इस पोस्ट में क्या है?
E Gram Swaraj App , Download E Gram Swaraj App कैसे Use चलाये
दोस्तों जैसा की आप सभी को पता है की Digital India अभियान के तहत सरकार ने प्रत्येक गाँव को High Speed Internet Connectivity से जोड़ने की अपने वादे को पूरा करते हुए, जहाँ जहाँ गाँव Digital Village बनते जा रहे है, वहां प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज गाँवो के लिए 2 महत्त्व पूर्ण योजनाओ की शुरुवात की है | इन योजनाओ में प्रमख योजना का नाम है E Gram Swaraj App Yojana यानी इ ग्राम स्वराज योजना और दूसरी योजना का नाम है प्रधान मंत्री स्वामित्व योजना (Pm Swamitva Yojana)
इसके साथ ही उन्होंने ग्रामीण क्षेत्र के लोगो द्वारा सोशल डिसतेनसिंग की जाघ दो गज की दूरी का सन्देश देकर देश में कमाल कर दिया और इस कोरोना संकट से बहार निकलने के लिए ग्राम पंचायतो की अहम भूमिका की बात कहते हुए प्रशंशा की, ग्राम स्वराज पोर्टल और एप से गाँव के लोग भी शहरो की तरह जानकारी फ़ोन पर रख सकेंगे
यह भी पढ़े: Lockdown Pass Apply Online
E Gram Swaraj Yojana / इ ग्राम स्वराज योजना
इ ग्राम स्वराज योजना के भीतर पंचायती राज विभाग के योजनाओ को अधिक पारदर्शी बनाने के लिए सरकार ने e Gram Swaraj App तथा इ ग्राम स्वराज पोर्टल (e Gram Swaraj Portal) www.egramswaraj.gov.in की शुरुवात की है
What is e Gram Swaraj App / E Gram Swaraj App क्या है
इ ग्राम स्वराज अप्प भारत सरकार की पंचायत राज्य मंत्रालय द्वारा शुरू किये गए , इ ग्राम स्वराज वेबसाइट और मोबाइल एप्लीकेशन में भारत के ग्रामीण क्षेत्रो में विकास कार्यो आदि की जानकारिय एक साथ मिलेंगी
- यहाँ ग्राम पंचायत की प्रोफाइल, ग्राम पंचायत के विकास योजनाओ हेतु प्लानिंग बजट और उसकी एकाउंटिंग सहित अत्याधुनिक डैशबोर्ड की उपलब्धता
- देश की सभी ग्राम पंचायत की विकास कार्यो व योजनाओ के लिए सिंगल प्लेटफार्म होगा
- ग्राम इ स्वराज का उपयोग कर गाँवो के विकास के लिए योजनाये तैयार करना और लागू करना
- गाँवों में हुए विकास कार्यो का डाटा अपलोड
- आम आदमी की सरकारी डाटा तक पहुच
- ग्राम पंचायतो में हो रहे कामो में पारदर्शिता के साथ साथ पूरा होने के समय में तेजी आएगी
Download E Gram Swaraj app / इ ग्राम स्वराज अप्प कैसे डाउनलोड करे
e gram swaraj app को अपने मोबाइल पर डाउनलोड अकरने के लिए आपको अपने मोबाइल फ़ोन के , Play store पर जाना होगा व प्ले स्टोर के सर्च में जाकर E Gram Swaraj लिखकर सर्च करना होगा फिर निचे बताये गए तरीके से इनस्टॉल करना होगा इस अप्प को डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करे
e Gram Swaraj Portal
इ ग्राम स्वराज मोबाइल अप्प के अलावा भी आप अपने लैपटॉप या कंप्यूटर के जरिये E Gram Swaraj Portal के माध्यम से अपने गाँव व आस पास के क्षेत्र की महत्वपूर्ण योजनाओ व विकास कार्यो की जानकारी ले सकते है
How To Use Gram Swaraj App / E Gram Swaraj App को कैसे Use करे
- सबसे पहले ग्रामीण स्वराज एप को डाउनलोड करे
- एप को इंस्टाल करके ओपन करे
- इसमें अपने State, District, Block and Gram panchayat चुने
