इस पोस्ट में क्या है?
CSC Aadhaar Update Center Registration Process For CSC Vle
CSC Aadhaar Update Center / CSC UCl center Registration / Aadhaar Correction Center Online Registration For CSC Vle bank Bc आम जन मानस को अपने आधार कार्ड में संसोधन व सुधार के लिए हो रही समस्याओ को देखते हुए भारत सरकार द्वारा CSC Vle अर्थात CSC E Governance Services India Limited के द्वारा लोगो के Aadhaar Correction and Aadhaar Update का काम करने के लिए CSC SPV को अनुमति दे दी है! जिसके बाद प्रथम चरण में CSC vle के माध्यम से लगभग 20000 निशुल्क आधार अपडेट सेण्टर खोले जाने की घोषणा की गयी है, तो आज इस पोस्ट में हम आपको निशुल्क CSC Aadhaar center खोलने के विषय में पूरी जानकारी देंगे
प्रिय VLE CSC Aadhaar UCl, CSC Bank Bc, CSC registration सेवा पूरी तरह से निशुल्क है! यदि कोई VLE या कोई व्यक्ति इन सेवाओ के लिए पैसे की मांग करता है! तो कदापि न दे और उसका विडियो बना के CSC Team को प्रदान करे सम्बंधित व्यक्ति के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी!
New Requirement for CSC Aadhaar Update Center (CSC UCL) in 2024
As Per Management’s Decision Dated (21 Nov 2022) Every CSC VLE needs to do a Minimum of 100 Transactions Per Month in the Digital Seva Portal to Avail of any Project in CSC (Like- PMGDISHA, Banking, CSC Aadhaar UCL, etc).
2024 में आधार यू सी एल सेंटर अप्रूवल कैसे होगा?
*आवश्यक सूचना (URGENT)*
जनपद के सभी VLE भाइयो को सूचित किया जाता है कि UCL सेवा हेतु जनपद से नये VLE का चयन किया जाना है,इस हेतु आवेदन जनपद CSC टीम के माध्यम से मांगे गए है जिन्हें UCL केंद्र आवेदन हेतु निर्धारित मानक पूर्ण करने वाले VLE ही सम्पर्क करें।
चयन हेतु मानक–
- आवेदक के पास CSC से बैंक BC होना चाहिए, साथ ही BC पोर्टल से कम से कम 100 ट्रांजेक्शन/माह होना अनिवार्य है।
- VLE द्वारा डिजिटल सेवा पोर्टल से 100 से अधिक transaction प्रतिमाह किये जा रहे हो।(जिसमे लाइफ इन्सुरेंस व हेल्थ इंश्योरेंस सेवा में सक्रियता अनिवार्य है।)
- आधार सुपरवाइजर/आपरेटर की परीक्षा पास होना चाहिए।
उपरोक्त मानक पूर्ण करने वाले VLE जनपद टीम से सम्पर्क करके अपना आवेदन दिए गए प्रारूप में प्रस्तुत कर सकते हैं।
*CSC ID:*
*VLE Name:*
*Mobile No.*
*E-Mail*:
*Aadhar No.*:
*Aadhar supervisor/operator No.*
*Aadhar supervisor/operator exam passing date*:
*Date of birth:*
*Block Name*:
*CSC Centre Address:*
CSC Aadhaar Correction centre Kaise Khole/ CSC aadhaar update 2024 kaise kare
दोस्तों मौजूदा समय में मिली जानकारी के अनुसार अभी CSC के माध्यम से Aadhaar Correction Center खोलने के लिए CSC के साथ में Bank Mitra का काम कर रहे सभी CSC Vles के माध्यम से ही किया जायेगा, जिसके अनुसार अभी CSC के साथ में पूरे देश से लगभाग 20000 बैंक मित्र जुड़े हुए है, तो प्रथम चरण में सिर्फ इन्ही Vles को आधार सेण्टर खोलने की अनुमति दी जाएगी, तो यदि अगर आप CSC के साथ में Aadhaar Center खोलना चाहते है तो अभी उसके लिए आपका CSC bank Mitra होना बहुत जरुरी है, ऐसे में आप निचे दिए गए लिंक से CSC Bank Mitra बनाने का तरीका सीख सकते है
यह भी पढ़े: CSC Bank Mitra BC Registration process
How to Open CSC Aadhaar Enrollment Center
दोस्तों जैसा की आप सभी को पता है की हमारे देश में लगभग 120 करोड़ से भी ज्यादा Aadhaar Enrollment किया जा चुके है! और ऐसे बहुत कम लोग ही बचे है जिनके आधार कार्ड अभी तक नहीं बने हुए है! जिसके कारण CSC SPV द्वारा Vles के लिए Aadhaar Card Enrollment का काम शुरू नहीं किया जायेगा! हालाँकि District level पर स्थिति CSC District office में जहाँ District Manager बैठते है! हर जिले में वहां पर CSC के माध्यम से एक Aadhaar Enrollment Center खोला जायेगा!
