Up Muft Ration Yojana Bina ration card Kaise Milega ration

Up Muft Ration Yojana / उत्तर प्रदेश मुफ्त राशन कार्ड योजना 

दोस्तों कोरना प्रकोप के चलते जैसा की पूरे देश में लॉक डाउन की स्थिति है और लोगो के काम काज पूरी तरह से प्रभावित है, ऐसे में गरीब जनता और मजदूरों के हित खा ख्याल रखते हुए भारत सरकार ने देश की 80 करोड़ जनता को 5KG / Per Unit मुफ्त राशन दिए जाने की घोषणा की है, और इसके आलावा राज्य सरकार द्वारा भी Up Muft ration Yojana की शुरुवात की है, जिसमे गरीबी रेखा से निचे जीवन यापन करने वाले व मजदूर परिवारों को मुफ्त राशन दिए जाने की घोषणा की थी

यह  भी पढ़े: पी एम राहत पैकेज किसानो के खाते में 2000 नकद व 3 महीने मुफ्त गैस सिलेन्डर

UP free ration vitran List / UP Free Ration Distribution List

उत्तर प्रदेश के सरकार के Food and Civil Supplies Department Commissioner Manish Chauhan द्वारा एक News Channel को दिए बयान में बताया की अब तक प्रदेश में हर महीने 1 – 12 तारीख के बिच में बटने वाले राशन जो कि प्रायः जिनका राशन कार्ड बना हुआ है उनको दिया जाता है उसमे से लगभग 35 % राशन मुफ्त बांटा गया है Up Muft Ration Yojana

और केन्द्र सरकार द्वारा जारी कोरोना रहत पैकेज 2020 के भीतर मुफ्त दिए जाने वाले राशन वितरण जो की 15 april से 26 April के मध्य वितरण चालू है जिसके भीतर उत्तर प्रदेश सरकार ने एक दिन में 1.5 lakh metric tonnes राशन वितरण करने का एक नया रिकॉर्ड कयाम किया है, जिसमे प्रत्येक राशन कार्ड धारक को मुफ्त राशन वितरण किया गया है Up Muft Ration Yojana

जिसमे मुख्यतः प्रदेश सरकार के साथ पंजीकृत श्रमिक व राशन कार्ड धारक शामिल है जिनकी लिस्ट आप निचे दिए गए लिंक से देख सकते है

उत्तर प्रदेश राशन कार्ड लिस्ट: https://nfsa.up.gov.in/Food/citizen/Default.aspx

Bina ration card kaise Milega ration / बिना राशन कार्ड कैसे मिलेगा राशन

दोस्तों दिनाक 17 April 2020 को माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश के ऐसे मजदूरों (Bina ration card walo Ko Kaise Milega ration) झुग्गी झोपड़ी में फसे लोगो, प्रवासी मजदूर, व अन्य सभी प्रकार के ऐसे लोग जिनके पास खाने पिने की व्यवस्था नहीं है उन्हें राशन देने की घोषणा की है

up muft ration yojana , bina ration walo ko kaise milega ration

Elegibility / Up Muft Ration Yojana

दोस्तों इस योजान के तहत राशन लेने के लिए ऐसे सभी लोग पात्र माने जायेंगे जो इस समय उत्तर प्रदेश में रह रहे है या कही बहार से आकर यहाँ लॉक डाउन की स्थिति से फास गए है, भले वे प्रदेश के नागरिक नहीं है फिर भी सरकार उनके लिए राशन व कम्युनिटी किचन आदि के माध्यम से खाने पिने की व्यवस्था करेगी

uttar pradesh muft ration yojana 2020

without ration card how to get a ration / सुबह शाम भोजन देने की भी व्यवस्था

दोस्तों इसके आलावा सरकार की तरफ से प्रति व्यक्ति देने के लिए दी जाने वाली राशी को 40 रूपये कर दिया है, जिसमे पूर्वाहन और शाम को 40 रूपये का बना बनाया भोजन प्रत्येक जिले में संचालित कम्युनिटी किचन से दिया जा रहा है, एक दिन में कितनी बार दिया जाना है इसके अनुसार इसकी कीमत तय करते हुए सामान प्रकार की व्यवस्था लागू की जा रही है

How to Apply Online for Up Free Ration card Scheme / Up Muft Ration Yojana

दोस्तों इस पोस्ट के लिखे जाने के समय तक उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा ऐसी कोई ऑनलाइन व्यवस्था नहीं की गयी है जिसके माध्यम से इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सके, माननीय मुख्य मंत्री जी के बयान – Even if a person does not have Aadhar Card, ration card, BPL card, he should be given food if he is hungry. Persons in shelter homes will also be provided food. We have to ensure that no one goes without food in the state,” CM Yogi Adityanath was quoted as saying.

के अनुसार इस योजना के भीतर राशन कार्ड धारको की तरह कच्चा राशन देने की व्यवस्था के बजाय इसमें जो भी Home Shelter या गरीब फसे हुए लोगो को पका हुआ यानी बना बनाया राशन मुहैया कराये जाने की व्यवस्था है, जिसमे आपको उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा  चलाये जा रहे कोरोना रहत कैंप, या कम्युनिटी किचन में जाना होगा

मेरे घर में राशन ख़तम है लेने के पैसे नहीं तो क्या करे?

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कोरोना प्रकोप के चलते किसी आपात काल स्थिति या आपके घर मे राशन खरीदने की क्षमता न होने पर आप उत्तर प्रदेश सरकार की हेल्पलाइन नंबर 112 पर फ़ोन कर सकते है सम्बंधित क्षेत्र के पुलिस विभाग द्वारा आपको राहत सामग्री पहुचाई जाएगी (किन्तु ध्यान रहे इस सुविधा का दुरपयोग करने पर आप के ऊपर कानूनी कार्यवाही हो सकती है)

उत्तर प्रदेश रेगुलर राशन कार्ड के लिए आवेदन कैसे करे

दोस्तों अगर आप उत्तर प्रदेश के निवासी है और गरीबी रेखा से निचे जीवन यापन करते है

या आप को राशन कार्ड की जरुरत है तो ऐसे में आप अपने नजदीकी जन सेवा केन्द्र / कोटेदार

के पास जाकर निर्धारित शुल्क का भुगतान कर एक नए राशन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है

यह भी पढ़े:UP Ration Card Apply Online Process 2020

उत्तर प्रदेश राशन कार्ड लिस्ट कैसे देखे

उत्तर प्रदेश राशन कार्ड लिस्ट देखेने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करे: https://nfsa.up.gov.in/Food/citizen/Default.aspx