CSC UCL Registration Online

  1. सबसे पहले Aadhaar UCL Registration की वेबसाइट पर जाये
  2. Digital Seva Connect से लॉगिन करे
  3. CSC ID and Password दर्ज करे
  4. आधार UCL रजिस्ट्रेशन पेज में माँगी गई जानकारी भरे
  5. रजिस्ट्रेशन फॉर्म को सबमिट करे
  6. और सीएससी ऑफिस से संपर्क किए जाने का वेट करे!

यह भी पढ़े: https://vlesociety.com/csc-aadhaar-update-center/

CSC UCL क्या है?

आम जन मानस को अपने आधार कार्ड में संसोधन व सुधार के लिए हो रही समस्याओ को देखते हुए UIDAI द्वारा CSC E Governance Services India Limited CSC Vle के द्वारा लोगो के Aadhaar Correction and Aadhaar Update का काम करने के लिए CSC VLE को सीएससी UCL की सेवा दी गई है!

जिसके माध्यम से CSC Bank BC वाले VLE को CSC Aadhaar Update Service के माध्यम से लोगो को

  • आधार में मोबाइल नंबर लिंक करने
  • ईमेल आईडी अपडेट करने में
  • एड्रेस अपडेट करने

आदि की सेवा दे सकते है!

Eligibility for CSC Aadhaar UCL in 2024

Increase your Digital Seva Portal Transaction, more than 60 transactions in a month

CSC Aadhaar Update Center Registration Process 2024

आप सभी CSC Vles को सूचित किया जाता है की  Aadhaar Demographic Details Update हेतु! CSC Aadhaar Update Center Registration का लिंक उपलब्ध कर दिया गया है! जिसका लिंक निचे उपलब्ध है! अतः आप सभी से अनुरोध है की कृपया आधार सेण्टर रजिस्ट्रेशन का दावा करने वाले सभी EMail, SMS व Phone से सावधान रहे! अधिक जानकारी के लिए अपने जिले के CSC District manager से संपर्क करे!

यह भी पढ़े: CSC District Manager Mobile Number

Vle Society Mobile App Download Link: Click Here

Aadhaar centre Registration Link: https://eseva.csccloud.in/ucl/

Mandatory Requirements for CSC Aadhaar Center

दोस्तों CSC Uidai Aadhaar update Work को CSC में माध्यम से पुनः चालू करने के लिए CSC Uidai की तरफ से बहुत सी शर्ते लगायी गयी है! जिन्हें CSC Uidai Aadhaar Center खोलने के लिए पूरा करना अनिवार्य है! जो निम्न लिखित है! इन eligibiity criteria को फुलफिल करने के साथ साथ VLEs को CSC Digipay & CSC Digital Seva Portal पर ट्रांजेक्शन करना अनिवार्य है!

1. Vle Bank Bc Code & Name of issuing BC Code

प्रत्येक CSC Bank Mitra को अपने सम्बंधित बैंक जिससे भी वह बैंक मित्र बने है, उसका BC Code यानी Bank Mitra Code कोड  व जारी करने वाले का नाम अर्थात बैंक मित्र सर्टिफिकेट प्रस्तुत करना होगा

यह भी पढ़े: CSC Bank Bc Registration Process

आवश्यक: CSC Bank Bc ID Card Download Process

2. Adhaar NSEIT Operator / Supervisor Certificate

CSC Aadhaar Correction यानी सी एस सी आधार संसोधन केन्द्र खोलने के लिए सभी CSC Vles को NSEIT Aadhaar Supervisor / Operator एग्जाम पास करना जरुरी है! Uidai Aadhaar Exam व Application process की जानकारी के लिए! निचे दिए लिंक पर क्लिक करे

यह भी पढ़े: CSC Adhaar operator / Supervisor Exam Process

3. Operator / Supervisor Police verification

उपरोक्त के साथ साथ CSC Aadhaar update and Correction खोलने के लिए आवेदन करने वाले सभी Vles को अपना Police Verification भी Submit करना होगा, जो की 3 महीने से ज्यादा पुराना नहीं होना चाहिए यदि आपने पहले से पुलिस वेरिफिकेशन करवा रखा है तो उसकी जारी दिनांक देख ले यदि आवश्यक हो तो अभी से पुनः अप्लाई अवश्य कर दे ताकि समय पे आपको भाग दौड़ न करना पड़े

यह भी पढ़े: Online Police Verification Process

4. Operator / Supervisor Aadhaar Card

सी एस सी आधार अपडेट सेण्टर खोलने के लिए सभी CSC Vle को अपना आधार कार्ड की Copy देनी होगी!