अधिक जानकारी के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करे: CSC Aadhaar Enrollment Center Big Update
Aadhaar Demographic Update Service (UCL) / CSC UCL Installation Process
Dear Vles वर्तमान समय में CSC के माध्यम से केवल Aadhaar Demographic Update की Service Start की जा रही है! जिसके लिए https://eseva.csccloud.in/ucl पर उपलब्ध कर दिया जायेगा! अतः किसी भी व्यक्ति अथवा संस्था द्वारा इस सर्विस हेतु पैसे की मांग किये जाने या किसी फर्जी रजिस्ट्रेशन लिंक पर रजिस्ट्रेशन न करे !, इस सर्विस के लिए निचे लिखी आवश्यक Requirement को पूरा करना अनिवार्य है!
CSC Aadhaar Update Center Registration Process 2023 / CSC Aadhaar Correction Kaise Kare
आप सभी CSC Vles को सूचित किया जाता है की Aadhaar Demographic Details Update हेतु! CSC Aadhaar Update Center Registration का लिंक उपलब्ध कर दिया गया है! जिसका लिंक निचे उपलब्ध है! अतः आप सभी से अनुरोध है की कृपया आधार सेण्टर रजिस्ट्रेशन का दावा करने वाले सभी EMail, SMS व Phone से सावधान रहे! अधिक जानकारी के लिए अपने जिले के CSC District manager से संपर्क करे!
यह भी पढ़े: CSC District Manager Mobile Number
Vle Society Mobile App Download Link: Click Here
Aadhaar centre Registration Link: https://eseva.csccloud.in/ucl/
How to Check Sify Certificate Operator / Supervisor Credential Mapping Status
यदि आप एक CSC Vle है अथवा आपने CSC के साथ में आधार का काम करने के लिए अपना Sify Certificate Operator Supervisor Mapping के लिए दिया था! और आप जानना चाहते है की आपका Operator/ Supervisor Mapping CSC के साथ हुआ है या नहीं! तो इसके Exact जानकारी के लिए आप अपने State के CSC Aadhaar का काम देखने वाले सम्बंधित अधिकारी से संपर्क करे अन्यथा निचे दिए गए PDF File में अपना Status देखे!
Mandatory Requirements for CSC Aadhaar Center
दोस्तों CSC Uidai Aadhaar update Work को CSC में माध्यम से पुनः चालू करने के लिए CSC Uidai की तरफ से बहुत सी शर्ते लगायी गयी है! जिन्हें CSC Uidai Aadhaar Center खोलने के लिए पूरा करना अनिवार्य है! जो निम्न लिखित है! इन eligibiity criteria को फुलफिल करने के साथ साथ VLEs को CSC Digipay & CSC Digital Seva Portal पर ट्रांजेक्शन करना अनिवार्य है!
