CSC Grameen E store Service Full Detail with Vle Comission, csc kirana store, csc vle kirana store, csc fruit store, csc vegitable store, csc gramin e store, CSC grameen e store, csc grameen e store yojana, csc vle grameen e store Distributor Registration, download grameen e store app csc,grameen e store, CSC, CSC grameen e store service ab apke ghar ta, CSC gramin e store service, csc vle gramin e store yojana, Gramin e-store, CSC Gramin e-store registration, CSC Gramin naukari registration, Gramin e-store app, CSC Grameen E-Store App Download

CSC Grameen E store Service

दोस्तों CSC Grameen E Store Service Vle and Distributor Registration – Amazon, Flipkart, BigBasket आदि जैसी ऑनलाइन Shopping Service है! जिसके भीतर लोगो को उनके घर से Mobile/Phone से आर्डर करने पर उनके खाने पिने और जरुरत से जुडी सभी वस्तुओ को उनके घर तक पहुचाया जायेगा! CSC Grameen Store Service की विशेषता यह है की इसकी पहुच देश के छोटे से छोटे गाँव व कसबे तक होगी! और गाँव देहात में भी बैठा कोई व्यक्ति शहरो की तरह खाने पिने से लगा के अपनी जरुरत का सब सामान CSC E Store App के माध्यम से ऑनलाइन आर्डर कर! Home Delivery Service का लाभ लेकर अपने समय व खर्चे में बचत कर सकता है!
csc grameen e store mobile app vle registration

CSC VLE रोहित जैन और रोहिणी जैन बांसा तारखेडा दमोह मध्यप्रदेश

Important Links

New CSC Center Registration: Click here

CSC Vle Society Whatsapp Group Join: Click Here

CSC Store मुफ्त फ्रीज ( Refridgerator) Apply: Click Here

UCL CSC UIDAI Aadhaar Center Apply: Click here

CSC Grameen E-store registration: Click here

CSC Grameen Estore Distributor Registration: Click Here

अधिक जानकारी के लिए निचे दिए विडियो को वाच करे या पढना जारी रखे

Requirement of CSC Grameen E Store

जैसा की आप सभी को पता है की आज कोरोना की वजह से लगभग पूरे विश्व संकट में है! और भारत में भी लगभग लम्बे Lockdown के बाद Unlock की प्रक्रिया चल रही है! जिसके कारण लोगो को अपने जरुरत के सामान की खरीददारी के आलावा किसी अन्य चीज की के लिए बहार जाने पर संक्रमण फैलने का खतरा है! 21 दिन की Lockdown की घोषणा होते ही, हर तरफ आफता तफरी और खाने पिने की ज्यादा से ज्यादा सामान ख़रीदने की होड़ लगभग पूरे देश में मच गयी! और इसके साथ ही सभी खाने पिने की वस्तुओ, फल , सब्जियों, व राशन की दुकानों पर उबलब्ध सामान लगभग दुगने रेट पर बिकने लगा! और लोग बढे हुए रेट पर चीजो को खरीदने को मजबूर थे क्यूंकि बाकि बाजार और आम मार्किट बंद है! लोगो को घर बैठे उचित रेट पर सामान पहुचाने के उद्देश्य से शुरू हुए CSC Grameen E store Startup! को अब लॉक डाउन के बाद भी बूढ़े और खासकर महिलाओ को संक्रमण का खतरा ज्यादा होने से! अब अपनी जरुरी सामान की खरीददारी के लिए बाहर जाने की जरुरत नहीं है!
CSC GRAMEEN STORE PORTAL

CSC Grameen E store Service Full Detail

दोस्तों CSC Grameen E store Service अपने आप में एक अनूठी सर्विस है क्योंकि पूरे विश्व में अभी तक ऐसा कोई Startup नहीं देखा गया है! दोस्तों जैसा की आप सभी को पता है की CSC SPV पूरे देश के गाँव कसबे और शहर में है! ऐसे में CSC Grameen Estore के जरिये अब CSC किसानो से सीधे फल – सब्जी, अनाज खरीदने के साथ अपने CSC Vle के Network माध्यम से लोगो को उनकी जरुरत के हिसाब से उचित दाम पर फलो , सब्जी और अन्य राशन व उद्पदो की होम डिलीवरी प्रदान करेगा!
csc grameen e store service vle

Benefits of CSC Grameen Store for Community

और लोगो की राशन आदि को खरीदने की लगने वाली भीड़ से वायरस के फैलने के खतरे को कम किया जा सके! ऐसे में CSC के माध्यम से पूरे देश के लिए फ़ोन पर राशन व सब्जी आदि के आर्डर लेने के लिए! CSC Grameen Store Portal की शुरुवात की गयी है! जिससे लगभग पूरे देश में बहुत कम समय में पूरे केश के कोने कोने में फैले VLE के माध्यम से सम्बंधित PIN CODE पर मौजूद VLE के द्वारा जरुरी सामान डिलीवर करने का! काम अगर शुरू किया जाये तो हम VLE को इन मुस्किल के दिनों में रोजगार देने के साथ पूरे देश की मदद कर पाएंगे!

