इस पोस्ट में क्या है?
Labour Card Renewal Kaise Kare CSC | How to Renew labour card online
दोस्तों अगर आपने अपना या अपने परिवार में किसी का लेबर कार्ड बनवा रखा है! और Labour Card बनवाने के बाद से आपने उसके बाद से कोई इसमें Labour Card Renewal नहीं करवाया है! या उसकी अंशदान फीस जमा नहीं की है! तो आप सभी को बता दें कि आप सभी को अपने लेबर कार्ड के माध्यम से सरकारी फायदा उठाने के लिए लाभ पाने के लिए समय-समय पर साल में एक बार उसका रिन्यूअल करवाना होता है!
Labour Card में yearly अपना अंशदान जमा करना होता है! तो अगर आपने अपने लेबर कार्ड का अनुदान या रिनुअल अभी तक नहीं करवाया है! तो आप जो है अपने नजदीकी सीएससी सेंटर पर या नीचे बताए के तरीके से ऑनलाइन के माध्यम से अपने लेबर कार्ड का श्रमिक कार्ड का ऑनलाइन रिनुअल कर सकते हैं!
watch Video For Full Process
Online labour card renewal kaise karen
ऑनलाइन अपने लेबर कार्ड का रिनुअल करने के लिए आपको सबसे पहले उत्तर प्रदेश के श्रमिक कल्याण विभाग की वेबसाइट पर जाना होता है! और नीचे बताए गए तरीके को फॉलो करके अपना लेबर कार्ड आसानी से आप ऑनलाइन घर बैठे रिनुअल कर सकते हैं
- Visit of All Visit: https://upbocw.in/
- Under Shramik “Labour” Section
- Click On Renewal & Status
- Enter Labour Shramik Registration Number
- Click On Search
- After Details Search Click on Renewal
- Make Changes in Bank Details (if Required)
- Now Make Payment of Renewal fee Anshdaan
- Your Labour Card Renewal Has Been Complited Successfully
Labour Card Renewal Process through CSC (CSC se Labour Card Renewal Kaise Kare)
CSC के माध्यम से उत्तर प्रदेश लेबर कार्ड रिनुअल करने के लिए नीचे वताए गए प्रॉसेस को फ़ालों करे!
- Visit CSC Shramik Labour Registration Portal- https://www.uplmis.in/Secure/Login/frm_Login.aspx
- Now Clik On CSC Login
- After Login Clik on “श्रमिक नवीनीकरण”
- Enter Shramik Labour Registration Number & Search
- Verify Details Shown in Labour Card Search
- Select Renewal Period
- Upload Self Declaration Certificate
- Click on Make Payment
- Make Payment Using CSC Wallet
- Now your Labour Card Renewal Has Been Completed
Note: You Can Check Your Labour Card renewal Status from Citizend Portal.
Useful Link
Labour Card Registration |
---|
Labour Card Download |
Self Declaration Praman Patra Download |
Niyojak Praman Patra Download |
CSC के माध्यम से लॉगिन करके और वहां पर जाने के बाद आपको श्रमिक रिन्यूअल का ऑप्शन दिख जाएगा! उस पर क्लिक कर लेना है और यहां पर जाकर आपको लेबर रजिस्ट्रेशन नंबर डालना है अगर आपको नंबर नहीं पता है तो आप ऊपर बताएंगे तरीके से फाइंड कर सकते हैं नंबर डालने के बाद आपको सर्च पर क्लिक करना है उस पर क्लिक करते ही आपको वहां पर डिटेल हो जाएंगे कि अब आपको ड्यूरेशंस लेना है कि कितने साल के लिए रिन्यूअल करना है करने के बाद आपको शपथ पत्र अपलोड कर देना है पत्र अपलोड करने के बाद आपको इसका पेमेंट है वह आपको सीसी वैलिड के माध्यम से करना है इसका पेमेंट करने के बाद लेबर कार्ड रिन्यूअल का प्रोसेस कंप्लीट हो जाएगा अगर आप चेक करना चाहते हो कि आपका रिनुअल हो गया है नहीं हुआ है तो आप उत्तर प्रदेश श्रमिक की वेबसाइट पर सिटीजन लॉगइन के माध्यम से अपना स्टेटस चेक कर सकते हो और साथ ही अपना जो है लेबर कार्ड डाउनलोड कर सकते हो