1. Vle Bank Bc Code & Name of issuing BC Code
प्रत्येक CSC Bank Mitra को अपने सम्बंधित बैंक जिससे भी वह बैंक मित्र बने है, उसका BC Code यानी Bank Mitra Code कोड व जारी करने वाले का नाम अर्थात बैंक मित्र सर्टिफिकेट प्रस्तुत करना होगा
यह भी पढ़े: CSC Bank Bc Registration Process
आवश्यक: CSC Bank Bc ID Card Download Process
2. Adhaar NSEIT Operator / Supervisor Certificate
CSC Aadhaar Correction यानी सी एस सी आधार संसोधन केन्द्र खोलने के लिए सभी CSC Vles को NSEIT Aadhaar Supervisor / Operator एग्जाम पास करना जरुरी है! Uidai Aadhaar Exam व Application process की जानकारी के लिए! निचे दिए लिंक पर क्लिक करे
यह भी पढ़े: CSC Adhaar operator / Supervisor Exam Process
3. Operator / Supervisor Police verification
उपरोक्त के साथ साथ CSC Aadhaar update and Correction खोलने के लिए आवेदन करने वाले सभी Vles को अपना Police Verification भी Submit करना होगा, जो की 3 महीने से ज्यादा पुराना नहीं होना चाहिए यदि आपने पहले से पुलिस वेरिफिकेशन करवा रखा है तो उसकी जारी दिनांक देख ले यदि आवश्यक हो तो अभी से पुनः अप्लाई अवश्य कर दे ताकि समय पे आपको भाग दौड़ न करना पड़े
यह भी पढ़े: Online Police Verification Process
4. Operator / Supervisor Aadhaar Card
सी एस सी आधार अपडेट सेण्टर खोलने के लिए सभी CSC Vle को अपना आधार कार्ड की Copy देनी होगी!
5. Seprate Laptop and Colour Multifunction printer for UCL
दोस्तों CSC Aadhaar Update Center खोलने के लिए आपको एक Seprate Laptop Minimum I3 Process अलग केवल आधार के काम के लिए रखना होगा! जिसपर आप कोई अन्य काम नहीं कर पाएंगे, इसके साथ की आपको एक Colour All in One या Multi function Printer रखना होगा!
6. Single Iris & Fingerprint Scan Device available
जैसा की हम आपको पहले ही बता चुके है की CSC Aadhaar Update Center के लिए आपको बहुत महेंगी Aadhaar Biomatric Mechine या Fingerprint Scanner खरीदने की आवश्यकता नहीं है! आप अभी अपने Common Service center पर अभी जो Single Aadhaar Fingerprint, अथवा Single Irish Scanner CSC digipay या अन्य Services में Use करते है उसी से काम चल जायेगा!
यह भी पढ़े: Free Iris Scanner For CSC Vle
7. Broadband Connection with static IP
CSC Aadhaar Update Center अथवा CSC Uidai Aadhaar Connection करने के लिए Mobile Hostpot से काम नहीं चलेगा! आपको CSC Wifi Chaupal / Bharat Net/ BSNL Broadband Connection लेना पड़ेगा!
Learn More About: CSC Wifi Chaupal / Bharat Net
8. Waiting Area space for sitting of 5 citizens
उपरोक्त के साथ आपको अपने CSC Aadhaar Center पर कम से कम 5 लोगो के बैठने का पर्याप्त इन्तेजाम करना पड़ेगा!
10 CCTV Camera
CSC Aadhar Center खोलने के लिए आपको अब अपने सेण्टर पर CCTV camera भी लगवाना पड़ेगा! बिना इसके कोई भी CSC Uidai Aadhaar नहीं खोले जायेंगे!
11. RAMP and Wheelchair for Divyang
यदि आपका CSC center जमीन से नहीं लगा हुआ है! तो ऐसे में आपको Ramp facility के साथ Wheelchair की व्यवस्था करनी पड़ेगी!
12. Token System / Mechine
CSC Aadhaar Update Center खोलने के लिए आप सभी Vles को अपने सेण्टर पर आने वाले लोगो को Token System के जरिये Tocken देना अनिवार्य होगा! इसके लिए आप एक Token Mechine या कोई अन्य Tocken System भी लगवा सकते है! टोकन सिस्टम का उद्देश्य सेण्टर पर लगने वाली भीड़ व बिना भेदभाव सभी का काम करने हेतु आवश्यक है! किन्तु बिना टोकन सिस्टम आप CSC Aadhaar Center नहीं खोल पाएंगे!
Toilet Facility
उपरोक्त के साथ सभी CSC Aadhaar Update center के लिए अपने Center पर CSC toilet facility देना होगा! यदि Toilet facility पहले से उपलब्ध है तो आपको परेशान होने की जरुरत नहीं है!
