Ration Card Verification

Ration Card Verification Started Up, Tamilnadu, फ्री राशन लेने वालो से होगी वसूली लॉक डाउन में मुफ्त राशन लेने वालो से होगी वसूली! कोरोना काल में राशन कार्ड बनवाकर फ्री में राशन का लाभ ले रहे! अपात्र लोगो पर सरकार ने सिकंजा कसने की तय्यारी शुरू कर दी है! जिसके भीतर ऐसे सभी लोगो जिनके घर पर Car, AC या बड़ा मकान व दूकान, ट्रेक्टर-ट्राली आदि है! उन सभी लोगो के राशन कार्ड को निरस्त कर उनसे अभी तक उस राशन कार्ड पर लिए गए राशन के मूल्य की भी वसूली की जाएगी! अधिक जानकारी के लिए निचे दिए विडियो को वाच करे अथवा पढना जारी रखे!

Important Links

नया राशन कार्ड कैसे बनवाए: Click here

लॉकडाउन में सुविधा संपन्न व बड़े लोगो ने बनवाए राशन कार्ड

दोस्तों जैसा की आप सभी को ज्ञात है! की कोरोना महामारी के चलते देश में लॉकडाउन के समय सरकार द्वारा लोगो को मुफ्त राशन देने की घोषणा की थी! और इसके साथ ही कोई व्यक्ति भूख से न मरने पाए! इसके लिए सभी गरीब व पिछड़े वर्ग के लोगो के जितने भी Application for New Ration Card Verification प्राप्त हुए! उसमे से अधिकांश को आधार कार्ड व स्वघोषित आय के हिसाब से ही New Ration Card Approval दे दिया था! किन्तु अब सरकार ने बड़े व सम्रद्ध लोगो की जाँच करने की योजना बनायीं है! जिसके भीतर जो भी व्यक्ति Car, Ac, बड़ा मकान या दूकान के स्वामी है! व राशन कार्ड के लिए अपात्र है! उनका राशन कार्ड निरस्त कर वसूली की कार्यवाही की जाएगी!

Ration Card Verification Started, फ्री राशन लेने वालो से होगी वसूली csc vle free ration card apply online

युद्ध स्तर पर होगी कार्यवाही

सभी जगह से बड़ी संख्या में सुविधा संपन्न लोगो खास कर अपात्र लोगो के जरिये कार्ड बनवाने की संख्या इतनी ज्यादा है! इसका अनुमान आप सिर्फ इस बात से लगा सकते है! की केवल Up के लखनऊ जिले में ही March 2020 – से Sep 2020 तक कुल 1.80 लाख नए राशन कार्ड जारी हो चुके है! इन राशन कार्ड लिस्ट को जल्द से जल्द पुनः सही करने के लिए! सरकार द्वारा Block Level कर्मचारियों, Food Supply Chain से जुड़े अधिकारियो, पंचायत मित्र, लेखपाल आदि के माध्यम से! एक बड़े स्तर पर एक अभियान चला कर लाभ ले रहे सुविधा संपन्न लोगो के कार्ड निरस्त करने व वसूली की प्रक्रिया शुरू की जाएगी!

इन लोगो का जरुर कटेगा कार्ड

यदि किसी के घर में AC, कार, बड़ा मकान, दूकान ट्रेक्टर -ट्राली, जेनरेटर होगा! वे लोग राशन कार्ड के लिए अपात्र हो जायेंगे! और साथ ही यदि आपके पास 100 वर्ग मीटर से अधिक का मकान, प्लाट अथवा परिवार की वार्षिक आय 3 लाख (शहरी क्षेत्र) 2 लाख (ग्रामीण क्षेत्र) से ज्यादा है! या आपने Last Year Income Tax Return File किया हुआ है! तो आप भी इस कार्ड के लिए अपात्र हो जायेंगे! और आपके राशन कार्ड को निरस्त कर कार्यवाही की जाएगी

दर्ज पते पर न रहने वाले लोगो होंगे लिस्ट से बाहर

दोस्तों अगर आपका राशन कार्ड बना हुआ है! और आप उसमे दर्ज पते पर निवास नहीं करते है! तो आपके लिए यह चिंता का विषय हो सकता है! क्यूंकि New Ration card Verification Process के भीतर दर्ज पते पर ना रहने वाले व मृतक, OTP Fingerprint से ration न लेने वाले लोगो की सूचि बनाकर उनका नाम राशन कार्ड की लिस्ट से हटा दिया जायेगा!

4 बच्चो से ज्यादा व अन्त्योदय कार्ड धारक रहे सावधान

चार यूनिट से ज्यादा व अन्त्योदय कार्ड धारको की होगी गहनता से जाँच! Finger Print व OTP के माध्यम से कई महीने से राशन न लेने वाले अथवा Id Proof के माध्यम से कई महीनो से राशन उठा रहे! लोगो के साथ 4 Unit या इससे ज्यादा Unit वाले अन्त्योदय कार्ड की गहनता से जाँच करायी जाएगी! व दोषियों के खिलाफ वसूली की कारवाही की जाएगी!

कार्यवाही से बचने के उपाय

दोस्तों अगर आप राशन कार्ड धारक है! और आपने जाने अनजाने अपात्र होने के बावजूद अपना राशन कार्ड बनवा लिया है! या पहले आप इसके लिए पात्र थे! किन्तु अब आप सुविधा संपन्न हो गए है! और अब आप सरकार के द्वारा जारी राशन कार्ड अपात्रता मानक के अंतर्गत आते है! तो आप एक लिखित आवेदन अपने तहसील या मंडल कार्यालय में Food and Civil Supply Inspector को यह सूचित करते हुए दे सकते है! की आप अब आप राशन कार्ड की पात्रता सूचि के अंतर्गत नहीं आते है! और अब आपको सरकार द्वारा Subsidy पर दिए जा रहे! मुफ्त राशन की आवश्यकता नहीं है! अतः मेरा राशन कार्ड निरस्त कर किसी अन्य पत्र व्यक्ति को लाभान्वित करने की कृपा करे! आप अपना Ration कार्ड Surrender Request Nearest CSC / Jan Seva Kendra के माध्यम से भी दे सकते है!

Ration Card List Check

दोस्तों अगर आप Ration Card list में अपना नाम देखना चाहते है! तो आप निचे दिए गए लिंक से FCS की वेबसाइट पर जाकर लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते है!

:arrow: https://nfsa.up.gov.in/Food/citizen/Default.aspx