Pm Swamitva Yojana 2020: स्वामित्व योजना क्या है , Benefits of Pm Swamitva yojana app Apply Online

Pradhan Mantri Swamitva Yojana App / Pm Swamitva Scheme 2020 for mapping and Linking Land with Aadhaar by Drone Technology: माननीय प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस (National Panchayati Raj Divas 20 April 2020) के मौके पर ग्रामीण क्षेत्र के विकास के लिए Pm Swamitva Yojana (प्रधान मंत्री स्वामित्व योजना ) व इ ग्राम स्वराज योजना की शुरुवात की Pm Swamitva Yojana ग्रामीण भारत में Intregated Property Validation Solution के माध्यम से लोगो के बिच संपत्ति के भ्रम व लड़ाई झगडे को ख़तम करेगा

Online Land Details Check Using Pm Swamitva Yojana 2020

स्वामित्व योजना से कोई भी व्यक्ति Pradhan Mantri Swamitva yojana Mobile app व Portal के माध्यम से किसी भी Land के Land Record व उससे जुडी जानकारी, Development Plans, Progress report आदि पाने के लिए एक सिंगल प्लेटफार्म के रूप में काम करेगा कोई भी व्यक्ति अपनी संपत्ति के property Information Online Swamitva Yojana App व Portal से देख सकेगा

प्रधान मंत्री स्वामित्व योजना , Pm Swamitva Yojana 2020, Pm Swamitva Scheme app

What is Pm Swamitva Yojana / स्वामित्व योजना क्या है?

प्रधान मंत्री स्वामित्व योजना के विषय में माननीय प्रधान मंत्री जी के अनुसार इस योजना के भीतर देश के प्रत्येक गाँव में Drone Camera के माध्यम से एक एक Property / Land Record की Mapping उसके मालिक के Aadhaar Card से की जाएगी | जिससे गाँवो में संपत्ति को लेकर लोगो में दुविधा व भ्रम एवं झगडे ख़तम हो जायेगा

संपत्ति स्वामी को मिलेगा डिजिटल संपत्ति सर्टिफिकेट

इस मैपिंग में पंचायती राज विभाग साथ राजस्व विभाग व भारतीय सर्वेक्षण विभाग आपस में मिल कर काम करेंगे |

मैपिंग के आधार पर एक Digital Map नक्शा बनाया जायेगा , और इसके बाद गाँव के उस सम्बंधित संपत्ति या

भूमि के स्वामी को उस संपत्ति का मालिकाना प्रमाण पत्र / Sampatti Certificate दिया जायेगा |

जिस सर्टिफिकेट के जरिये लोग शहरो की तरह गाँवो में भी सनी से लोन ले सकेंगे और इससे गाँव में विकास योजनाओ की प्लानिंग व सञ्चालन में मदद मिलेगी

Scheme Implementation Area

मौजूदा समय में प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना को Uttar Pradesh, Madhya Pradesh, Maharashtra, Karnataka, Uttrakhand, Hariyana States में as a Trial शुरू किया जायेगा, इसके बाद इसकी कमियों को शुधार कर हर गाँव में लागू किया जायेगा

Pm Swamitva Scheme 2020

Pm Swamitva Portal and Pm Swamitva Mobile App is a New and Unique Initiative of Ministry of Panchayati Raj that will provide a single interface for gram panchayats to prepare and Implement their Gram panchayat Development Schemes. So Government of India launched Pm Swamitva Scheme 2020 on friday on occasion of national panchayati raj Diwas 24 April 2020. Under Swamitva Scheme Government Launched E Gram Swaraj Portal, the scheme provide an integrated property verification solution for rural India. mapping will be done using the latest technology and drone camera with the active collaboration of three government departments – Ministry of Panchayati raj, State revenue Department, Survey Department of India.

Key Points of Prime Minister Swamitva Scheme 2020 full detail

Name of Scheme PM Swamitva Scheme / Yojana
Launched By Pm Narendra Modi
Launch Date 24th April 2020
Benefits Validation Of Land record and Issuance of Ownership Certificates
Official portal /app  Swamitvayojana.gov.in

