इस पोस्ट में क्या है?
आधार बनवाया है तो जल्दी करे ये काम- Uidai child aadhaar update Rule csc
Uidai child aadhaar update Rule csc: दोस्तों यदि आपने अपने या अपने परिवार के किसी
बच्चे का या अपना आधार बनवा रखा है और उस बच्चे ने 5 साल या 15 साल की उम्र पूरी कर ली है
तो आप उसके आधार को जितना जल्दी हो सके Update करवा दीजिये, क्यूंकि uidai आधार
के नये नियमो के अनुसार यदि आप ऐसा नहीं करते तो आपके बच्चे का Aadhaar Card अमान्य हो
जाएगा और आप उसका उपयोग नहीं कर पाएंगे
कैसे होगा Aadhar Update – Uidai child aadhaar update Rule csc
आप अपना या अपने बच्चे का आधार अपडेट करवाने के लिए uidai aadhaar update द्वारा निर्धारित
किये गए किसी भी स्थाई Aadhaar Enrollment and Update center पर जाकर आसानी से बच्चे के
उसी आधार नंबर पर उसकी बायोमेट्रिक जानकारी अपडेट करवा सकते है
यह भी पढ़े: How to Open CSC Aadhaar Update Center
आधार और चाइल्ड आधार में क्या अंतर है
पहचान की सुविधा हेतु uidai द्वारा 0-5 वर्ष के बच्चो का आधार कार्ड नील रंग का जारी किया जाता है
जबकि वयस्कों का सफ़ेद रंग का होता है और साथ ही किसी व्यक्ति का आधार कार्ड बनाने हेतु उसकी
नाम पते की जानकारी के साथ उसके हाथो की उंगलियों के निसान, फोटो व आँखों की रेटिना को कैप्चर
किया जाता है किन्तु 0-5 साल के बच्चो में उंगलियों और आँखों के निसान नहीं लिए जाते
किन्तु बच्चे की उम्र 15 वर्ष होने पर उसे ये जानकारी देना अनिवार्य होता है
कहां होगा Uidai child aadhaar update
दोस्तों आप अपने या अपने बच्चो के आधार में किसी भी सुधार या बायोमेट्रिक अपडेट करवाने के लिए
अपने नजदीकी Post Office या राष्ट्रीय कृत बैंक की शाखा में संपर्क कर सकते है जहाँ आप अपने आधार
में बायोमेट्रिक या डेमोग्राफिक अपडेट करवा सकते है
आवश्यक दस्तावेज – for Uidai child aadhaar update Rule csc
जिसमे बायोमेट्रिक अपडेट हेतु यानी फोटो, फिंगर , आइरिस अपडेट हेतु आपको अपने आधार के अलावा कोई
एनी दस्तावेज नहीं देने होते है किन्तु यदि आप अपने आधार के डेमोग्राफिक डिटेल यानी की नाम, पता, जन्मतिथि
आदि अपडेट करवाना चाहते है तो आपको उससे सम्बंधित दस्तावेज प्रस्तुतु करने होंगे
List Of Documents: https://uidai.gov.in/images/commdoc/valid_documents_list.pdf
अपने नजदीकी आधार center कैसे ढूंढे
दोस्तों यदि आप अपने aadhar में संसोधन करवाने हेतु अपने नजदीकी आधार center की तलाश में है तो आप
अपने नजदिकी आधार center की जानकारी हेतु uidai aadhaar helpline 1947 पर phone कर सकते है
या नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर अपने नजदीकी आधार केंद्र की जानकारी कर सकते है
Find Nearest Uidai Aadhaar Center:- https://appointments.uidai.gov.in/centersearch.aspx
कितना पड़ेगा शुल्क – Uidai child aadhaar update Rule csc
uidai aadhaar द्वारा आपके आधार के किसी भी बायोमेट्रिक या डेमोग्राफिक अपडेट करवाने हेतु 30 रूपये
शुल्क निर्धारित किया है जिसके अनुसार आपको आपने आधार में किसी भी प्रकार के संसोधन हेतु अधिकतम
30 रूपये के शुल्क का ही भुगतान करना है हालाँकि बच्चो के बायोमेट्रिक जानकारी में अपडेट बिलकुल निशुल्क
है और इसके लिए आपको ऑपरेटर को कोई भी भुगतान नहीं करना होता है उसका भुगतान uidai द्वारा किया जायेगा
अधिक शुल्क वसूली पर कहां करे शिकायत
और दोस्तों यदि आपसे आपके या आपके बच्चे के आधार अपडेट करवाने के लिए uidai द्वारा निर्धारित शुल्क से
ज्यादा वसूली की जाती है तो आप उसकी शिकायत uidai की toll free helpline 1947 पर दर्ज करवा सकते है या
uidai की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन शिकायत कर सकते है और आपकी शिकायत सही पाए जाने पर दोषी
आधार ऑपरेटर पर uidai द्वारा दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी
Uidai Complaint: https://resident.uidai.gov.in/file-complaint
सी एस सी आधार कैसे प्रिंट करे Click here
Tags:
uid,eaadhar,uidai,update mobile number in aadhar card,update mobile number in uid,update mobile number in eaadhar card,print out eaadhar,print out uid,print aadhar,unique identification authority of india (government agency),https://eaadhaar.uidai.gov.in/,https://resident.uidai.net.in/update-data
Leave A Comment