इस पोस्ट में क्या है?
CSC Digital village digigaon scheme
CSC Digital Village digigaon Scheme Vle Registration: सरकार की विभिन्न योजनाओ में CSC के बेहतर प्रदर्शन और सरकार की तमाम योजनाओ! को जन जन तक पहुचाने में सी एस सी ने बहुत बड़ा योगदान दिया है! जिसको ध्यान में रखते हुए (Ministry of Electronics and Technology, Govt of India)! सरकार ने CSC Digital village digigaon scheme लांच की है! जिसके भीतर प्रत्येक ब्लाक से कुछ सिलेक्टेड ग्राम पंचायतो को चयनित कर उनमे सरकार की तरफ से वहां पर सी एस सी की सभी! सुविधाओं जैसे कौशल विकास, डिजिटल लिटरेसी , स्वास्थ, उत्पादन, वितरण, लीगल अवं बैंकिंग सुविधाओं ! को प्रत्येक ग्राम पंचायत तक पहुचाने के लिए vle को सरकार की तरफ से 3 Laptop अवं! 1 Printer दिया जाता है और इसके आलावा सी एस सी के लगभग सभी सुविधाए उपलब्ध कराये जाते है
CSC Digital Village Banner Poster Download
दोस्तों अगर आपके CSC Center का चयन CSC Digital Gram Yojana के भीतर हो गया है! तो आप निचे दिए लिंक से CSC Digital Gram Banner Poster Download कर Print करवा सकते है!
Download CSC Digital Village Banner Poster Now
How to apply CSC Digital village digigaon scheme
यदि आप एक एक्टिव सी एस सी वी एल यी है और आप अपने ग्राम पंचायत को डिजिटल विलेज अथवा! डिगी गावं स्कीम में शामिल करवाना चाहते है तो आप को अपने जिले के डिस्ट्रिक्ट मेनेजर या DISTRICT VLE SOCIETY कार्यालय में जाकर इस योजना हेतु जानकारी करनी होगी! कुछ जगह पर जानकारी आपको आपके जिले के CSC District Manager के द्वारा भी प्राप्त हो सकती है जहाँ आपको आवश्यक Eligibilitys को पूरा करने पर आपका नाम डिजिटल विलेज योजना में जोड़ने हेतु भिजवा सकते है
यह भी पढ़े: CSC Aadhaar Update center
Eligibility For Digital Village Scheme
csc Digigoan या Digital Village योजना में नाम शामिल करवाने के लिए कोई स्पेसिफिक Elegibility शर्ते नहीं है! किन्तु इस योजना में प्रत्येक ब्लाक से 15 ग्राम पंचायतो का चयन होना है! जिसमे प्रथम वरीयता सिर्फ उन vle को मिलेगा जो
- Digital Seva पोर्टल पर सक्रीय vle है
- आवेदित ग्राम पंचायत में न्यूनतम 500 वर्ग फ़ीट का केन्द्र।
- संचालन हेतु आवश्यक उपकरण,3 लैपटॉप/डेस्कटाप,प्रिंटर,निर्बाध इंटरनेट कनेक्टिवटी।
- और सी एस सी की निचे लिखी सभी अनिवार्य सर्विसेज में काम करते है
- पी एम् जी दिशा और एजुकेशन प्रोजेक्ट्स में काम करने वाले
- एवं जिला वी एल ई सोसाइटी के सदस्यता रखते है, सोसाइटी द्वारा निर्धारित मानको के हिसाब से काम करते है
- यह शर्ते प्रत्येक जिले के लिए अलग अलग हो सकती है इसलिए इसकी स्पस्ट जानकारी हेतु अपने
- जिला वी एल ई सोसाइटी कार्यालय या CSC डिस्ट्रिक्ट मेनेजर से सपर्क करे
जल्द ही सभी आवेदित केंद्रों का स्थलीय निरीक्षण जनपद सीएससी टीम द्वारा करके केंद्र के डिजिटल विलेज में चयन की आख्या उच्च स्तर पर प्रेषित कर दी जाएगी।
CSC Vle आवश्यक अनिवार्य सेवा सूचि
CSC Digital Village Registration Process 2021?
- First Of All Visit http://www.digital-village.in/
- Search Your Village Name in Village List
- if Your Village and VLE Name is Not Available
- Contact Your CSC Dm or District Vle Society
- For New Digital Village Registration in 2021
- 1 Lack Digital Village Registration Started in a lots of District
CSC Digital Gram (Digital Village) Selection and Data Capture Process
Digital Village Scheme के भीतर Selection के लिए डाटा CSC District Manager द्वारा Collect किया जाना Start कर दिया गया है, यह योजना पूरे देश में लागू होगी! यदि अभी आपको आपके जिले के डिस्ट्रिक्ट मेनेजर से अभी तक इसकी जानकारी नहीं मिली है! तो आप अपने डिस्ट्रिक्ट मेनेजर से इसकी जानकारी करते रहे! आने वाले कुछ महीनो के भीतर इस योजना के लिए vle Selection प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी!
First Ministry Selected Digital Village Inagurated in Hasan ganj Unnau
कैसे पता करे आपका VILLAGE SELECT हुआ है या नहीं?
दोस्तों यदि आप जानना चाहते है की आपका ग्राम पंचायत सरकार के Digital Village Scheme में है! या नहीं तो आप निचे दिए गए लिंक पर जाकर अपनी ग्राम पंचायत की जानकारी कर सकते है! CSC DIGITAL VILLAGE LIST: http://www.digital-village.in/ और अगर इस लिस्ट में आपका नाम नहीं है! तो आपका नाम 2018 की 700 Digital Village चयन सूचि में नहीं है! किन्तु आप 2021 में 1 lack District Village Selection Process के लिए अपने CSC Dm/ Society के पास Apply कर सकते है!
यदि आपका नाम लिस्ट में है तो क्या करे
यदि ऊपर दिए गए लिंक पर आपकी ग्राम पंचायत का नाम दिखाई पड रहा है तो आपको सी एस सी की तरफ
से कोई ईमेल या SMS जरुर आया होगा जिसमे आपको CSC STATE ऑफिस पहुच कर 3 laptop व Printer
ले जाने के लिए बोला गया होगा यदि आपको ऐसा कोई मेल नहीं मिला है तो आप अपने District Manager या
स्टेट ऑफिस में बात कर सकते है
CSC DISTRICT MANAGER NUMBER:-http://bankmitra.csccloud.in/dm_detail.php
CSC HDFC Digi Goan Digital Village Scheme
दोस्तों यदि Ministry की तरफ से आपका नाम CSC Digital Village के लिए Select नहीं हो पाता है! तो आपको बिलकुल भी परेशान होने की जरुरत नहीं है! है आप CSC HDFC Bank Digi Goan Scheme के तहत अपने गाँव को CSC Digital Village बनाने के लिए Apply कर सकते है! किन्तु इसके लिए आपको CSC District Manager से बात करने के बाद! Led Manufacturing Unit के लिए Payment करना होता है! जो लगभग 40 हजार के आस पास होता है! जिसके माध्यम से आप अपने सेण्टर पर New Led Bulb बनाने के का काम भी स्टार्ट कर सकते है!
[…] यह भी पढ़े: Learn How To Apply For CSC Digital Village […]
Sir muje. Digital village ka work Lena he
Sir mujhe Village digital ka I’d lena hai
Sar mujhe mujhe Digitel Village ka worke chahie
jo officer digigaov dekhta ho mobile no provide karaye or email id
csc sintar hami lina hai kiya kari
CSC ID 632345330011 , GMAIL ID ssuddin.ctc@gmail.com I want to register digital village can you help me how to register