- Jandhan Khata धारको को 1 July से मिलेगी ये फ्री सुविधाए
1 जुलाई से JAN DHAN खाता धारको को मिलेगी फ्री 6 लाभ ,R.B I. ने लागु किये नए नियम

नमस्कार दोस्तों मै Pratiksha Bajpai आज आपके लिए एक बहुत ही बढ़िया खबर लेकर ई हु की यदि आप भी प्रधान मंत्री जन धन खाता धारक है तो आपको यानी (Jandhan Khata धारको को 1 July बहुत सी फ्री सुविधाए मिलेंगी ) जी हा भारतीय रिजर्व बैंक (R.B.I) जन धन खाता धारको को कई सौगाते प्रदान की गयी है रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया की तरफ से सोमवार को नए नियमो के अनुसार अब प्रधान मंत्री जन धन खाता धारको को पासबुक सहित 6 अन्य प्रकार के लाभ बिलकुल फ्री दिए जायेंगे
साथ ही rbi यानी रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया ने कहा है कि बैंक इन लाभों के लिए (BSBD) खाताधारको से अपने खाते में न्यूनतम रकम रखने के लिए नहीं कह सकते है जिसे जीरो से लेकर खोला जायेगा |इसमें कम से कम कोई भी पैसे रखने की की जरूरत नहीं है
आइये अब मै आपको बताती हु की आपको इस खाते के तहत जन धन खाताधारको को क्या -क्या लाभ दिए जायेगे |
i. Cash Deposit
RBI के नए नियमो के अनुसार Basic Account Holders को बैंक शाखा में Cash Deposit कर सकते हैं। इसके अलावा उन्हें ATM और Cash Deposit Mechine पर भी कैश जमा करने की सुविधा मिलेगी।
ii. जमा :
नये नियमो के अनुसार इन खाता धारको को चेक या Electronic Deposit जमा करने की सुविधा का लाभ प्रदान किया जायेगा |साथ में हि जमा की जाने वाली रकम पर भी कोई सीमा नहीं होगी |
iii. Deposit Limit
रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया ने इन सभी खाता धारको को कितनी बार भी जमा निकासी की सुविधा दी है और साथ ही जमा की जाने वाली रकम पर कोई सीमा नहीं होगी
iv. ATM यूजेस
रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया (RBI) अगले समावेशी अभियान के अंतर्गत Account Holders को प्रत्येक माह खाते अपने खाते से न्यूनतम चार बार निकासी की का लाभ प्रदान करे | इसमें A.T .M जरिये की जाने वाली निकासी भी Count की जाएगी
v. Issuance of ATM Card
सभी प्राथमिक बचत बैंक खाता धारको को RBI ने ATM कार्ड या ATM डेविट कार्ड की सुविधा देने के निर्देश दिए है
vi. ChequeBook:
Central Bank Of India ने सभी बैंको को अपने जन धन खाताधारको को अन्य सुविधाओं के साथ चेक बुक जारी करने के भी निर्देश दिए है जिसके बाद से अब बैंक लाभार्थी को चेक बुक भी जरी कर सकती है (R.B.I) ने कहा की बैंक इन सुविधाओ के लिए किसी भी प्रकार का शुल्क ग्राहक से नहीं लेगी उसके साथ ही CUSTOMER से खाता में कम से कम रूपये रखने के लिए नहीं कहेगी
आपके लिए अन्य उपयोगी लेख
Free Ayushman Bharat PVC Card Kaise banega, Distributed By CSC PMJAY
सरकार का बड़ा फैसला मुफ्त बनेंगे आयुष्मान कार्ड सरकार ने हटाई 30 रूपये की फीस, अब ऐसे बनेगे आयुष्मान भारत योजना के कार्ड Free Ayushman Bharat PVC Cards will be Distributed By CSC Vle under [...]
CSC Vle Ayushman Bharat Card Gift Family Registration 2022
CSC Vle Ayushman Bharat Card Gift Registration (CSC VLE PMJAY) दोस्तों अगर आप CSC VLE Ayushman Family Regitration है कॉमन सर्विस सेंटर संचालक है और CSC के माध्यम से आपने बहुत सारे Ayushman Bharat Beneficiary [...]
How to Add New Member in Ayushman Bharat Yojana (PMJAY) me naya naam kaise jode
ayushman bharat yojana,ayushman bharat,ayushman bharat yojana registration,ayushman bharat yojana how to apply,ayushman bharat yojana list,how to add new beneficiary in ayushman bharat,ayushman bharat card,add new member in ayushman bharat,ayushman bharat health insurance,new member add in [...]
Download Aadhaar Card without Mobile Number 2020
Download Aadhaar Card without Mobile Number, how to download aadhar card online, how to download aadhar card, how to download aadhar card without registered mobile number, without mobile number aadhar card download 2019, how to [...]
Leave A Comment