इस पोस्ट में क्या है?
Niyojak Praman Patra Kya hai (What is Niyojak Certificate)?
Up Labour Registration Shramik Card Niyojak Niyojan Praman Patra pdf Download CSC, Niyojak Certificate Kaise Banega: Up Government द्वारा श्रम विभाग के जरिये असंगठित क्षेत्र के श्रमिक को श्रमिक कार्ड (Labour Card जारी किये जाते है! और मजदूरों को इस कार्ड के माध्यम से – उनके बच्चो की पढाई, scholership, प्रसव, दुर्घटना, बीमारी व बच्चो की शादी के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है! अतः यदि आप उत्तर प्रदेश से एक मजदूर है! तो आपको अपना लेबर कार्ड अवश्य बनवा लेना चाहिए! ताकि आप को सरकार द्वारा दी जा रही योजनाओ का लाभ मिल सके!
लेबर कार्ड कैसे बनवाये
लेबर कार्ड यानी मजदूर श्रमिक कार्ड बनवाने के लिए आप नजदीकी CSC Center अथवा विभाग की वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते है! लेबर कार्ड बनवाने के समय आपको एक Niyojak Niyojan Praman Patra pdf Download, Niyojak Praman Patra देना होता है! ये नियोजक प्रमाण पत्र आपको कैसे मिलेगा और आप इस Niyojak Praman Patra Form Pdf को कहा से प्राप्त कर सकते है! उसके बारे में विस्तृत बताने वाले है!
यह भी पढ़े: New Labour Card / श्रमिक कार्ड कैसे बनाये
Niyojak Praman Patra Kaise Banega?
Niyojak Praman Patra Pdf – लेबर अथवा मजदूर द्वारा काम करने वाली संस्था अथवा ठेकेदार द्वारा जारी किया जाता है! जो इस बात का प्रमाण होता है! की आपने पिछले एक वर्ष में कम से कम 90-100 दिन किसी व्यक्ति अथवा संस्था के अंतर्गत एक मजदूर या श्रमिक के रूप में कार्य किया है! आपके नियोजक आपको यह अपने संस्था के लैटर हेड या निचे दिए गए फॉर्म पर भी हस्ताक्षर मुहर हर जारी कर सकते है!
Niyojak Praman Patra Form Kaise Download Kare, Niyojan Praman patra Download
निये दिए गए लिंक पर क्लिक कर आप नियोजक प्रमाण पत्र प्रारूप को डाउनलोड कर इसे अपने नियोजक से प्रमाणित करवाने के बाद आप लेबर रजिस्ट्रेशन में अपलोड कर सकते है!
Niyojak Praman patra Kaise banaye?
अपनी संस्था के लैटर हेड पर निचे लिखे विवरण को दर्ज करे व अपनी मोहर लगा कर जारी करे /ग्राम प्रधान अपने लैटर हेड पर भी स्त्यापित कर सजते है!
प्रमाणित किया जाता है कि ………………….. पुत्र/पुत्री/पत्नी………………….. ग्राम ……………………………पोस्ट………………. जनपद………………. के निवासी है! और मै इनको भली भांति जनता व पहचानता हु! इन्होने वर्ष 2020-21 में मेरे यहाँ 92 दिन मजदूरी अथवा श्रमिक का कार्य किया है!
Leave A Comment