Sanjeevani Kendra for Poshan Yojana
Services Available At CSC Telemedicine center
- Tele Consultation
- Health Check-ups,
- Medicines
किनको होगा सीएससी टेलीमेडिसिन का सबसे ज्यादा फायदा
देश में बड़ी संख्या में महिलाए, बुजुर्ग, दुर्बाल और बूढ़े व्यक्ति जो स्वास्थ्य सेवाओ के लिए अस्पताल नहीं जा पते या जाने में असमर्थ है! उन्हें CSC Telemedicine के माध्यम से ऑनलाइन सेवाए दी जाएगी! ताकि वे बिना किसी परेशानी के अपना जीवन यापन व स्वाथ्य सेवाओ का लाभ ले सके!
Allopathic, homoeopathic and Aryuvedic doctors will Be available on CSC Telemedicine
मौजूदा समय में सी एस सी टेलीमेडिसिन सेवा के भीतर आयुर्वेदिक और अल्लोपथिक टेली परामर्श के साथ होम्योपथिक टेली परामर्श की सेवा प्रदान करता है! दवाइयों व गय्ग्नोस्टिक सेवाओ के साथ उचित समन्वय बनाकर CSC Vle गाँव का एक बेहतर CSC Digital Doctor Kendra हो सकते है!
Benefits of CSC telemedicine Centers / Digital Doctor Kendras
- सी एस सी टेलीमेडिसिन के जरिये समुदाय की मदद करता है
- सरकार का समर्थन करता है
- रोजगार को बढ़ावा देता है
- विशेष रूप से ग्रामीण भारत में हेल्थ केयर सिस्टम को मदद करता है!
यह भी पढ़े: How to Open New CSC Center
CSC Telemedicine सेवा से सिर्फ 1 रूपये में व गरीबो को मुफ्त डॉक्टर परामर्श
दोस्तों CSC telemedicine seva के माध्यम से कोई भी व्यक्ति मात्र 1 रूपये का भुगतान करके! ऑनलाइन डॉक्टर का परामर्श प्राप्त कर सकता है! किन्तु यदि कोई व्यक्ति अत्यंत गरीब परिवार , BPL परिवार आदि से सम्बन्ध रखता है! और फीस भरने में असमर्थ है! तो वह CSC telemedicine सेवा के माध्यम से मुफ्त Docots Consultation प्राप्त कर सकता है!
CSC TeleMedicine Consultation Process on CSC TelMed platform @ Rs.1/-
1. login to Digital Seva Portal (please clear all browsing history, cache, cookies before login)
2. Search and Click on “Allopathy By Apollo”
4. Click on “Existing or a New Patient”, fill the required details. Click on “i agree” check box and click “next”
5. Enter the “reason for call”, select category “Allopathy by Apollo/ Homeopathy / Allopathy by docOPD/ Allopathy by Optimus”, and select preferred language (English / Hindi/ Bangla etc)and click on “place instant call”.
6. Rs. 1 will be deducted from VLEs wallet. Enter CSC ID and wallet PIN to proceed
7. Enter CSC ID and wallet PIN to proceed
8. Wait to be connected
9. Click on “Allow “to enable Microphone and camera, and then click on “start now”
10. Wait for doctor to disconnect the call, click on DOWNLOAD /Open to download or view the prescription.
Please note: VLE should not disconnect the call after consultation is completed, as this will be treated as cancelled call and the prescription will not be generated.
Leave A Comment