Pm Free Sewing machine Yojana 2020

Free Silai Machien Yojana 2020 Online Application Form Download, PM Free Sewing Machine Yojana 2020, Muft Silai machine Yojana Apply Online, प्रधान मंत्री मुफ्त सिलाई मशीन योजना, Pradhan Mantri Silai Mechine Yojana Registration Form PDF! प्रधानमंत्री फ्री सिलाई मशीन योजना 2020 का शुभारम्भ केन्द्र सरकार द्वारा माननीय प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी के आत्म निर्भर भारत अभियान के तहत देश की आर्थिक रूप से कमजोर व गरीब महिलाओ को उनके गाँव घर में ही रोजगार प्रदान करने के उद्देश्य से किया गया है! इस योजना के भीतर सरकार देश की गरीब व मजदूर परिवारो से आने वाली महिलाओं को मुफ्त सिलाई मशीन उपलब्ध करवाएगी! Pradhan Mantri Free Sewing Yojana के जरिये महिलाए घर बैठे अपना स्वयं का रोजगार शुरू कर पाएंगी! साथ ही आपनी व अपनी परिवार के जीवन यापन के लिए धन अर्जित कर सकेंगी!

Pradhan Mantri Free Silai Machine Yojana 2020

प्रधान मंत्री मुफ्त सिलाई योजना का लाभ देश के आर्थिक रूप से कमजोर व निर्धन महिलाओ व श्रमिक परिवार से सम्न्बंधित महिलाओ को दिया जायेगा! जिसमे ग्रामीण व नगरीय क्षेत्र दोनों के आवेदक आवेदन कर सकते है! Pm Free Sewing Yojana 2020 के भीतर सरकार द्वारा प्रत्येक राज्य में लगभग 50000 महिलाओ को मुफ्त सिलाई मशीन प्रदान की जाएगी! प्रधान मंत्री फ्री सिलाई मशीन योजना का लाभ उठा के महिलाए आत्म निर्भर होने के साथ अपने व अपने परिवार का भरण पोषण  करने में सक्षम होंगी! व अपनी न्यूनतम जरूरतों के लिए किसी अन्य पर निर्भर नहीं होंगी! इस योजना के भीतर मुफ्त सिलाई मशीन के लिए आवेदन करने की इच्छुक महिलाए निचे बताये गए जरुरी दस्तावेजो के साथ इसके लिए ऑनलाइन व ऑफलाइन आवेदन कर सकती है! इस योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदन महिला की उम्र 20 वर्ष से 40 वर्ष के बिच में होना अनिवार्य है!

BC Sakhi Yojana 4000/ Month Apply Online

सरकार के साथ CSC Jan seva Kendra कैसे खोले CSC Registration 2020

मुफ्त सिलाई योजना का उद्देश्य

मुफ्त / निशुल्क सिलाई मशीन योजना 2020 का मुख्य उद्देश्य कोरोना महामारी के चलते लोगो के जीवन व उनके रोजगार पर पड़े व्यापक व बुरे प्रभाव को दूर करने के साथ ! देश के नागरिको खासकर महिलाओ को आत्म निर्भर बनाने का है! ताकि वे सब मिलकर एक ससक्त आत्म निर्भर भारत का निर्माण कर सके! Free Silai Machine Yojana के तहत श्रमिक व गरीब महिलाओं को मुफ्त सिलाई मशीन मिलने से उनके रोजगार के अवसर प्रदान करना ! ताकि वे घर बैठे अपने व अपने परिवार के लालन पालन व अपने खर्चो के लिए आत्म निर्भर बन सके! और ग्रामीण भारत में भी महिलाओं की आर्थिक व सामाजिक स्थिति में सुधार हो सके!