labour card renewal kaise kare ,labour card renewal up, labour card renewal, labour card renewal rajasthan, labour card kaise banaye, shramik card renewal kaise kare up, labour card renewal delhi, labour card renewal online, labour card online apply, labour card renewal full process 2021, labour card renewal kaise karen, labour card renewal bihar,labour card, sarmik card renewal kaise kare up, majdur card renewal online ,labour card renewal kaise kare up
Up Shramik Majdoori Bhatta 500 Per Month Apply Online Up Govt to Send 500 Per Month to Registered Shramik
दोस्तों असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले लोगों का एक डेटाबेस बनाने के उद्देश्य से उनकी जानकारी सरकारी पोर्टल पर लाने के उद्देश्य से सरकार ने Shramik पोर्टल पर श्रमिक पोर्टल का शुरुआत की है! जिस पोर्टल पर अपना खुद का छोटा-मोटा व्यापार करने वाले रेड्डीपट्टी ठेला खोमचा या मजदूर के रुप में मिस्त्री के रूप में काम करने वाले जितने भी लोग हैं जिनको कोई बड़ी कंपनी में नौकरी या फिर सरकारी नौकरी नहीं करते हैं! उनका पंजीकरण किया जाना है और इन पंजीकृत श्रमिकों के लिए एक बहुत बड़ी गुड न्यूज़ है एक अच्छी खबर है दोस्तों क्योंकि सरकार ने इन पंजीकृत श्रमिकों को हर माह ₹500 भत्ता देना और होली से पहले यानी कि दिसंबर से मार्च के बीच में ₹2000 एक ₹1000 की किस्तों में देने का घोषणा की है!
500 rupaye ki sahayata rashi kise milega | e shramik bhatta| berojgari bhatta form online apply | Shramik berojgari bhatta form online apply 2022 | how to apply for labour card online | up majdoor yojana apply online | e shram card kise milega 500 | up majdoor bhatta yojana
तो दोस्तों ऐसे में अगर आपने आपके परिवार में किसी ने श्रम कार्ड बनवा रखा है! तो आप सभी के लिए यह एक अच्छी ख़बर हो सकती है और साथियों अगर आपने अभी तक की शर्म के लिए या फिर श्रमिक के रूप में अपने आपको स्टेटमेंट के पोर्टल पर पंजीकृत नहीं किया है! तो आप अपने नजदीकी सीएससी सेंटर पर या नीचे बताए गए तरीके से ऑनलाइन के माध्यम से एक श्रमिक के रूप में अपने आप कर सकते हैं और सरकार द्वारा दिए जा रहे बेनिफिट्स का लाभ उठा सकते हैं !
PM Kisan लाभार्थी को नहीं मिलेगा 500 रुपए मज़दूरी भत्ता
Type Of Shramik Card
श्रम कार्ड धारकों को मिलेंगे 500 रुपए महीना
दोस्तों अगर आप एक उत्तर प्रदेश से असंगठित क्षेत्र के कामगारों हैं या मजदूर हैं! या फिर अपना छोटा-मोटा व्यवसाय करते हैं! तो ऐसे में दोस्तों आप सभी के लिए बहुत बड़ी खबर है बहुत अच्छी खबर है! क्योंकि दोस्तों राज्य सरकार की तरफ से जो भी पंजीकृत श्रमिक हैं! उनको हर महीने ₹500 मजदूरी भत्ता देने की घोषणा की गई है !
कैसे मिलेगा मज़दूरी भत्ता का लाभ : Watch Video
Up labour Shram Card CSC से कैसे बनाये
Check Up Shram Card Majdoori Bhatta Status 2022 Online
- First of All Visit – https://upbocw.in/english/labourbhatta
- Enter Your Aadhaar Number
- Click on Search
- Enable Pop-up Block (unblock pop-up Block)
- Your Shramik Card Certificate / Labour Card Certificate Will Be Displayed
Note: If the website show No Records Found then Apply for Up Labour Card Online or Apply for Up Labour Card from Nearest CSC Vle Center
For More Details Watch Given Video
Eligibility Criteria for Up e shramik Bhatta
- आवेदक उत्तर प्रदेश के श्रम विभाग के साथ पंजीकृत होना चाहिए !
- श्रमिक उत्तर प्रदेश राज्य का मूल निवासी होना चाहिए!
- आवेदक की मासिक आय 15000 रुपए से काम होनी चाहिए!
