इस पोस्ट में क्या है?

राशन कार्ड (Ration Card)

How to Apply Ration Card Through CSC Digital Seva, CSC Ration Card राशन कार्ड भारत सरकार

एवं राज्य सरकार द्वारा जारी किया जाने वाला एक फैमिली दस्तावेज है जो भारत के प्रत्येक राज्य के

पात्र एवं गरीबी रेखा से निचे जीवन यापन करने वाले परिवारों को जारी किया जाता है जिसमे उस परिवार

के सभी सदस्यों का नाम व उनकी उम्र व मुखिया से सम्बन्ध आदि का लेखा जोखा रिकॉर्ड किया जाता है

और सरकार द्वारा प्रत्येक राशन कार्ड धारको को सरकार से अनुबंधित या सरकार द्वारा संचालित उचित दर

विक्रेताओ अर्थात कोटेदारो के पास सस्ती कीमत पर राशन, खाद्य प्रदार्थ एवं तेल या खाद्य रसद खरीदने हेतु

प्रत्येक माह उनके खाते में एक निश्चित राशि भेजी जाती है जिससे वे अपना जीवन यापन कर सके

How to Apply Ration Card Through CSC Digital Seva, सी एस सी से राशन कार्ड कैसे बनाये

राशन कार्ड के प्रकार (Kinds Of Ration Card)

सरकार की तरफ से गरीब परिवारों को उनकी गरीबी के अनुसार दो या तीन श्रेणियों में बाट कर

उनको अलग अलग तरह का राशन कार्ड जारी किया जाता है जिससे उनको उनकी श्रेणी के हिसाब से

जारी किये गए राशन कार्ड पर मिलने वाले लाभ प्रत्येक माह सरकार की तरफ से प्राप्त होते है

राशन कार्ड के प्रकार व उनपर मिलने वाले लाभ निम्न लिखित है

यह भी पढ़े: लॉकडाउन 3 महीने मुफ्त राशन / गैस सिलेन्डर योजना

उपयोगी: दिल्ली टेम्परेरी राशन कार्ड आवेदन

यह भी पढ़े: CSC Voter Id Print Service 2020

पात्र गृहस्थी राशन कार्ड (Eligible Household Ration Card)

Patra Grahasti राशन कार्ड आमतौर पर सरकार की दृष्टी में गरीब परिवारों जो गरीबी रेखा

के निचे (Below Pooerty Line) रहने वाले परिवार या राज्य सरकार द्वारा निर्गत आय प्रमाण पत्र

के अनुसार गरीब परिवारों को जारी किया जाता है और इस राशन कार्ड पर प्रत्येक माह परिवार के

प्रत्येक सदस्य के हिसाब से 5 किलो राशन 2 रूपये किलो के हिसाब से दिया जाता है

1. पात्र गृहस्ती राशन कार्ड हेतु पात्रता

  1. परिवारों जिनके सदस्यों के पास स्वयं का रहने हेतु पक्का मकान नहीं है या वे कच्चे घरो में रहते है
  2. भीख मांगने वाले
  3. रिक्शा चालक
  4. दैनिक मजदूरी करने वाले (दिहाड़ी मजदूर
  5. भूमिहीन मजदूरों के परिवार
  6. स्वछाकर/ कूड़ा करकट बीनने वाले
  7. घरेलु काम काज- झाड़ू पोछा करने वाले
  8. ड्राईवर, कुली, मजदूर
  9. भूमिहीन किसान
  10. राज्य सरकार द्वारा आय प्रमाण पात्र Income Certificate के अनुसार पात्र परिवार
  11. आर्थिक जन गणना 2011 में चिन्हित गरीब परिवार

यह भी पढ़े: CSC Digital Beti Yojana Project 2020

2. अन्त्योदय राशन कार्ड (Antyoday Ration Card)

Antyoday ration card सामान्यतः सरकार द्वारा किये गए BPL Survey 2002 में चिन्हित परिवार

जो की गरीबी रेखा के बहुत निचे आते है और  उन्हें सरकार द्वारा अत्यंत गरीब परिवारों का दर्जा दिया गया है

उनको जारी किया जाता है और उन्हें इस राशन कार्ड पर प्रत्येक माह 35 Kg राशन दिया जाता है या इसके

समतुल्य धनराशी राशन खरीदने हेतु लाभार्थी के खाते में भेजी जाती है

अन्त्योदय राशन कार्ड हेतु पात्रता (Elegibility For Ration Card)

Antyoday Ration कार्ड हेतु कोई नया नाम जोड़ना संभव नहीं है यह कार्ड केवल उन्ही लाभार्थियों

को जरी किया जा सकता है जिनका नाम सरकार द्वारा किये गए BPL SURVEY 2002 के अकाणों

के हिसाब से अत्यंत गरीब परिवार के रूप में चिन्हित है या उनके नाम को BPL परिवार के अंतर्गत

शामिल किया गया है इसके अतिरिक्त किसी भी व्यक्ति को यह कार्ड जारी होना संभव नहीं है

आवश्यक दस्तावेज(Required Documents for Ration card)