Commission Structure in CSC Grameen Store Service

दोस्तों यह सर्विस टोटल सेल पर आधारित है अतः आप जितना ज्यादा आर्डर को पूरा करेंगे आपको उतना ज्यादा कमीशन मिलेगा!

csc grameen e store vle registration

How to Register Online For Grameen Estore Portal

दोस्तों CSC SPV इस पोर्टल और मोबाइल App को अधिकारिक रूप से लांच किया जा चूका है! सभी CSC Vle इस सर्विस का उपयोग करने के लिए उपलब्ध है अपने जिले के CSC District Manager से संपर्क कर! आज ही इस सेवा हेतु पंजीकरण कम्पलीट करे!

किन्तु यदि आप vle society सदस्य है तो आप निचे दिए गए लिंक से Vle Society को Login करके यह Testing App डाउनलोड कर सकते है! अभी शुरुवाती 10 हजार vles को Register करने हेतु CSC District Managers द्वारा Vles से उनका ब्यौरा माँगा गया है! अधिक जानकारी के लिए अपने सी एस सी डिस्ट्रिक्ट मेनेजर से संपर्क करे!

यह भी पढ़े: CSC District Manager Mobile Number

CSC Grameen Store Registration Process

Grameen Store App Signup Form: https://vle.cscestore.in/auth/sign-up

(इस फॉर्म में अपनी जानकारी भरने से पहले अपने जिले के डिस्ट्रिक्ट मेनेजर से संपर्क करे)

उपरोक्त लिंक पर वह सभी VLE इस फॉर्म को भरे जिनके पास किराना स्टोर की दुकान हो या खाने पिने राशन आदि का पर्याप्त स्टॉक हो और अपने क्षेत्र के 5 किलोमीटर की परिधि में सामान की डिलेवरी दे सकते है, तत्काल सभी VLE इस फॉर्म को भर दें

उपरोक्त फॉर्म में यदि आपके State/ District का नाम शो नहीं कर रहा है तो अपने डिस्ट्रिक्ट मेनेजर को कॉल करके अपने राज्य का CSC Grameen E Srore Registration Link प्राप्त करे

CSC vle Elegibility for CSC Grameen E Store

  • Active CSC Vle in CSC Ecosystem
  • vles के पास कोई किराने की दुकान
  • अपने सेण्टर से चारो तरफ 5 Km तक डिलीवरी करने में सक्षम

Documents for CSC Grameen E Store

  1. Bank Account
  2. CSC id
  3. bank Ifsc Code
  4. Gram panchayat name
  5. Google Map Location Link

CSC Grameen E Store App Download

सी एस सी ग्रामीण इ स्टोर मोबाइल अप्प गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है! अब आप गूगल प्लेस्टोर से जाकर CSC Grameen E Store App Download कर सकते है!

CSC CEO श्री Dinesh Tyagi जी द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार CSC Grameen Store app Ready हो चूका है! बस Testing और Vles की Mapping के बाद इसे आम जनता के लिए खोल दिया जायेगा,एक दो दिन के भीतर सभी vles को Playstore के माध्यम से Download हेतु उपलब्ध करवा दिया जायेगा!

कुछ चिन्हित vles को यह App दिया भी जा चूका है! जिसमे Vle society सदस्य भी शामिल है आपकी सुविधा के लिए हमने Vlesociety Login पर यह लिंक आपको दे दिया है! जिसे निचे दिए गए लिंक से आप डाउनलोड कर सकते है

मोबाइल अप्प डाउनलोड के लिए विजिट करे: CSC Grameen Store Mobile App Download Link

csc grameen e store mobile app download

CSC VLE को Estore के लिए सामान कहाँ से मिलेगा

दोस्तों आपको बताते चले की! लगभग 15 से भी ज्यादा कंपनियों जैसे Iffco, ITC, Godrej, Hindustan Uniliver, Samsung, Techno, patanjali, Rita Mechine आदि! तमाम कंपनियों के साथ में CSC ने पहले से ही करारकर रखा है! जिसके कारन अब यह Store शुरू होने की दशा में Vles को अपने Digital Seva Portal के माध्यम से इस Service को करने के लिए सभी सामान आर्डर कर सकते है!

CSC Vle Products Portal: https://52.221.162.191/cscecomm/multibrand

csc online order portal

CSC Grameen e store Distributor registration

सी एस सी एस पी वी ने CSC Gramin E store Vle Registration के साथ गाँव गाँव में स्थापित! CSC Vle Grameen E store तक उचित कीमत पर Branded Products पहुचाने के लिए! पोर्टल पर CSC grameen E store Distributor registration की सेवा चालू कर दी है! जिसके माध्यम से कोई भी CSC Vle जो CSC Grameen E store Distributor बनाने की Eligibility को पूरा करता है! अपने CSC State Team से संपर्क कर! CSC Grameen E store Distributor के लिए Registration कर सकता है!