Aadhaar Update Center Registration Fee CSC/ सी एस सी आधार संसोधन सेण्टर खोलने में कितना पैसा लगेगा
दोस्तों इस पोस्ट के लिखे जाने तक सी एस सी आधार अपडेट सेण्टर खोलने के लिए कोई ऑनलाइन प्रक्रिया नहीं रखी गयी है! और न ही Vles को इसके लिए भुगतान करना होगा अतः आप सभी से अनुरोध है! की किसी भी व्यक्ति द्वारा आधार केंद्र खोलने के लिए पैसे की मांग किये जाने पर कोई भी Payment न करे! इस केन्द्र को खोलने के लिए समस्त जानकारी आपके सी एस सी डिस्ट्रिक्ट मेनेजर द्वारा सूचित की जाएगी!
CSC UCL Consent Form Download 2023
दोस्तों CSC Aaddhaar Ucl Update Client Registration के लिए आपको UCL Consent Form को भरकर सबमिट करना अनिवार्य है! अटैचमेंट में दिए कंसेंट फॉर्म को जल्द से जल्द भर कर हमें भेज दे ध्यान दे! कंसेंट फॉर्म दिए प्रारूप में ढंग भरा होना चाहिये यदि फॉर्म पूर्ण न पाये गया तो इस दशा में निरस्त कर दिया जायेगा! सभी पन्ने पर सुपरवाइजर का हस्ताक्षर अनिवार्य है! एव फोटो भी स्व हस्ताक्षरित होनी चाहिये (आधार कंसल्ट फॉर्म अपलोड link ईमेल के लास्ट में दिया है)
Download UCL Consent Form: Click Here
Sample CSC UCL Consent Form: Click Here
CSC Aadhaar center apply online Process 2023 / CSC Uidai portal
CSC Aadhaar center Application वर्तमान में केवल CSC Bank BC हेतु उपलब्ध है, आप CSC Digital Seva पोर्टल – https://eseva.csccloud.in/ucl/ पर चेक करते रहे! बहुत जल्द इसका रजिस्ट्रेशन लिंक डिजिटल सेवा पोर्टल पर उपलब्ध करवा दिया जायेगा!
Duplicate Aadhaar Operator Supervisor certificate Download / आधार ऑपरेटर सर्टिफिकेट खो गया तो क्या करे
दोस्तों अगर आप एक आधार ऑपरेटर या सुपरवाईजार है! और किसी कारन वश आपका आधार ऑपरेटर अथवा सुपरवाइजर सर्टिफिकेट खो गया है! तो आपको परेशां होने की जरुरत नहीं है आप , NSEIT Uidai Exam की Website पर जाकर अपना Operator / Supervisor Certificate Download कर सकते है!
CSC Nseit Uidai Website Link: https://uidai.nseitexams.com/UIDAI/LoginAction_input.action
Blacklisted and Inactive Operator कैसे Active होगा
दोस्तों जब भी किसी ऑपरेटर या सुपरवाइजर को Uidai Aadhaar Update की तरफ से Deactivate अथवा Inactive किया जाता है! तो उसके साथ एक समय सीमा निर्धारित कर दी जारी है! की Deactivate किये जाने की तिथि से 6 महीने -1 वर्ष 2 वर्ष जितने भी समय तक उस ऑपरेटर को ब्लाक किया जायेगा! वह उतने दिन तक आधार से जुडी सेवाओ में काम नहीं कर!
क्या दुबारा एग्जाम देने से Operator Map हो जायेगा?
जी नहीं, आप अपने सजा काटने के बाद यानी ब्लैक लिस्ट पीरियड ख़तम होने के बाद ही दुबरा किसी कंपनी के साथ काम कर सकते है!
csc aadhar card update / Digital seva Portal aadhaar update / Apna CSC Aadhaar update
दोस्तों मौजूदा जानकरी के अनुसार CSC Aadhaar Print Service की तरह CSC Vle को प्रत्येक आधार संसोधन के लिए अपने सी एस सी डिजिटल सेवा पोर्टल के माध्यम से सी एस सी वॉलेट के जरिये भुगतान करना होगा! और वहां से Payment Authorisation Code को Copy कर Uidai Aadhaar Update Client में भरना होगा!
csc aadhar update software / csc aadhar update registration
सी एस सी के माध्यम से आधार का संसोधन करने के लिए CSC VLE को Aadhaar Enrollment Client की तरह एक CSC Uidai Aadhaar Update Client Online Software प्रदान किया जायेगा! जिसमे आधार संसोधन के लिए Vles को संभवतः केवल Demographic Update की सुविधा की उपलब्ध होगी!