5. Seprate Laptop and Colour Multifunction printer for UCL

दोस्तों CSC Aadhaar Update Center खोलने के लिए आपको एक Seprate Laptop Minimum I3 Process अलग केवल आधार के काम के लिए रखना होगा! जिसपर आप कोई अन्य काम नहीं कर पाएंगे, इसके साथ की आपको एक Colour All in One या Multi function Printer रखना होगा!

6. Single Iris & Fingerprint Scan Device available

जैसा की हम आपको पहले ही बता चुके है की CSC Aadhaar Update Center के लिए आपको बहुत महेंगी Aadhaar Biomatric Mechine या Fingerprint Scanner खरीदने की आवश्यकता नहीं है! आप अभी अपने Common Service center पर अभी जो Single Aadhaar Fingerprint, अथवा Single Irish Scanner CSC digipay या अन्य Services में Use करते है उसी से काम चल जायेगा!

यह भी पढ़े: Free Iris Scanner For CSC Vle

7. Broadband Connection with static IP

CSC Aadhaar Update Center अथवा CSC Uidai Aadhaar Connection करने के लिए Mobile Hostpot से काम नहीं चलेगा! आपको CSC Wifi Chaupal / Bharat Net/ BSNL Broadband Connection लेना पड़ेगा!

Learn More About: CSC Wifi Chaupal / Bharat Net

8. Waiting Area space for sitting of 5 citizens

उपरोक्त के साथ आपको अपने CSC Aadhaar Center पर कम से कम 5 लोगो के बैठने का पर्याप्त इन्तेजाम करना पड़ेगा!

10 CCTV Camera

CSC Aadhar Center खोलने के लिए आपको अब अपने सेण्टर पर CCTV camera भी लगवाना पड़ेगा! बिना इसके कोई भी CSC Uidai Aadhaar नहीं खोले जायेंगे!

11. RAMP and Wheelchair for Divyang

यदि आपका CSC center जमीन से नहीं लगा हुआ है! तो ऐसे में आपको Ramp facility के साथ Wheelchair की व्यवस्था करनी पड़ेगी!

12. Token System / Mechine

CSC Aadhaar Update Center खोलने के लिए आप सभी Vles को अपने सेण्टर पर आने वाले लोगो को Token System के जरिये Tocken देना अनिवार्य होगा! इसके लिए आप एक Token Mechine या कोई अन्य Tocken System भी लगवा सकते है! टोकन सिस्टम का उद्देश्य सेण्टर पर लगने वाली भीड़ व बिना भेदभाव सभी का काम करने हेतु आवश्यक है! किन्तु बिना टोकन सिस्टम आप CSC Aadhaar Center नहीं खोल पाएंगे!

Toilet Facility

उपरोक्त के साथ सभी CSC Aadhaar Update center के लिए अपने Center पर CSC toilet facility देना होगा! यदि Toilet facility पहले से उपलब्ध है तो आपको परेशान होने की जरुरत नहीं है!

CSC UCL Consent Form Download 2023

दोस्तों CSC Aaddhaar Ucl Update Client Registration के लिए आपको UCL Consent Form को भरकर सबमिट करना अनिवार्य है! अटैचमेंट में दिए कंसेंट फॉर्म को जल्द से जल्द भर कर हमें भेज दे ध्यान दे! कंसेंट फॉर्म दिए प्रारूप में ढंग भरा होना चाहिये यदि फॉर्म पूर्ण न पाये गया तो इस दशा में निरस्त कर दिया जायेगा! सभी पन्ने पर सुपरवाइजर का हस्ताक्षर अनिवार्य है! एव फोटो भी स्व हस्ताक्षरित होनी चाहिये (आधार कंसल्ट फॉर्म अपलोड link ईमेल के लास्ट में दिया है)

csc aadhaar ucl consent form download 2020

Download the UCL Consent Form: Click Here

Sample CSC UCL Consent Form: Click Here