VLE CAN OPEN THEIR OWN CSC GRAMEEN E STORE PORTAL

मिली जानकारी के अनुसार CSC के साथ काम करने के साथ साथ यदि VLE इच्छुक हो! तो वे अपने वेबसाइट पोर्टल/ Whatsapp के माध्यम से अपना CSC Grameen Store Open कर लोगो के आर्डर लेकर! उन्हें डेलिवर करने का काम शुरू कर सकते है! इसमें आपको पहले थोक दुकानदार या फसल उगाने वाले किसान! अथवा अपने जिले की vle society से मिल कर बेचे जाने वाले सामान का स्टॉक करना है! और फिर अपने पोर्टल का प्रचार कर आर्डर पूरे करने है

csc grameen e store portal

VLE WORK DURING LOCK DOWN

सरकार के साथ साथ हमारे VLE भाई और बहनों! (जिनको हमारे मन्त्री जी डिजिटल इंडिया के सिपाही /भारत को बदलने वाले के नाम से बुलाते है)! उन्होंने ने भी लोगो के बचाव की बहुत सी कोसिसे की है! जैसे चाहे लोगो को इस बीमारी से बचाव के उपायों के प्रति जागरूक करने! के लिए बाहन से गाँव के गली मुहल्लों में स्पीकर से बचाव और सरकार की तरफ से जारी सावधानियो की जानकारी देना हो! या बचाव के लिए कई VLE भाइयो ने अपने पैसो से लोगो को फ्री मास्क व साबुन बाटना हो! कई VLES ने निस्वार्थ भाव से यह सब काम किये है!

Mask Distribution Through CSC Vle

हमारी कई VLE बहनों ने तो मार्किट में मास्क की कालाबाजारी और बढती कीमतों को काबू करने! और लोगो से डर के कारण हो रही वसूली को रोकने के लिए घर पर ही मास्क बनाने के लिए मशीन लगा कर! लोगो को उचित मूल्य पर मास्क आदि उपलब्ध करवाए है!

यह भी पढ़े: CSC Vle Lockdown Pass
CSC GRAMEEN E STORE SERVICE FULL DETAIL

CSC Grameen store Work in Pan India

किन्तु कल माननीय प्रधान मन्त्री जी के 21 दिनों का Lock-Down घोषित होने के बाद! एक दम राशन औरसब्जियों की दुकानों पर लाइन लग गयी! और जो आलू दो घन्टे पहले तक 20-30 रूपये किलो के हिसाब से बिक रहा था ! देखते- देखते उसकी कीमत 50-60 रूपये किलो पहुच गयी! लगभग हर जगह राशन और तेल कीमतों के भाव भी बढ़ गए है! ज्यादा मुनाफा कमाने के चक्कर में लोग लोगो को राशन न होने की बात या महंगा बेचने की कोसिस में लगे है!
ऐसे में CSC की कोसिस है की हर ग्राम पंचायत में बैठे VLE के माध्यम से! लोगो को अनाज और फल सब्जी आदि उचित दामो पर पहुचाई जाए

Role of CSC Vle In CSC Grameen Store Service

ऐसे में जिले के सरकारी और डिजिटल सर्विसेज में भ्रस्टाचार को खत्म करने वाला vle अनाज और सब्जियों को लेकर हो रहे! इस भ्रस्टाचार को खत्म कर इस मुसीबत की घडी में मानवता की सेवा करने की इच्छा रखता है! चुकी प्रशासन की तरफ से खाने पिने की वस्तुओ की बिक्री और ट्रांसपोर्टेशन पे रोक टोक नहीं है! और इस सर्विस के भीतर CSC Vle को फसल व सब्जियों का उत्पादन करने वाले लोगो से बात चित करने व लोगो को आर्डर डिलीवर करने का काम दिया जायेगा!
csc grameen seva portal

JALNA SOCIETY, MAHARASHTRA

Some Vles Started Their Own Grameen store Portal

जिले के कई VLE  Lock Down में भी लोकल पुलिस/ SP/ वा जिलाधिकारी से अनुमति लेकर! लोगो को डोर टू डोर राशन और सब्जी दूध आदि पहुचाने का काम करने के इच्छुक है! ताकि इस कालाबाजारी को रोकते हुए लोगो तक सही कीमत पर राशन व जरुरी चीजो की डिलीवरी की जा सके! कुछ Vles ने लॉक डाउन के दौरान अपने अपने जिले में इस सर्विस का सफल परिक्षण भी कर लिया है!
csc grameen estore registration link

Share It With All

दोस्तों यदि आपको ऊपर दी गयी जानकारी पसन्द आई तो सभी दोस्तों के Whatsapp तक पहुचकर! हमारी मेहनत को सफल बनाये, और VLE भाइयो की मदद में अपना योगदान निभाए , Thank You…