यह भी पढ़े: CSC Aadhaar Demographic Update Center Registration Link
csc aadhaar demographic update / CSC Aadhaar BioMatric Update
जिसका मतलब है आप CSC Aadhaar Update Center के माध्यम से केवल Aadhaar धारक के नाम , पिता के नाम, पति के नाम जन्म तिथि व पते का सुधार ही कर पाएंगे जबकि Aadhaar Biomatric Update यानी Photo, Fingerprint, Iries , आदि के बदल्वाव के लिए CSC Ditrict level Aadhaar Center या नजदीकी Aadhar Enrollment Center जाना होगा! Aadhaar Service Live होने के बाद CSC के माध्यम से निम्न लिखित संसोधन किये जा सकेंगे!
1. csc aadhar update mobile number / csc aadhaar Card mobile update / online aadhaar mobile update csc
aadhaar mobile update through csc सेवा के माध्यम से आप किसी भी नागरिक के आधार में मोबाइल नंबर के बदलवा या Aadhaar से Mobile Number Linking का काम करने में सक्षम होगे! जिससे ग्रामीण क्षेत्र के बहुत से लोगो को सुविधा मिलने के साथ उनके समय की काफी बहकात होगी! क्यूंकि मौजूदा समय में उन्हें अपने आधार कार्ड में Mobile Number Update करवाने के लिए! भी लम्बी लम्बी लाइन व सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटने पड रहे है!
2. aadhaar demographic update in csc
आधार डेमोग्राफ़िक अपडेट के भीतर CSC Vle के माध्यम से आधार धारक के लिखित विवरण जैसे – नाम, पिता/पति के नाम के साथ Date Of Birth Correction , व Address Correction आदि भी करने में सक्षम होंगे!
csc aadhar update form Download / csc digital seva aadhar update / aadhaar update through csc
सी एस सी के माध्यम से आधार कार्ड संसोधन करने के लिए आपको Udai Aadhaar Updation and Correction Form का ही उपयोग करना है! आप निचे दिए गए लिंक से इस फॉर्म को डाउनलोड कर ग्राहक से भरवा सकते हो! ताकि Correction के समय ज्यादा समय न लगे और आपके पास भी ग्राहक के द्वारा दिए गए विवरण की शिनाख्त रहे!
aadhaar update portal csc / aadhaar update online csc / aadhar card update in csc
आप सी एस से अधार से सम्बंधित सभी जानकारी के लिए अपने District Manager अथवा CSC uidai Official Portal http://cscuid.in/ का उपयोग कर सकते हो!
csc aadhaar print and update/ csc vle aadhaar update
दोस्तों CSC Aadhaar Print Service का उपयोग देश के सभी CSC Vle कर सकते है! इसके लिए आपका CSC Bank Bc होना अनिवार्य नहीं है! CSC Aadhaar Print की ज्यादा जानकारी के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे!
यह भी पढ़े: CSC Aadhaar print and Update
सी एस सी आधार सेण्टर डीजी पे वालो को कैसे मिलेगा?
दोस्तों अगर आप एक CSC Vle है और आपके पास बैंक BC नहीं है और आप CSC Digipay के माध्यम से लोगो के बैंक खाते से जमा निकासी का काम करते है! और सी एस सी आधार अपडेट सेण्टर खोलना चाहते है! तो आपको बता दे की अभी मौजूदा समय में CSC SPV द्वारा केवल CSC Bank Mitra को ही आधार सेण्टर खोलने की अनुमति मिली है!