एक नया राशन कार्ड बनवाने हेतु आवेदक को निम्न लिखित दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे

  1. आवेदक (मुखिया) का पासपोर्ट साइज़ का फोटो (Photo)
  2. सभी सदस्यों का आधार कार्ड (Aadhaar Card)
  3. परिवार के किसी एक सदस्य का बैंक पासबुक (Bank Passbook)
  4. गरीबी रेखा से निचे आय प्रमाण पत्र (सभी राज्यों के लिए आवश्यक नहीं)

राशन कार्ड कैसे बनवाये (How to Apply For Ration Card)

दोस्तों यदि आप एक राशन के लिए पात्र है और ऊपर लिखी पात्रता की शर्तो को पूरा करते है तो आप

एक नया राशन कार्ड बनवाने हेतु आप अपने नजदीकी जन सेवा केंद्र (Common Service Center) csc पर

जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है और यदि आपके राज्य में राशन कार्ड के ऑनलाइन आवेदन की व्यवस्था नहीं

है तो आप इसके लिए अपने नजदीकी उचित दर विक्रेता अर्थात कोटेदार से मिलकर अपने तहसील अथवा खाद्य रसद

विभाग के तहसील, ब्लाक अथवा जिले स्तर के कार्यालय से आवेदन कर सकते है

किसको नहीं मिलेगा राशन कार्ड का लाभ अपात्रता सूचि?

  1. यदि आवेदक के परिवार में कोई भी सदस्य आयकर दाता है!
  2. चार पहिया वाहन है
  3. A/C लगा हुआ है
  4. या  5 KVA से ज्यादा क्षमता का जेनेरेटर है
  5. 100 वर्ग मीटर का प्लाट या 80 वर्ग मीटर का कारपेट एरिया का व्यवसायिक स्थान हो
  6. एक या एक से अधिक हथियार के लाइसेंस हो
  7. निष्कासन के आधार (एक्सक्लुजन क्राईटेरिया के अंतर्गत के अंतर्गत आने वाले परिवार

नोट: उपरोक्त तथ्यों की गलत जानकारी दे कर यदि कोई आवेदक अपना राशन कार्ड बनवा लेते है! तो सम्बंधित परिवार, से नियमानुसार वसूली की कार्यवाही की जाएगी! यदि आपका राशन कार्ड पहले से बना है और आपको इसके विषय में जानकारी नहीं थी तो आप अपना राशन कार्ड तुरंत सरेंडर कर दे! व उपरोक्त सूचि से सम्बंधित अपात्र व्यक्ति राशन कार्ड हेतु आवेदन न करे!

How to Apply Ration Card Through CSC

दोस्तों यदि आप एक csc vle है और आप अपने Digital seva portal से राशन कार्ड का आवेदन करना चाहते है

आप सर्व प्रथम Uttar Pradesh राज्य की E-district Services को ओपन करने के लिए Up Edistrict Portal को Login करना होगा उसके बाद आप अपने ग्राहकों के लिए नए राशन कार्ड के आवेदन ( New Ration Card Application) व संसोधन  (Ration Card Correction) का काम कर सकते है

अधिक जानकारी हेतु निचे देखे विडियो को वाच करे

How to Apply Ration Card for Uttar Pradesh

दोस्तों यदि आप एक साइबर कैफे या जनसेवा केंद्र संचालक है और आपके सी एस सी आईडी

पर Uttar Pradesh E district Services उपलब्ध नहीं होने के कारन आप Up ration card

के लिए आवेदन करने में सक्षम नहीं है तो आपको बिलकुल भी परेशान होने की आवश्यकता नहीं है

आप निचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर उत्तर प्रदेश राशन कार्ड पोर्टल को लॉग इन – पासवर्ड

प्राप्त कर इसके लिए ऑनलाइन आदेवन कर सकते है और up fcs portal को लॉग इन कर नए

राशन कार्ड आवेदन व संसोधन का काम कर सकते है

Uttar Pradesh Edistrict Id and Password Click Here

How to Print Digital Ration Card From CSC

दोस्तों आपको यह जानकर बहुत ख़ुशी होगी की अभी हाल ही में CSC SPV की तरफ से Food and Civil Supplies

विभाग से एक MOU Sign किया है जिसके बाद से अब कोई भी CSC VLE Digital Ration Card का Print Out

भी निकल सकता, CSC Digital ration Card Print करने की प्रक्रिया जानने के लिए निचे दिए विडियो को वाच करे

अथवा पढना जारी रखे- Learn How to Print Ration Card From CSC

Step By Step Online Application Process for Ration Card

उत्तर प्रदेश के राशन कार्ड आवेदन हेतु सर्व प्रथम आपको up edistrict Portal को लॉग इन करना होगा

जिसके लिए निचे दिए गए स्टेप्स को पूरा करे- How to Apply Ration Card Through CSC

Ration card vle society

  1. सर्व प्रथम https://164.100.181.28/edistrict/Login/Login.aspx पर जाए
  2. फिर User Type में csc/E district User Select करे
  3. और आपना आईडी पासवर्ड दर्ज कर लॉग इन करे
  4. लॉग इन होने के बाद स्क्रीन पर दिए गए Apply For Interigrated Services पर क्लिक करे
  5. और तीसरे नंबर पर दिए गए Food and Civil Services Ration card पर क्लिक करे
  6. और nfsa portal पर NFSA का चयन कर नए राशन कार्ड आवेदन अथवा संसोधन के लिए आवेदन करे