Benefits of Free Sewing Machine Scheme / Free Silai Yojana के लाभ

  • महिलाओं के आर्थिक व सामाजिक जीवन में सुधार
  • गाँव घर में रहते हुए रोजगार
  • निशुल्क सिलाई मशीन वितरण
  • गरीब व श्रमिक महिलाओं को लाभ
  • महिलाओ को आत्म निर्भर बनाना
  • देश के शहरी व ग्रामीण दोनो क्षेत्रो के आवेदकों को लाभ
  • प्रत्येक चयनित राज्य में लगभग 50000 महिलाओं को लाभ

Elegibility For Free Silai Machine Yojana / फ्री सिलाई मशीन योजना की पात्रता

  • 20-40 वर्ष तक की आयु की महिलाए आवेदन कर सकती है
  • फ्री सिलाई मशीन योजना 2020 के अंतर्गत आवेदन करने वाली महिलाओ व उनके पति की आय 12000 रूपये से अधिक नहीं होनी चाहिए
  • देश के आर्थिक रूप से कमजोर व श्रमिक परिवार से सम्बंधित महिलाये इसके लिए पात्र होंगी
  • विधवा व दिव्यांग (विकलांग) महिलाए भी इस योजना का लाभ उठा सकती है!

Required Documents / फ्री सिलाई मशीन योजना हेतु आवश्यक दस्तावेज

  • Aadhaar Card of Applicants
  • Age Proof (20 to 40 Years)
  • Income Proof Below Rs 12000 (Issued By Tehsildar) (आय सम्बंधित स्पस्ट जानकारी के लिए अपने ब्लाक कार्यालय में संपर्क करे)
  • Identity Document (Like Voter ID)
  • Mobile Number
  • Passport Size Photo
  • Proof for knowing Tailoring / सिलाई का ज्ञान होने का प्रमाण पत्र
  • Community Certificate / सामुदायिक प्रमाण पत्र
  • विकलांग / दिव्यांग प्रमाण पत्र (Optional)
  • विधवा / निराश्रित महिला प्रमाण पत्र (Optional)

The Selected States Under Free Silai Machine Yojana

मौजूदा समय में यह योजना निम्नलिखित चयनित राज्यों जैसे हरियाणा, गुजरात, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, कर्नाटका, बिहार, मध्य प्रदेश, छत्तीस गढ़ आदि में ही चल रही है! किन्तु भविष्य में पूरे देश में लागू हो सकती है!

  • Haryana Free Silai Machine Yojana
  • Gujrat
  • Maharashtra
  • Uttar Pradesh
  • Karnataka
  • Rajasthan
  • Madhya Pradesh
  • Chhattisgarh
  • Bihar muft Silai Machine Yojana

How to Apply For Free Sewing Machine Yojana / मुफ्त सिलाई मशीन योजना में आवेदन कैसे करे

  • इस योजना में आवेदन के लिए सभी इच्छुक महिलाए अपने नजदीकी ब्लाक में संपर्क कर सकती है! अथवा सरकार की ऑफिसियल वेबसाइट Click Here पर विजिट कर सकती है!
  • Website पर जाने के बाद दिए गए Free Sewing Machine Yojana 2020 Application Form Pdf  को डाउनलोड करे economic census exam question
  • Free Silai Machine Yojana Application Form में पूछी गयी जानकारी जैसे- नाम, पता मोबाइल नंबर, आधार नंबर, पिता पति का नाम आदि भरे
  • सभी जानकारी भरने के बाद ऊपर बताये गए दस्तावेज आवेदन फॉर्म के साथ संलग्न करे
  • इसके बाद Free Sewing Machine Scheme Application Form को अपने ब्लाक अथवा सम्बंधित अधिकारी के कार्यालय में जमा करे
  • मुफ्त सिलाई मशीन योजना आवेदन फॉर्म में दी गयी जानकरी के सत्यापन व आपके जिले के टारगेट के अनुसार आपको फ्री सिलाई मशीन प्रदान की जाएगी

Free Silai Machien Yojana Application Form Download Kaise kare

प्रधान मंत्री मुफ्त सिलाई योजना आवेदन फॉर्म डाउनलोड (Muft Silai machine Yojana Form Download) करने के लिए यहाँ क्लिक करे

Pm-Free-Silai-Machine-Yojana-2020-social_welfare_form8

How to Apply Online For Pradhan Mantri Free Silai Machine Yojana 2020

इस योजना के भीतर ऑनलाइन आवेदन की व्यवस्था अभी तक नहीं की गयी है! आप इसके विषय में विस्तृत जानकारी हेतु निचे दिए गए Website पर विजिट करे!

महत्त्व पूर्ण लिंक

बैंक मित्र आवेदन प्रक्रिया

CSC Digital Seva Portal पर उपलब्ध सेवाए व Comission

सी एस सी आधार कार्ड सेण्टर आवेदन प्रक्रिया