सी एस सी आधार संसोशोधन सुविधा कब चालू होगी
मौजूदा समय तक मिली जानकारी के अनुसार सी एस सी आधार संसोधन सेण्टर जून 2023 तक खोल दिए जायेगा!
its a nice service,, thanks ,sir
no of peopel r in village who want aadhar card creation nd correction
Sir Aadhar Update aur Aadhaar Correction Ka kaam kya Aur CSC vle ko nhi mil sakta h Jo Bank BC nhi h
Jo Digipay Use kar rahe h aur digipay par kaam kar rahe h wo bhi to Bank se releted Kaam h fir ye Aadhaar ka Kaam Bank BC ko hi kyu Mil raha h digipay par kaam karne waale ko Kyun nhi mil.sakta h ?
dm kevel apno ko aadhar center deta h baki vle ko nhi
Do you have Static I’d Form format to apply for csc ucl
What is the last date sir
last date kab hai sir
last date conform hua apko
kya
ADHAR UC ME MERA REGISTRATION KR DIYA HAI PR BC CODE NHI BHARA HAI USKE JAGAH BRANCE CODE DIYA HAI KYA MERA FORM REJECT HO JAYEGA
ham log csc se aadhaar kit kharide he 75000 ka ek laptop30000 ka printer 15000 ka web cam aur v bahut kuch total 1lakh 40 hajaar ka satup jo ki pura barbaad ho gaya,aur ab diya jaa raha he bc code walo ko..ab is aadhaar kit toh barbad ho chuka he..fir v ucl ki aas thi but wo v bc code walo ko…csc ki jabardast decision..pehele kaam nikaal lo fir laat maar do.
sir mene adhar update ke liye adhar center ke liye aplly kiya thaa. mere pas bc (csp) point (center) bhi he aur kafi din ho gaye he aplly kiye hue but uske baare me koi jankari nahi mil rhi he .
Please Give the ucl download link
BANK BC CODE NOT GATTING THEN HOW CAN I FILL UP UCL BC CODE
Sir jiske pass BC code nahi h usake liye aadhar center nahi milega sir sir hamare pass CSC I’d h
Bc code k liye apply kga cac se bank mitra potral mein jakar bc k liye apply kar dga code mil jayega. .
Sir, mai bank mitra ka registration kiya hu but mai bc point ke liye apply krte time invalid agent id bta rha hai
Sar..mere pas pahilesehi SBI Ka bank BC hai
Mera BC point CSC se nahi hai,aur muze aadhar Ka kam karna hai,to muze kya karna padega, please help
crediantial ban gya static update ho gyi ab registered kaise hoga ab aage koi direction to do
Dear Sir sir mera ucl client version 93-1 open karne par error- SUSPECTING THAT DATABASE IS NOT COMPATIBLE WITH APPLICATION a raha hai contact no 9956847164
plz help me
sir adhaar ucl aplay kar diya mera hdfc bc id he but adhaar work akno karte parchhi na
all csc bank bc ban sakte hai
application kaha send karna he please help me
csc state office
SIR UCL Regstion ke liye Separet Laptop Kya hona cahiye plz reply me
yes you need seprate laptop for csc aadhaar ucl center
Sir mera ucl form rejected dikha raha hai ok Kaine par back home jata hai form nahi open hota hai sir koi solution go to bataye
edit karke update kar dijiye and nahi hota fir satate office visit kijiye
DEAR SIR ADHAR CORRECTION CENTER KHOLNE KE LIYE CSC KA HI BANK MITRA HONA ANIVARIYA HAI YA KISI BHI COMPANY KA BANK MITRA CHAL JAYEGA SIR JI
MAIN
SE STATE BANK OF INDIA KA BC HOON KYA MAIN APLY KAR SAKTA HUN
Sir form konsi id par send karna hai sir
Sir मुझे आधार पोर्टल चाहिए
apply online
Pealles ans me sir मुझे आधार पोर्टल चाहिए
apply online
Offline Aadhaar XML file and share code from the following link – https://resident.uidai.gov.in/offlineaadhaar , isi url se “BETA” download nahi ho rehi hai, main bahut bar try kar chuka hoon, plz inform another process, plz plz help me…..
ucl से आधार अपडेट में इतने दिन क्यों लग रहे हैं| २० दिन मैं भी मोबाईलनम्बर अपडेट नाहे हो रहा है|
SIR I AM BINSY A VLE FROM KERALA. I SUGGEST TO ALSO PUT INFORMATION ON YOUR WEBSITE IN ENGLISH LANGUAGE ALSO.
UCL cansalt form uplode kar ne ka link dalo