Documents Required for Up Shramik Majdoori Bhatta 2022
- Aadhaar Card
- Bank passbook
- Shramik Niyojak Certificate
- Mobile Number
Shram Card Holder May Get 2000 Before March 2022
Up Shram Card Registration, Labour Card Registration 2022
दोस्तों यदि आप उत्तर प्रदेश में रहते है और आप up में रहकर Up Shram Card बनवाना चाहते है या Up Shram Card Registration 2021 करवाना चाहते है तो यह अब बहुत ही सरल हो गया है क्यूंकि Uttar Pradesh सरकार ने Labour Card Registration 2020 के लिए Online Application लेना Start कर दिया है
अब आप बिना कही भाग दौड़ घर बैठे श्रमिक कार्ड रजिस्ट्रेशन या Up Shram Card Registration 2021 के लिए Online Apply कर सकते है! अगर आप कही मजदूरी / लेबर का काम करते है!तो आप अपने घर बैठे अपना Labour Card / Shramik Card/ मजदूरी कार्ड बनवा सकते है!
How to Apply For Up Labour Shram Card Online
Up Shram Card Download / Labour Card Download Process
दोस्तों यदि आप एक श्रमिक है और अपना श्रमिक कार्ड अथवा लेबर कार्ड डाउनलोड करना चाहते है! तो निचे दिए गए विडियो में बताये तरीके को अपनाकर बड़ी आसानी से अपना Up Shramik Card अथवा Labour Card Download कर सकते है!
Up Shramik Card/ Labour Card की आवश्यकता
दोस्तों यदि आपके मन में भी यह सवाल है की आप Up Shram Card Registration/ Labour Card Registration 2021 क्यों करवाए! या यूपी लेबर कार्ड क्यों बनवाए तो हम आपको
यहाँ Up Shramik Card Registration करवाने से मिलने वाले बहुत से फायदों के बारे में बताने वाला हूँ!क्यूंकि दोस्तों up में मजदूरों और लेबरो के लिए यदि कोई योजना लायी जाती है!
तो उसका लाभ लेने के लिए श्रमको और लेबरो को इसके लिए Online Registration करवाना जरुरी होता है!
कोरोना के चलते मजदूरों को मिलेंगे 1000 रूपये Up Shram Card Registration
दोस्तो जैसा की आप सभी को ज्ञात होगा की अभी हाल में ही कोरोना वायरस के चलते up में लगभग सभी जगह ऑफिस और काम LockDown और लोगो को घर से बहार न निकलने के लिए बोला जा रहा है! और ऐसे में दिहाड़ी मजदूर जिनके जीवन यापन का मजदूरी ही एक साधन है! उनके लिए सरकार ने 1000 रूपये का अनुदान RTGS के मध्यम से सीधे उनके खाते में देने का वादा किया है! यदि Up Shram Card में आपका Registration होता है तो आप सरकार की तरफ से दिए जा रहे 1000/- रूपये पाने के हकदार होंगे! इसके आलावा आप उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से श्रमिको के लिए समय समय पर चलायी जाने वाली योजनाओ का लाभ उठा सकते है!
इस योजना की अधिक जानकारी के लिए निचे दिए विडियो को को वाच करे या लिंक पर क्लिक करे
यह भी पढ़े: Up Dihadi Majdoor Yojana
Up shramik card ke labh in Hindi (श्रमिको के लिए लाभकारी योजनाये)
Up Govt द्वारा प्रदेश में श्रमिको और लेबरो के समुचित विकास व उनके हितो की सुरक्षा के लिए बहुत सी योजनाये चलायी जाती है, जिनमे से कुछ प्रमुख निम्नलिखित है! जिनमे आवेदन कर आप
भी भविष्य में Up Shramik Card ke labh उठा सकते है!