How to Apply For Correction in Ration Card

दोस्तों यदि सरकार द्वारा आपको पहले से ही एक राशन कार्ड जारी किया गया है किन्तु इसमें आपका कुछ

नाम पता गलत है या आपके परिवार के कुछ सदस्यों का नाम इसमें छुटा हुआ है तो आप निचे बताये गए तरीके से अपने

राशन कार्ड में जो भी सुधर करना है और जिनके भी नाम आपको काटने या जोड़ने है करने में सक्षम होंगे

How to Link Aadhaar Card and Unit in Ration Card

दोस्तों आप अपने आधार में संसोधन अर्थात करेक्शन के विकल्प के माध्यम से ही अपने राशन कार्ड में

जिन भी मेम्बेर्स का आधार लिंक करना या उनका नाम काटना अन्यथा जोड़ने के लिए आवेदन कर सकते है

ऑनलाइन आवेदन के बाद कब मिलेगा राशन व राशन कार्ड

एक नए राशन कार्ड के आवेदन या संसोधन के बाद आपको राशन कार्ड के आवेदन की प्रतिलिपि

अपने नजदीकी खाद्य अवं रसद विभाग के कार्यालय में Supply Inspector को अन्यथा अपने गाँव

मोहल्ले के कोटेदार के पास आवश्यक दस्तावेजो के साथ जमा करनी होती है और खाद्य एवं रसद

विभाग द्वारा आपको आवेदन की स्वीकृति के बाद आपको एक राशन कार्ड जारी क्या जाता है जिसकी

ऑनलाइन रसीद आप गूगल पर fcs लिख कर सर्च कर सकते है

अपने गाँव या शहर की राशन कार्ड लिस्ट कैसे देखे

दोस्तों आप अपने गाँव या शहर की राशन कार्ड की सूचि देखने के लिए निचे बताये गए विडियो में

बताये गए तरीके का उपयोग कर अपने राज्य की राशन कार्ड सूचि में अपना नाम देख सकते है

How to Apply Ration Card Through CSC

अधिक सहायता के लिए विजिट करे- https://vlesociety.com/Community/

Contact : Ration Card Operator For Ration Card Submission

राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA) के अंतर्गत राशन कार्ड हेतु निर्धारित मानक – How to Apply Ration Card Through CSC

1. क्या आयकर दाता हैं?

2. परिवार में चार पहिया वाहन है?

3. परिवार में ट्रेक्टर है ?

4. परिवार में हारवेस्टर है ?

5. परिवार में ए०सी० है?

6. परिवार में 5KVA या उससे अधिक का जनेरटर है?

7. परिवार के समस्त सदस्यों के पास कुल उपलब्ध सिंचित भूमि (एकड़ में)

8. परिवार के पास कुल उपलब्ध शस्त्र लाइसंसों की संख्या

9- क्या व्यक्ति या उनके परिवार निम्न में से हैं –

क. भिक्षावृत्ति करने वाले –

ख. घेरेलू काम-काज करने वाले –

ग. जूते-चप्पल की मरम्मत करने वाले –

घ. फेरी लगाने वाले/खामचे वाले/रिक्शा चालक आदि –

च. कुष्ठ रोग/कैंसर/एड्स से पीड़ित –

छ. अनाथ/माता-पिता विहीन बच्चे

ज. स्वच्छकार –

झ. दैनिक वेतनभोगी मजदूर यथा – कुली, पल्लेदार, इत्यादि –

10. भूमिहीन मजदूरों के परिवार – हाँ/नही

11. गरीबी रेखा से नीचे जीवन-यापन करने वाले परिवार (राजस्व विभाग के अद्यावधिक आय प्रमाण-पत्र के आधार पर) –

12. परित्यक्त महिलाएं-

13. परिवार जिनका मुखिया निराश्रित महिला, विकलांग अथवा मानसिक रूप से विक्षिप्त व्यक्ति है एवं इस परिवार में कोई अन्य बालिग पुरूष नहीं है।

14. आवासहीन परिवार एवं ऐसे परिवार जिनके स्वामित्व में ३० वर्ग मी० क्षेत्रफल तक के ऐसे कच्चे आवास हों जो उनकी निजी भूमि पर हों तथा जिनमे वे स्वयं निवास करते हों-

15. ट्रांसजेंडर (किन्नर) कम्युनिटी के सदस्य(यदि वे एक्सक्लूजन क्राइटेरिया में न आते हों) –

16. परिवार के समस्त सदस्यों की वार्षिक आय-36000

परिवार के मुखिया की वार्षिक आय – / परिवार के सदस्य खुशबू की वार्षिक आय – 0

परिवार के सदस्य धर्मेन्द्र कुमार विशवकर्मा की वार्षिक आय – 36000