Benefits of Swamitva Yojana / Pm Swamitva Scheme Benefits

  • Integrated Property Validation Solution with drone mapping
  • the property will be linked with aadhaar
  • Land Record mapping Will Be done with drone technology in gram panchayats
  • आवसीय जमीन की पहचान व उसकी जानकारी का वेरिफिकेशन
  • ऐसा देखा गया है की ग्रामीण क्षेत्रो में लोगो के पास उनकी आवासीय जमीन के दस्तावेज उपलब्ध नहीं है
  • जिन लोगो के पास आवासीय जमीन के कागज नहीं है उन्हें संपत्ति योजना के  भीतर संपत्ति का सर्टिफिकेट दिया जायेगा
  • नयी तकनिकी से संपत्ति की लिंकिंग करने में गड़बड़ी की सम्भावना कम रहेगी
  • कोई भी व्यक्ति अपने कंप्यूटर मोबाइल से संपत्ति का ब्यौरा देख सकता है
  • जिससे खरीद बिक्री में होने वाले फर्जीवाड़े से मुक्ति मेलेगी
  • व जमीन को लेकर चल रहे भ्रम व विवाद भी ख़तम हो जायेंगे

The vision of Swamitva Yojana / स्वामित्व योजना का उद्देश्य

  1. प्रधान मंत्री स्वामित्व योजना के जरिये ग्रामीण क्षेत्रो की आवासीय जमीन का स्वामित्व / मालिकाना हक तय करना व उसका डिजिटल रिकॉर्ड बनाना
  2. इस योजना  की शुरवात पंचायती राज दिवस के मौके पर की गयी है
  3. देश के कई राज्यो में जब से यह सामने आया की ग्रामीण क्षेत्रो में बहुत से लोगो के पास उनकी जमीन का कोई रिकॉर्ड नहीं है
  4. और न ही उस जमीन पर अपना हक साबित करने के कोई दस्तावेज है तो ऐसे में इसके लिए एक योजना की जरूरत महसूस की जा रही थी कैसे जमीन व उसके मलिको का रिकॉर्ड चेक हो सके
  5. प्रधान मंत्री स्वामित्व योजना के जरिये ग्रामीण इलाको में लोगो को आवासीय जमीन की संपत्ति का अधिकार मिल सकेगा
  6. ड्रोन के इस्तेमाल कर ग्राम पंचायतो इ आवासीय जमीन की पैमाइश व माप की जाएगी ताकि जमीन के मालिकाना हक को लेकर किसी प्रकार का विवाद न रहे
  7. इसे पूरा करने के लिए Google Map आदि अत्याधुनिक तकनिकी का इस्तेमाल किया जा सकता है
  8. ग्रामीण इलाको में आवासीय संपत्ति का रिकॉर्ड बन जाने के बाद सम्न्बंधित संपत्ति के मालिक से TAX वसूल भी किया जा सकेगा
  9. tax से आने वाले धन का उपयोग ग्रामणीन इन्स्फ्रास्ट्रक्चर व उपलब्ध सुविधाओ के विकास के लिए किया जा सकेगा

PM Swamitva Yojana App Download / Swamitva yojana app kaise download kare

दोस्तों अगर आप Pm Swamitva Yojana मे अपने गाँव से सम्बंधित जुडी जानकारी देखना चाहते है

तो आप निचे दिए गए लिंक से इसके ऑफिसियल एप को डाउनलोड कर अपने गाँव से जुडी जानकारी देख सकते है

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करे

How to Register in Pm Swamitva Yojana Online registration process 2020

दोस्तों मौजूदा समय तक सरकार की तरफ से इस योजना के भीतर लोगो को अपने जमीन का सर्वे करने की

व्यवस्था सबके लिए ओपन नहीं की है , सरकार द्वारा सम्बंधित नियुक्त एजेंसी इस योजना के भीतर लोगो के

लैंड रिकॉर्ड की डोर तो डोर जाकर सर्वे के माध्यम से मैपिंग करेंगी

How To Check Land Record Detail in Swamitva App / Swamitva Yojana Portal से land Record कैसे देखे

दोस्तों आप अपने गाँव में संपत्तियों का ब्यौरा देखने व विकास योजनाओ की जानकारी के लिए निचे दिए गए लिंक

से इसके ऑफिसियल पोर्टल पर जा सकते है और विस्तार से अपनी मनमुताबिक जानकारी देख सकते है

www.egramswaraj.gov.in

How To Use Swamitva Scheme Portal / Swamitva Yojana Portal को कैसे use करे

दोस्तों स्वामित्व योजना पोर्टल को यूज करना बहुत ही आसान है आप इसके लिए अपने मोबाइल में प्ले स्टोर

से मोबाइल अप्प भी डाउनलोड कर सकते है, या निचे बताये गए तरीके से इसकी वेबसाइट पर भी जाकर डिटेल देख सकते है

Download Pm Swamitva Yojana App / Pm Swamitva Yojana App Kaise download kare

  1. Go to Google play store
  2. serch for ” e Gram Swaraj”
  3. download and Install the app
  4. Select your State, District, tehsil, Block
  5. Find Your Information after gram panchayat selection