- और अब आप अपनी सुविधा अनुसार या जरूरत के हिसाब से इस app का उपयोग करे
- या ER Details / Gram panchayat me approved Activity
- Financial progress आदि को मोनिटर करे

Pm Swamitva Yojana / स्वामित्व योजना 2020
प्रधान मंत्री स्वामित्व योजना 2020 के जरिये गाँव व ग्रामीण इलाको में रहने वाले लोगो को बहुत से फायदे होंगे
- इससे लोगो के बिच किसी संपत्ति को लेकर भ्रम और झगडे खत्म हो जायेंगे
- इससे गाँव में विकास कार्यो की योजना बनाने में मदद मिलेगी
- इसके आलावा लोगो को शहरो की तरह आसानी से लोन मिलेगा
- चूँकि संपत्ति डिजिटल रूप से आधार से लिंक होगी तो बैंक से कर्ज बहुत आसानी से ले सकेंगे
- Pm Swamitva Yojana के तहत गाँव में ड्रोन से एक एक संपत्ति की मैपिंग की जाएगी
Benefits of Pm Swamitva Yojana
उपरोक्त के आलावा पी एम् स्वामित्व योजना से लोगो के बिच झगडे व सम्पातिक विवाद ख़तम हो जायेंगे , वाही दूसरी तरफ ग्रामीण इलाको में संपत्ति पर बैंक से बिना भाग दौड़ बड़ी आसानी से लोन के लिए आवेदन कर सकेंगे और यही नहीं बैंक भी बहुत आसानी से कर्ज दे सकेंगे
अभी स्वामित्व योजना को उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटका, हरियाणा और उत्तराखंड में ट्रायल के तौर पर शुरू किया जा रहा है , जहाँ से फीडबैक लेकर इसमें गलतियों का सुधार कर सम्पूर्ण भारत में लागू किया जायेगा
प्रधान मंत्री स्वामित्व योजना की अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करे
Role of CSC Vle in Gram Swaraj and Pm Swamitva Yojana
CSC CEO- श्री दिनेश त्यागी जी द्वारा DD News को दिए एक बयान में बताया की E Gram Swaraj Yojana के भीतर CSC Vle के कार्य बहुत महत्त्व पूर्ण है
जैसे की – जब पूरा गाँव डिजिटल होगा तो पूरी ग्राम पंचायत में भारत सरकार के भारत नेट प्रोजेक्ट के तहत इंटरनेट सेवा पहुचना , व इन्टरनेट के खराबी को ठीक करवाना
लोगो को डिजिटल तकनिकी का उपयोग करने में असिस्टेड फॉर्मेट के तहत सुविधा देना , बैंकिंग व अन्य बहुत सी सेवाए सो ग्राम पंचायत के माध्यम से CSC Vle पंहुचा सकते है, क्यूंकि ये सब Vle उसी गाँव के रहने वाले होते है , इसलिए यह स्वराज के सपने को पूरा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा
सम्पूर्ण जानकारी के लिए दिए गए विडियो को वाच करे
यह भी पढ़े: How to Shift Your CSC In Panchayat Bhavan
csc gram e swaraj Yojana 2020
दोस्तों यदि आप एक CSC Vle है तो आपको CSC E Gram Swaraj Yojana के भीतर निम्नलिखित कामो को करना अनिवार्य है
इ ग्राम स्वराज अप्प क्या है?
ग्राम पंचायत में होने वाले सभी कार्यो व विकास योजनाओ का लेखा जोखा रखने वाला सिंगल विंडो डिजिटल पल्त्फोर्म है
इ ग्राम स्वराज पोर्टल क्या है
सम्बंधित ग्राम पंचायत में हुए कार्यो व उसके फण्ड और कामकाज की जानकारी रखने वाला एक पोर्टल
इ ग्राम स्वराज पोर्टल वेबसाइट क्या है?
यह भी देखे
किसान सम्मान निधि योजना में किसानो को मिलेगे 6 हजार प्रति वर्ष
किसान पेंशन योजना में किसानो को 3000 रु हर माह की पेंशन
बने बैंक मित्र और कमाए 15-20 हर महीने घर बैठे
सरकार के साथ बिना इन्वेस्टमेंट गाँव में खोले छोटा गैस एजेंसी
hi
Sandeep Singh