- मातृत्व और शिशु एवं बालिका मदद योजना
- पुत्री विवाह अनुदान योजना/ Kanya Vivah Yojana
- चिक्तिसा सुविधा लाभ / Hospital Facility Scheme
- मेधावी छात्र योजना / Merit Student Scheme
- सन्त रविदास शिक्षा सहाय योजना
- निर्माण कामगार आवास सहायता योजना
- कौशल विकास एवं तकनिकी उन्नयन व प्रमाणन योजना
- सौर उर्जा उपकरण सहायता योजना
shramik card ke fayde in Hindi (अन्य योजनाये)
- महात्मा गांधी पेंशन योजना
- कामगार गंभीर बीमारी योजना
- निर्माण कामगार अन्त्येस्थी सहायता योजना
- निर्माण कामगार मृत्यु, विकलांग सहायता अवं अक्षमता पेंशन योजना
- राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना
- पंडित दीन दयाल उपाध्याय चेतना योजना
- सौचालय सहायता योजना
up labour Shram card registration eligibility (योयता)
- आवेदक उत्तर प्रदेश का निवासी होना चाहिए
- आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए
- किसी सरकारी अथवा निजी क्षेत्र के निर्माण कार्य में श्रमिक का कार्य करता हो
up labour Shram card registration documents (आवश्यक दस्तावेज)
- Aadhaar Card/ आधार कार्ड
- Bank Passbook / बैंक पासबुक
- Niyojak Certificate / नियोजक प्रमाण पत्र
- Passport Size Photo/ पासपोर्ट साइज़ फोटो
- Mobile Number/ मोबाइल नंबर
- Email id / ईमेल आईडी
Up Shramic labour card Niyojak Certificate
Up Labour Niyojak Certificate – लेबर से काम करवाने वाले संस्था/ व्यक्ति द्वारा जारी किये जाना वाला
एक प्रमाणपत्र है, यदि आप up Shram Card/ labour card के लिए Registration करवाना चाहते है
तो आपको आपके काम करवाने वाले यानी नियोजक से एक सर्टिफिकेट लेना होगा जिसपर उनका नाम
पता, और मोबाइल नंबर के साथ अपने वहां कितने दिनों काम किया है लिखा होगा
How to Download Up labour card Niyojak Certificate
यदि आप अपने नियोजक से हस्ताक्षर करवाने के लिए प्रमाणपत्र पाना चाहते है! तो, निचे दिए दिए लिंक से Up Labour Card Niyojan Certificate Download करे
labour card Kaise banaye / Up Shram Card Registration
दोस्तों यदि आप Up Shramik Card/ Labour Card बनवाना चाहते है तो आप इसके लिए Online / offline आवेदन कर सकते है, अधिक जानकारी के लिए निचे दिए विडियो को वाच करे
How to Fill Up Labour card Registration form Online
up labour card fees (आवेदन शुल्क)
Up Shramik Registration/ Labour Card बनवाने के लिए आपको अपने Mobile या ATM Card, Credit, Debit card, Net Banking से 40 रूपये का भुगतान करना होता है!
Up Shram Card Registration process 2021
दोस्तों यदि आप Up Shramik Card या Labour Card के लिए आवेदन कर दो तरह से आवेदन कर सकते है!
- Online apply for up labour card shram card Registration
- offline application
Up Shram labour Card Apply Online Registration process 2021
- सर्व प्रथम पर http://upbocw.in/ जाए
- दिए गए श्रमिक वाले विकल्प पर जाकर श्रमिक पंजीयन वाले लिंक पर क्लिक करे
- दिए गए स्थान पर अपना Aadhaar Number and District, Mobile No भरे
- और प्रमाणित करे पर क्लिक कर मोबाइल पर आये OTP को validate कर Submit करे
- इतना करने पर आपका एक Login id and Password बन जायेगा
- अब Go to Login पर क्लिक करे और अपने Id and Password के साथ Login करे
- श्रमिक पंजीयन पर जाकर श्रमिक फॉर्म पर क्लिक करे
- मांगी गयी जानकारी को दर्ज करे
- फिर सभी आवश्यक दस्तावेजो को अपलोड करे और Form को Final Submit करे
नोट: यदि आपको ऊपर बताये गए तरीके से फॉर्म Online करने में कोई परेशानी आ रही है! तो आप यहाँ दिए गए विडियो के माध्यम से Up Shram card registration के Online application
की पूरी जानकारी अच्छे से समझ सकते है!
How to fill up labour card offline form 2021
दोस्तों यदि आप Up labour Card offline Form Submission यानी Up Shram card Offline आवेदन labour card form fill up करने के प्रक्रिया को जानना चाहते है! या आवेदन करना चाहते है तो दिए गए आवेदन फॉर्म labour card application form को डाउनलोड कर नजदीकी श्रम कल्याण विभाग के कार्यालय में संपर्क करे!
CSC labour Majdoor Shramik Card Registration process
Labour card renewal कैसे करे
दोस्तों यदि आपके Up Shramik Card/ Labour Card की समय अवधि सपम्त हो गयी है! तो आप श्रम विभाग की वेबसाइट पर श्रमिक टैब पर जाकर labour card renewal के लिए आवेदन कर सकते है! अथवा अपने नजदीकी CSC Center पर जाकर इसके लिए आवेदन कर सकते है!
यह भी पढ़े: UP Shramik / labour card Renewal process
labour card ke fayde /up labour registration benefits
Up Labour Registartion के कुछ विशेष लाभ निम्न लिखित है
Manrega Workers Labour Registration
18-60 वर्ष के सभी व्यक्ति जिन्होंने पिछले 12 महीनो में 90 दिन Manrega में कम से कम 50 दिन कम किया है वे इस के लिए रजिस्ट्रेशन करवा सकते है!
मजदूर की मृत्यु होने पर परिवार के सदस्यों अथवा आश्रितों को 5 लाख रूपये की आर्थिक मदद दी जाएगी स्थायी रूप से अपांग होने पर 3 लाख प्राप्त करने के लिए पचास रूपये वर्ष जमा करना होगा!
मृत्यु एवं अन्योस्थी सहायता के रूप में 15 हजार तथा एक लाभ रूपये य्तात्कल सहायता दी जाएगी!
1. मातृत्व, शिशु एवं बालिका मदद योजना
UP भवन एवं अन्य संन्निर्मान कर्मकार कल्याण बोर्ड के तहत Registerd लाभार्थीयो अथवा पंजीकृत श्रमिको के नवजात बच्चो को उनके जन्म की तारीख से आगे दो वर्षो तक पूर्ण पौष्टिक
आहार मुहैया कराये जाने की व्यवस्था है!
मातृत्व योजना हेतु पात्रता
- सभी registerd श्रमिक व कामकर मजदूर
- अधिकतम दो बच्चो तक मान्य
- महिला और पुरुष दोनों (आवेदक)
मातृत्व योजना के लाभ
- लड़का होने पर वर्ष में एक मुस्त 10,000 रूपये
- व लड़की होने पर 12,000 के हिसाब से
- केवल दो वर्षो तक ही देय
2 पुत्री विवाह योजना
सभी पंजीकृत महिला अथवा पुरुष श्रमिको का कम से कम 3 वर्ष तक नियमित सदस्य होना अनिवार्य है! एवं नियमित अंशदान जमा होना आवश्यक है!
पुत्री योजना के लाभ
इस योजना के भीतर सभी पंजीकृत श्रमिको के समस्त योग्यताओ को पूर्ति की स्थिति में उनकी पुत्री के विब्वः हेतु 51,000 रूपये की धनराशी ब्बोअर्द द्वारा आर्थिक सहायता के
रूप में प्रदान की हाती है! तथा अंतरजातीय (दुसरे राज्य में) विहाह की स्थिति मे यह राशी 55,000 रूपये तक प्रदान की जाती है! सामूहिक विहाह की स्थिति में कमसे कम 11 जोड़ो के साथ साथ एक स्थान पर आयिजित होने की स्थिति में 5000/- प्रति जोड़े की दर से आयोजन में होने वाले व्यय का भुगतान बोर्ड द्वारा किया जायेगा!
मेधावी छात्र योजना
इस योजना के तहत पंजीकृत मजदूर के पुत्र एवं पुत्री को कक्षा 5 से 7- चार हजार व कक्षा 8 में 5 हजार , कक्षा 9 व दस में 5 हजार , 11-12 में 8 हजार रूपये , स्नातक से ऊपर एवं इंजनियरिंग एवं डाक्टरी की की पढाई हेतु 11 हजार से 22 हजार रूपये तक दिए जाते है
सौर उर्जा सहायता योजना
इस योजना के भीतर सोलर लाइट एवं कम बिजली खपत वाले एल ई डी बल्ब दिए जाते है! कार्यस्थल पर आने जाने के लिए साइकिल दिया जाता है!
अक्षमता पेंशन योजना
इस योजना के भीतर एक हजार रूपये हर महीने पेंशन के रूप में दी जाएगी अवं गंभीर बीमारी सहायता योजना के भीतर श्रमिक स्वय या उसके परिवार के सदस्य के इलाज के लिए व्यय धन की पूर्ती की जाएगी!
पुत्री विवाह योजना / कन्या विवाह योजना
पजीकृत श्रमिको के सभी पुत्रियों के विवाह के लिए 40 हजार रूपये के हिसाब से भुगतान किया जायेगा!
कौशल विकास और उन्नयन योजना
इस योजना के भीतर पंजीकृत मजदूर, उसकी पत्नी, पुत्र/पुत्री एवं को प्रशिक्षण लेखन में सहायता व इस अवधि में किये काम के लिए Salary भी दी जाएगी!
Share With All
दोस्तों अगर आपको ऊपर दी गयी जानकारी अच्छी लगी तो कृपया इस पोस्ट को ज्यादा लोगो तक पंहुचा कर! हमारी मेहनत को सफल करे, व देश हित में अपना योगदान करे!
Leave A Comment